कुरान आलमें इंसानियत के लिए सर चश्मा हिदायत है : मास्टर जाहिद हुसैन
इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर दिल्ली में इकरा हम दो नाथ एकेडमी के जेरे एहतमाम पांचवा अजी मुस्शान मुसाबका कुरान का आयोजन किया गया जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कारियो ने शिरकत की ! जिसमें कारी मोहम्मद सिद्दीक, फलाही गुजरात, कारी मोहम्मद अली खान, हैदराबाद , कारी मोहम्मद वासिफ दारुल उलूम देवबंद , कारी आफताब आलम साहब देवबंद , कारी अब्दुल अजीज गुजरात, कारी इकरार देवबंद , जज की हैसियत से शामिल रहे और बहुत से मशहूर कारियो ने इसमें हिस्सा लिया ! जज हजरत ने अपनी पैनी नजर के साथ तीन नाम का इंतखाब किए और इनमें बंगाल से ताल्लुक रखने वाले कारी असहाबुल हक ने पहली पोजीशन हासिल की और इनको अकैडमी की जानिब से हज बैतुल्लाह के ईनाम से सरफराज किया गया और दूसरी पोजीशन पर रहने वाले कारी शब्बीर अहमद साहब आसामी जिनको अकादमी की तरफ से उमरा के ईनाम से नवाजा गया, तीसरी पोजीशन कारी मो.नदीम राजस्थानी जिनको नकद 31 हजार रुपए से नवाजा गया।
तथा चौथी पोजीशन पर आने वाले कारी साहब को 5100 और पांचवी पोजीशन पर रहने वाले कारी साहब को 4100 और छठी पोजीशन पर आने वाले कारी साहब को 3100 रूपये और इसके अलावा 15 कारियों को तीन तीन हजार रुपए के नकद इनाम से नवाजा गया! बाकी तमाम को उस्ताद के साथ शील्ड और दीगर इनामात से नवाजा गया, प्रोग्राम में हौसला अफजाई करने वाले बहुत से मेहमानों की भीड़ कार्यक्रम में मौजूद रही जिसमें सियासी, समाजी व मजहबी शख्सियत शामिल रहीं। खास तौर से डॉक्टर सैयद फारूक, डॉक्टर हकीम अयाजउद्दीन हाशमी, मौलाना मुस्लिम कासमी , मौलाना अब्दुल्लाह कमर देवबंद, मौलाना मशहुदु दूर रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने कुरान के मौजू पर खीताब फरमाया और उनकी तकरीर को लोगों ने काफी पसंद किया, मौलाना मोहम्मद आरिफ कासमी, मौलाना इंतजार, मौलाना सलीम, मुस्तफा कुरैशी, एवम सियासी लोगों की एक बड़ी तादाद मौजूद रही, खासतौर से डॉक्टर शफीकुर रहमान वर्क मेंबर पार्लियामेंट, कुंवर दानिश अली मेंबर पार्लियामेंट ,दिल्ली के काबिना वजीर इमरान हुसैन, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट रहे साबिर अली, रईस खान पठान, सिराजुद्दीन कुरैशी, एसएम खान ,मोहम्मद खालिद काज़ी ,असद मियां, मौलाना शहजाद अनवर कश्मीरी, कारी यासीन( ईरान), मौहम्मद साद (हज कमेटी), प्रोग्राम के कन्वीनर मास्टर जाहिद हुसैन साहब की दावत पर आए हुए तमाम मेहमानो का पुरजोश खैर मकदम किया गया।
अकादमी के डायरेक्टर कारी फजलुर रहमान साहब ने तमाम हाजरीन का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया , आखिर में मास्टर जाहिद हुसैन साहब ने कहा कि कुरान आलम इंसानियत के लिए सर चश्मा हिदायत है जो कयामत तक एक मुकम्मल निजामे हयात है, इस तरह की मजलिस कायम होती रहनी चाहिए। निजामत के फराइज अतहर सईद साहब ने अंजाम दिए।
Comments
Post a Comment