जलकल्याण के प्रयासों को मजबूत करता है समाजहित में काम करने वालों का सम्मान : दिनेश गुप्ता
फ़ेस ग्रुप ने दिनेश कुमार गुप्ता को फ़ेस नेशनल हेल्थ अवॉर्ड समारोह हेतु आमंत्रित किया
जे० पी० गुप्ता
दिल्ली, 4 दिसंबर। राजधानी में 13 दिसंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित होने वाले फ़ेस नेशनल हेल्थ अवॉर्ड और ‘स्वास्थ्य जागरूकता—बेहतर कल की ओर’ कार्यक्रम की तैयारियाँ तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। इसी क्रम में फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी ने ट्रैफ़िक ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता (आईपीएस) से मुलाक़ात कर उन्हें समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
इस प्रतिनिधिमंडल में फ़ेस ग्रुप की ओर से शबाना अज़ीम, करण मेहरा, ललित गर्ग और मोहित गर्ग शामिल रहे। बैठक के दौरान समारोह के उद्देश्य, उसके सामाजिक महत्व तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ० मुश्ताक़ अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मियों और स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा देने वाले संस्थानों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
आमंत्रण स्वीकार करते हुए दिनेश कुमार गुप्ता ने फ़ेस ग्रुप की पहल की सराहना की और कहा कि समाजहित में काम कर रहे लोगों को सम्मानित करना सेवा भावना को बढ़ाता है तथा जनकल्याण के प्रयासों को मजबूत करता है।
फ़ेस ग्रुप पिछले तीन दशकों से शिक्षा, संस्कृति और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है और विभिन्न सामाजिक अभियानों के माध्यम से समाज में जागरूकता तथा सकारात्मक सोच का वातावरण निर्मित करता रहा है। 13 दिसंबर को होने वाला यह राष्ट्रीय समारोह देशभर से आए प्रेरक व्यक्तित्वों के सम्मान का महत्वपूर्ण मंच बनने जा रहा है।
.jpeg)
.jpeg)


Comments
Post a Comment