Posts

Showing posts from December, 2023

सिक्का ग्रुप के चेयरमेन गुरिन्दर सिंह सिक्का के नेतृत्व में लगाया गया दूध का लंगर

Image
      पूर्वी दिल्ली 26 दिसंबर। सिक्का ग्रुप के चेयरमैन सरदार गुरिन्दर सिंह सिक्का और प्रीत विहार की संगत की तरफ़ से गर्म दूध का लंगर प्रीत विहार ए ब्लॉक मार्केट में लगाया गया, जिसका संचालन सरदार अमनजीत सिंह, वाईस प्रेसिडेंट- गुरुद्वारा प्रीत विहार द्वारा किया गया। इस प्रोग्राम में सिक्खों के दसवें गुरु “गुरु गोविंद सिंघ जी” की माता जी “माँ गूजरी जी”, गुरु साहब के 4 सहेबज़ादों और सिक्ख शहीदों को याद किया गया। इस इतिहास से जुड़े “मोतीराम मेहरा जी” और “टोडर मल जैन जी” की गुरु साहिब के प्रति आस्था और उनकी सेवा को नमन और आदर करते हुए गर्म दूध का वितरण किया गया। जिसमें प्रीत विहार की संगत ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सेवा की। इस मौक़े पर फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी द्वारा सरदार जी.एस.सिक्का, अमनजीत सिंह व अन्य का सरोपा पहना कर स्वागत भी किया गया।

फेडरेशन ऑफ़ पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने कागज़ के उपयोग पर दिया विशेष बल

Image
एफपीटीए का दिल्ली में संपन्न हुआ 3 दिवसीय  62 वा राष्ट्रीय अधिवेशन  नई दिल्ली। देश के पेपर (कागज) व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन ऑफ पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया (एफपीटीए) का पूर्वी  दिल्ली स्थित दा लीला एम्बिएंस कन्वेंशन होटल  में 3 दिन तक चलने वाले 62 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के शुरू होने से एक दिन पहले फेडरेशन के नेताओं द्वारा नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि राष्ट्र के निर्माण में कागज के व्यापारियों का क्या योगदान है । देश की राजधानी में हो रहे फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी कर रही पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन ( पीएमए) दिल्ली द्वारा बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में एफपीटीए के अध्यक्ष असीम बोर्डिया, महामंत्री भवेश गाला, एफपीटीए के नॉमिनेटिड अध्यक्ष दिलीप बिंदल, पीएमए दिल्ली के अध्यक्ष रमेश गर्ग, महामंत्री अजय गुप्ता, अधिवेशन की रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन विनय जैन, अधिवेशन के प्रेस एण्ड पब्लिसिटी कन्वीनर राजीव शर्मा मौजूद रहे।          इस अवसर पर एफपीटीए के वर्तमान अध्यक्ष असीम बोर्डिया ने बताया कि फेडरेशन बड़े पैमाने पर कागज के उपय

गाँधीवादी विचारधारा में ही है देश व समुदाय का हित : ताहिर सिद्दीक़ी

Image
सम्मान पाकर होती है कार्य क्षमता में वृद्धि : पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सागर  फ़ेस ग्रुप ने किया महात्मा गांधी एक्सिलेंस अवॉर्ड का आयोजन       नई दिल्ली। फ़ेस ग्रुप के बैनर तले महात्मा गांधी एक्सिलेंस अवार्ड 2023 का आयोजन होटल ली एलिगेंट में किया गया। सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर सिद्दीक़ी की अध्यक्षता में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिंह सागर आई पी एस मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा विधायक सुरेश कुमार बग्गा, तिहाड़ जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डी एस मौर्या, हरियाणा स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन हाजी औरंगजैब, पूर्व विधायक नसीब सिंह, विश्व प्रसिद्ध वोल्टेज स्टेबलाइजर कंपनी सर्वोकाँन सिस्टम के सी एम डी हाजी कमरूद्दीन सिद्दीक़ी, फ़ॉर्मर ए सी पी नियमपाल सिंह, आँल इंडिया सैफ़ी कौंसिल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मौ० उमर सैफ़ी, प्रमुख समाज सेवी व बिज़नस आईकाँन चौधरी मोहम्मद जान, कांग्रेस नेता अलीम अंसारी, महावीर इंटरनेशनल के डायरेक्टर अजय शर्मा, कैपिटल प्रॉपर्टी के डायरेक्टर साजिद अहमद, सीनियर टी वी जर्नालिस्ट् मारूफ़ रज़

कुरान आलमें इंसानियत के लिए सर चश्मा हिदायत है : मास्टर जाहिद हुसैन

Image
    इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर दिल्ली में  इकरा हम दो नाथ  एकेडमी के जेरे एहतमाम पांचवा अजी मुस्शान मुसाबका कुरान का आयोजन किया गया जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर  कारियो ने शिरकत की ! जिसमें कारी मोहम्मद सिद्दीक, फलाही गुजरात, कारी मोहम्मद अली खान, हैदराबाद ,  कारी मोहम्मद वासिफ दारुल उलूम देवबंद , कारी आफताब आलम साहब देवबंद , कारी अब्दुल अजीज गुजरात, कारी इकरार देवबंद , जज की हैसियत से शामिल रहे और बहुत से मशहूर कारियो  ने इसमें हिस्सा लिया ! जज हजरत ने अपनी पैनी नजर के साथ तीन नाम का इंतखाब किए और इनमें बंगाल से ताल्लुक रखने वाले कारी असहाबुल हक ने पहली पोजीशन हासिल की और इनको अकैडमी की जानिब से हज बैतुल्लाह के ईनाम से सरफराज किया गया और दूसरी पोजीशन पर रहने वाले कारी शब्बीर अहमद साहब आसामी जिनको अकादमी की तरफ से उमरा के ईनाम से नवाजा गया, तीसरी पोजीशन कारी मो.नदीम राजस्थानी जिनको नकद 31 हजार रुपए से नवाजा गया।     तथा चौथी पोजीशन पर आने वाले कारी साहब को 5100 और पांचवी पोजीशन पर रहने वाले कारी साहब को 4100 और छठी पोजीशन पर आने वाले कारी साहब को 3100 रूपये और इसके अलावा 15  कारियों को

कलाकारों के बीच भी होती हें राजनीति : वाजिद अली

Image
हुमा खान म्यूजिकल ग्रुप ने मुहैया कराया उभरते हुए गायकों को मंच      पूर्वी दिल्ली। हुमा खान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ट्रीपल एस- स्टूडियों शकरपुर में किया गया। ग्रुप की डायरेक्टर हुमा खान के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर सिंगर, एक्टर, डायरेक्टर वाजिद अली ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की। इसके अलावा जी-पी- लुमस, सर्वोस्टेप पॉवर के डायरेक्टर मौहम्मद आलम, फेस ग्रुप के मैनेजर एवं फिल्म डायरेक्टर डॉ० बिलाल अंसारी, समाज सेवी हाजी शाहनवाज, मौ0 इरशाद, राजा भार्गव व फहीम अंसारी, आदि विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।       इस मौके पर वाजिद अली ने अपनी कर्णप्रिय आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और अन्य गायकों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि इस दिलकश प्रोग्राम में नए पुराने सभी तरह के सिंगर्स को सुनने का मौका मिला। एक विशेष प्रकार का अनुभव यहां आज मुझे प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा हुमा जी जो उभरते हुए गायकों को मंच प्रदान कर रही हैं वह बेहद सराहनीय कार्य है, हमारे देश में कलाकारों की कमी नही है लेकिन वर्तमान परिवेश में कला के क्षेत्र में भी राजनी

बिरादरी की तरक़्क़ी के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा पर करना होगा फ़ोकस : एडवोकेट फ़िरोज़ अंसारी

Image
मोमिन कॉन्फ़्रेंस ने देवबंद में किया रोगियों का मुफ़्त इलाज हमें राजनीति व प्रशासन में अपनी भागीदारी को बढ़ाना होगा : हाजी इमरान अंसारी      उत्तर प्रदेश देवबन्द । ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेन्स की देवबन्द नगर कमेटी की तरफ से मौहल्ला बडजियाउलहक में हाजी जमालुददीन अन्सारी के मकान पर एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया । इस मेडिकल कैम्प का उद्घाटन हिन्द नर्सिम होम सापला रोड देवबन्द के डायरेक्टर समाज सेवी खालिद हसन अन्सारी व ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेन्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अन्सारी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट में संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौक़े पर हाजी मौ० यासीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ख़ास मेहमान की हैसियत से मौजूद कांफ्रेंस के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट हाजी मै० इमरान अंसारी, नेशनल  नेशनल सेक्रेटरी जनरल अब्दुल रशीद आंसारी, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हसन आरिफ़ अंसारी, राष्ट्रीय ख़ज़ांची मुजीब खालिक अंसारी, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मौ० गुलफाम अंसारी, दिल्ली स्टेट के जनरल सेकेट्री डॉ० मुश्ताक़ अंसारी व ज़िला अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी आदि ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त

भारतजीत सिंह गुलाटी व नवनीत सिंह गुलाटी मानव जागरूकता विकास समिति के संरक्षक मनोनीत

Image
कांग्रेस नेता सरदार अबजीत सिंह गुलाटी जी को याद किया  नई दिल्ली 2 दिसम्बर। मानव जागरूकता विकास समिति द्वारा प्रीत विहार गुरूद्वारे में आयोजित एकता का संदेश सेमिनार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मानव जागरूकता विकास समिति के संरक्षक स्वर्गीय अबजीत सिंह गुलाटी को श्रद्धांजलि भी दी गई। गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस सेमिनार में सभी धर्मों के विद्वानों ने गुरू नानक देव जी की जीवन शैली पर प्रकाश डाला। सिक्का ग्रुप के फाउंडर गुरिंदर सिंह सिक्का की अध्यक्षता व समिति के अध्यक्ष डॉ० मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस सेमिनार में कांग्रेस नेता चौधरी मतीन अहमद, पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी, सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के नेशनल प्रेजीडेंट ताहिर सिद्दीकी, भाजपा नेता अनिल गोयल, प्रवीना शर्मा, निगम पार्षद राजू सचदेवा आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।       इस अवसर पर स्वर्गीय सरदार अबजीत सिंह गुलाटी के पुत्र भारत जीत सिंह गुलाटी व नवनीत सिंह गुलाटी को समिति का संरक्षक भी मनोनीत किया गया। दोनों भाईयों को फूलों से स्वागत व सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित भी किया ग

गुरु नानक देव का पूरा जीवन आपसी एकता और समाज सुधार में व्यतीत हुआ : जितेंद्र सिंह शंटी

Image
सभी धर्म इंसानियत और आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं : चौधरी मतीन अहमद  एकता का संदेश सेमिनार में सभी धर्म के विद्वानों ने की शिरक़त नई दिल्ली 2 दिसंबर। मानव जागरूकता विकास समिति के तत्वाधान में गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के मौक़े पर एकता का संदेश शीर्षक के तहत एक सेमिनार का आयोजन प्रीत विहार ए ब्लॉक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के भगत कबीर हॉल में किया गया। सिक्का ग्रुप के फ़ाउंडर गुरविंदर सिंह सिक्का की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, पूर्व  विधायक चौधरी मतीन अहमद, भाजपा नेता डॉ० अनिल गोयल, निगम पार्षद राजू सचदेवा, भाजपा नेता प्रवीणा शर्मा, गगनदीप कौर, समिति के नवनियुक्त पेट्रन भारत जीत सिंह गुलाटी, नवनीत सिंह गुलाटी व अमरीक सिंह कथूरिया आदि गणमान्य व्यक्तियों ने ख़ास मेहमान की हैसियत से शिरकत की। समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी की देखरेख में आपसी सौहार्द के मद्देनज़र आयोजित इस सेमिनार में कथावाचक ज्ञानी अशोक सिंह, सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के नैशनल प्रेसिडेंट ताहिर सिद्दिकी, दिल्ली स्टेट हज कमेटी के सदस्य डॉक्टर सैय्यद शादाब हु