मौ० रफी की याद में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त पार्षदों का हुआ सम्मान
फेस ग्रुप ने किया ‘आजा तेरी याद आई’ म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली। फेस ग्रुप द्वारा मशहूर गायक तरन्नुम-ए-शहंशाह मौ० रफी के जन्मदिवस के मौके पर ‘‘आजा तेरी याद आई’’ शीर्षक के तहत एक गीतों भरी शाम निर्माण विहार स्थित ट्रीपल एस स्टूडियों में सजाई गई। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इास कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान मंसूरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे इसके अलावा दरगाह हज़रत निजामुदद्दीन औलिया के चीफ इंचार्ज सैय्यद काशिफ निज़ामी, बी०एस०एफ० के डिप्टी सुपरीटेंडेंट आर० सी० चंद्रा, हाशमी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ० हकीम अयाज हाशमी, डोलफिन फुटवियर के सी०एम०ड़ी० फरहत अली, सोनम वेकर्स के सी० एम० डी० हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, एडवोकेट मौ0 इकराम, सियासी तकदीर के ग्रुप एडीटर मुस्तकीम खान, न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया के चीफ़ एडिटर मारूफ रज़ा, मशहूर शायर दानिश अय्यूबी, मशहूर एंकर संतोष टंडन, जर्नलिज्म टूडे ग्रुप के एडीटर जावेद रहमानी, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, राजबाला सिंह आदि को विशिष्ठ अतिथि के सम्मान से नवाजा गया।
इस रंगारंग कार्यक्रम में नव नियुक्त पार्षद प्रीति गुप्ता (घोंडा 231), नाजिया खातून (ब्रिजपुरी 245), राजू सचदेवा (जगतपुरी 209), हाजी समीर अहमद मंसूरी (शास्त्री पार्क), ज्योति सुभाष लाला (विश्वास नगर 207), रचना धर्मवीर सेठी (आई०पी०एक्सटेंशन 205) को इनकी शानदार जीत के लिए विशेष सम्मान दिया गया तथा इस मौके पर समाज को नि:स्वार्थ समर्पित कुछ विशेष लोगों को फ़ेस पीस एण्ड यूनिटी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। इस शाम को यादगार बनाने के लिए सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर एवं गायक इंद्रपाल, सोनू चंदेल, समर खान, कंचन चौधरी, दिलशाद अंसारी, ललित, अंजु निशाद, जूली सिंह, योगेश मलिक, बी० आर० चौहान, समीर अंसारी, रेनू शर्मा एडवोकेट आदि गायकों ने एक से बढ़कर गीत पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मंच का संचालन दिलशाद अंसारी व उज़मा अंसारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने चेयरमैन जाकिर खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि यूं तो सभी गायक अपनी जगह खास अहमियत रखते हैं लेकिन मौ० रफी साहब जैसा गायक पूरी दुनिया में कोई दूसरा पैदा नही हो सका। उन्होंने कहा रफी साहब की जितनी आवाज दिलकश थी उससे भी ज्यादा वह एक दिलकश इंसान थे, उन्होंने लगभग सभी मज़हबों के लिए धार्मिक गीतों को भी अपने स्वर से सजाया।श्री आर० सी० चंद्रा ने कहा कि मौ० रफी जी को जो वरदान ईश्वर ने दिया, निःसंदेह वह टैलेंट किसी अन्य गायक के पास नही है, उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौर में करीब 26000 गीतों को अपनी आवाज दी तथा हिन्दी के अलावा अन्य कई भाषाओं में भी गीत गाए। उन्होंने कहा कि मौ० रफी जी की लोकप्रियता का आलम यह था कि उस वक्त के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी ने उन्हें अपने निवास पर खाने पर बुलाया और गांधी जी के लिए एक देश भक्ति गीत गाने का आग्रह किया।
डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि हम जो समय-समय पर अवॉर्ड कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं उनके पीछे मुख्य उद्देश्य यही होता है कि समाज व देश के लिए निःस्वार्थ समर्पित लोगों का मनोबल बढ़ सके ताकि वह और अधिक रूचि के साथ आगे बढ़ सकें और देश में समाज सुधिारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सके।फेस ग्रुप की महाप्रबंधक नेहा शर्मा व प्रबंधक डॉ० बिलाल अंसारी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में जहां हमने समाज सुधारकों को सम्मानित किया वहीं उभरते हुए कलाकारों को भी मंच उपलब्ध कराया। इन्होंने कहा फेस ग्रुप पिछले 23 वर्षों से कलाकारों को भी प्रमोट करने का कार्य कर रहा है।
इस मौके पर जुगल किशोर, मेहंदी हसन मंसूरी, नियाज अहमद मंसूरी पप्पू, अजीत सिंह गुड्डू, अरविंद वत्स, रंजना गुप्ता, मौ0 रामिश, धर्मेन्द्र शर्मा, दानिश सिद्दीकी, रूबि न्यूर्टन, मुस्तफा गुड्डू, शिवानी तिवारी आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment