कलाकारों के बीच भी होती हें राजनीति : वाजिद अली

हुमा खान म्यूजिकल ग्रुप ने मुहैया कराया उभरते हुए गायकों को मंच

    पूर्वी दिल्ली। हुमा खान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ट्रीपल एस- स्टूडियों शकरपुर में किया गया। ग्रुप की डायरेक्टर हुमा खान के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर सिंगर, एक्टर, डायरेक्टर वाजिद अली ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की। इसके अलावा जी-पी- लुमस, सर्वोस्टेप पॉवर के डायरेक्टर मौहम्मद आलम, फेस ग्रुप के मैनेजर एवं फिल्म डायरेक्टर डॉ० बिलाल अंसारी, समाज सेवी हाजी शाहनवाज, मौ0 इरशाद, राजा भार्गव व फहीम अंसारी, आदि विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 

    इस मौके पर वाजिद अली ने अपनी कर्णप्रिय आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और अन्य गायकों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि इस दिलकश प्रोग्राम में नए पुराने सभी तरह के सिंगर्स को सुनने का मौका मिला। एक विशेष प्रकार का अनुभव यहां आज मुझे प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा हुमा जी जो उभरते हुए गायकों को मंच प्रदान कर रही हैं वह बेहद सराहनीय कार्य है, हमारे देश में कलाकारों की कमी नही है लेकिन वर्तमान परिवेश में कला के क्षेत्र में भी राजनीति ने प्रवेश कर लिया है जो उचित नही है। 

    इस कार्यक्रम में प्लेबैक सिंगर योगेश मलिक, सोनू चंदेल, राजू शील, जसपाल, यासमीन खान, नासिर, ज़िया खान, विभौर शर्मा, गुलाम मुस्तफ़ा, अब्दुल हफीज़, किरण कश्यप, मज़हर खान, एक्टर राघव आदि गायकों ने अपनी आवाज का भरपूर जादू चलाया। मंच का संचालन रिहान निज़ामी द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन