Posts

Showing posts from June, 2023

देश की एकता अखंडता में अहम भूमिका निभाते हैं कलाकारः डॉ० मुश्ताक अंसारी

Image
    नई दिल्ली 26 जून। हुमा खान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक सिगिंग एवं डांस कार्यक्रम का आयोजन ट्रीपल एस स्टूडियो में किया गया। इस मौके पर हुमा खान के पुत्र फ़ैज़ान खान का बर्थडे भी सेलीब्रेट किया गया। इस कार्यक्रम में सुर सागर के चेयरमैन डॉ० विनोद कुमार बाबूकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा फेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक अंसारी, फार्मर ए० सी० पी० नियमपाल सिंह, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलीम अंसारी, कांग्रेस नेता जुगल किशोर, समाज सेवी सलीम अंसारी ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरकत की। इस अवसर पर फैज़ान खान का केक भी मेहमानों व गायक कलाकारों की मौजूदगी में काटा गया और गायक कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक गीत पेश कर माहौल को खुशनुमा बनाया। गायक सोनू चंदेल, साक्षी कुमारी, योगेश मलिक, हुमा खान, अंजू निशाद, एमेनुअल फ़्रेंक, मेघा भारद्वाज, अजहर फिरदोसी, अशोक लुहेरा, अशोक लेहरी, विभोर शर्मा, सचिन मित्तल, शादाब खान, मंसूर खान, लक्ष्मी, उस्ताद चांद मौहम्मद, रविन काका, एक्टर नवाब गंगोही, जीनत शहजादी व मॉडल राजेश्वरी चौधरी ने विशेष रूप से शिरकत की। मंच का संचालन रिहान नज़मी द्वा

फेस ग्रुप ने समाज सेवियों को किया दिल्ली सोशल यूनिटी अवॉर्ड से सम्मानित

Image
गायक कलाकारों ने भी किया कला का बेहतरीन प्रदर्शन नई दिल्ली। फे़स इवेंट्स के बैनर तले दिल्ली सोशल यूनिटी अवॉर्ड 2023 का आयोजन ट्रीपल एस स्टूडियों निर्माण विहार इलाके में किया गया। फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट व दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की। फे़स ग्रुप की महाप्रबधंक नेहा शर्मा व मैनेजर डॉ० बिलाल अंसारी की देखरेख में आयोजित इस अवॉर्ड कार्यक्रम में समाज सेवी संजीव छिब्बर, डॉ० अनिता गुप्ता एडवोकेट, हरीश गोला एडवोकेट, असलम खान, योगेश मलिक को इनकी सामाजिक सेवाओं के मद्देनजर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। तथा सोनम बेकर्स के डायरेक्टर हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, फिल्म निर्देशक सबा बारी म्यूरी, स्पेकट्रान के डायरेक्टर साबिर खान, आशीर्वाद इलैक्ट्रीकल के डायरेक्टर नितिन सिंघल, कवि हामेन्द्र खन्ना, शायर दानिश अययूबी, कांग्रेस नेता तारिक सिद्दीकी, जुगल किशोर, जर्नालिज्म टूडे के ग्रुप एडिटर जावेद रहमानी व डॉ० खालदा हनीफ, डॉ० कमरूल हक, होटल क्लार्क डाईट के डायरेक्ट

अक़्सा पॉली क्लीनिक के डॉक्टर्स ने जरूरतमंद रोगियों का किया निःशुल्क इलाज

Image
     नई दिल्ली। अक्सा पॉलीक्लीनिक द्वारा फ्री हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन खुरेजी इलाके में किया गया। इस कैम्प में क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की तथा फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा इस कैम्प में सीनियर सर्जन डॉ० हाफिज  मौ० जाहिद, डॉ० मौ० इमरान, डॉ० रमिशा राजपूत, डॉ० साहिब ने निःशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान कीं और अक़्सा पॉलीक्लीनिक द्वारा सभी रोगियों को दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं । मौलाना मुफ़्ती सगीर अहमद क़ासमी सर्परस्त की हैसियत से मौजूद रहे।  इस मौके पर ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व खून की अन्य जांचें भी निःशुल्क की गईं तथा पेट से सम्बंधित सभी रोग, स्त्री रोग व सामान्य रोगियों को परामर्श व उपचार भी दिया गया।  इस अवसर पर विधायक एडवोकेट सुरेश कुमार बग्गा ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह के शिविरों से बुजुर्ग व आर्थिक दृष्टि से कमजोर रोगियों को अधिक लाभ पहुंचता है। उन्होंने कहा ऐसे परिवार जिनको अस्पताल जाने के लिए किराए की भी दिक्कत है उनको घर के नजदीक उपचार मिलना उत्तम समाज सेवा का कार्य ह

फे़स ग्रुप द्वारा आयोजित डॉ० बी० आर० अम्बेडकर गौरव अवार्ड कार्यक्रम में मौहम्मद आलम को भी मिला विशेष सम्मान

Image
     नई दिल्ली। पिछले दिनों फे़स ग्रुप द्वारा कांस्टीटियुशन क्लब ऑफ इंडिया में संविधान के रचियता डॉ० बी० आर० अम्बेडकर गौरव अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें 14 राज्यों के प्रमुख समाज सेवियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा कुछ खास लोगों को विशिष्ठ अतिथि के सम्मान से भी नवाजा गया जिसमें एक नाम सर्वो स्टेप पॉवर के डायरेक्टर मोहम्मद आलम का भी शामिल रहा। इनको बॉर्डर सिक्योरिटी फोस (BSF) के डी० आई० जी० हरी लाल, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जाकिर खान, पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी, कांग्रेस नेता हसन अहमद (पूर्व विधायक मुस्तफाबाद विधानसभा) व नसीब सिंह (पूर्व विधायक, विश्वास नगर विधानसभा) के हाथों सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका कोठारी, इंटरनेशनल शायर पापुलर मेरठी, सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर सिद्दीकी, ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव सैय्यद अहमद खान, मशहूर शायरा सरिता जैन सहित और भी बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।       हम आपको बता दें कि मौहम्मद आलम एक सफल कारोबारी के साथ साथ समाज सेवी के रूप में भी

अतिक्रमण,अपराध को रोकने हेतु यमुनापार आरडब्ल्यूए फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त जॉय एन तिर्के से मुलाक़ात की।

Image
     फेडरेशन के संरक्षक जय किशन गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, सादिक अली, रफ्फन सिद्दीकी, जगमोहन, नीतू काकडा,अजीत शर्मा, प्रदीप अरोड़ा, नौशाद खान, महाराज सिंह, शमशुद्दीन, एन एल  निगम, सीताराम, अरविंद, संजीव जैन, सतीश गर्ग, आर बी यादव आदि  ने शॉल पहनाकर उपायुक्त का स्वागत किया। फेडरेशन के संयोजक डॉ० फहीम बेग ने पुलिस उपायुक्त के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि 29 मई को यमुनापार आरडब्ल्यूए फैडरेशन के एक चार सदस्यीय दल ने दिल्ली के महामहीम उपराज्यपाल महोदय से भेंट करते हुऐ यमुनापार क्षेत्र की कुछ समस्याएं तथा उनके सूझाव प्रस्तुत किए थे उन्हीं बिंदुओं को आज आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं जैसे जिले में भटके हुए नाबालिग, यूवाओं की अपराधों में बढ़ती हुई संलिप्ता को नियंत्रित करने हेतु इन सब को रोकने के लिए स्थानीय आरडब्ल्यूए तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ दिल्ली पुलिस समन्वय स्थापित करके एक मज़बूत टीम बनाएं और भटके हुए युवाओं और उनके परिवारों के साथ संवाद करके उन्हे समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाए। साथ ही केंद्र अथवा राज्य सरकारों द्वारा युवाओं को रोज़गार से जोड़ने वाले स्किल डेवलपम

Envy Perfume launches new TVC Campaign featuring Akshay Kumar

Image
     New Delhi: Envy Perfume, one of India’s leading premium fragrance brands, is pleased to announce the launch of its new campaign with Akshay Kumar, the dynamic Bollywood superstar and Envy’s brand ambassador, as its lead. This collaboration is an exciting step forward in Envy Perfume's journey as it continues to capture the hearts and senses of its discerning customers. The actor will help the brand promote its newest line of authentic French fragrances.      Envy Perfume chose to collaborate with Akshay Kumar because of his significant influence on today's youth. Akshay has become a cultural icon that the younger generation respects and looks up to thanks to his compelling performances in socially significant films. His extraordinary talent and unyielding dedication to quality are a perfect fit for Envy Perfume's mission to provide its customers with the finest fragrances.      Akshay Kumar, known for his unrivaled style and dedication to excellence, expressed his

आचार्य डॉ० विक्रमादित्य के सान्निध्य में यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में हुआ भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन

Image
     नई दिल्ली। इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर पूरे देश में जगह-जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं, उन्होंने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए देशवासियों को सम्बोधित किया। इसी श्रृंखला में बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयुष मंत्रलय द्वारा विवेकानंद योगाश्रम के प्रमुख डॉ० आचार्य विक्रमादित्य के सान्निध्य में विशाल योग शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर शाहदरा ज़िला के डी० सी० पी० रोहित मीणा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवम त्यागी, अध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा, एस-डी-एम- प्रीत विहार राजेन्द्र कुमार, शहीद भगत सिंह सेवा दल के फाउंडर पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी, कर्नल नवाब सिंह, विश्व हिन्दु परिषद के प्रमुख कपिल खन्ना, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, निगम पार्षद अलका राघव, मोनिका पंत व अर्पणा गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर फ़ेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी,वरिष्ठ पत्रकार राजीव निशाना,  समाज सेवी राज रानी शर्मा, विनोद मदान, संजीव छिब्बर,अनिल दूबे, तरुण कुमार एडवोकेट, राजेश गोयल आदि को समाजिक सेवाओं व कार्यक्रम में सहयोग

दिल और दिमाग को ताजगी प्रदान करती हैं सूफी महफिलें : आशु पंजाबी

Image
 नई दिल्ली। पाखी फांऊडेशन की चेयरपर्सन पाखी अरोड़ा व डायरेक्टर अशोक त्रेहन की देखरेख में यारों की महफिल शीर्षक के तहत मशहूर गायक आशु पंजाबी द्वारा एक रंगारंग शाम शास्त्री नगर स्थित ए-पी-बी- स्टूडियों में सजाई गई। इस शाम को यादगार बनाने में आशु पंजाबी ने कोई कसर बाकी नही छोड़ी। गीत, गज़ल व सूफी कव्वालियों से लबरेज़ इस प्रोग्राम को दर्शकों ने खूब इंज्वाय किया। आशु पंजाबी की परफोरमेंस पर दर्शक थिरकते नज़र आए।  इस मौके पर डॉ० विनोद कुमार बाबूकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, अश्विनी अरोड़ा, मशहूर शायरा व कवित्रि सरिता जैन, ईश्वर गाबा, सतनाम सिंह, संजीव जैन, गोपाल गोयल, अजय कोहली, रंजीत राजा, प्रवीन खनगवाल, एम-एस- जैन, बिजेन्द्र गुप्ता, सुनील मल्होत्रा, गुरजीत सिंह, शकील अमरोही, जमाल सिद्दीकी, ललित देवेल, काजल कौशल, मनमीत कौशल, विनोद तिवारी, सुनील सिंह, संजीव सिंह, राकेश गाबा आदि खास मेहमान की हैसियत से मौजूद रहे। इस अवसर पर आशु पंजाबी ने कहा कि सूफी गायिकी को पसंद करने वाले संगीत प्रेमियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, युवा पीढ़ी सूफी सिग

गुरचरन सिंह राजू द्वारा आयोजित कीर्तन समागम में शामिल हुए सभी धर्मों के लोग

Image
सभी संप्रदाय के लोगों ने गुरचरन सिंह राजू को पेश की जन्मदिन की बधाई  नई दिल्ली। कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद प्रीत विहार वार्ड गुरचरण सिंह राजू के जन्मदिवस 16 जून के मौक़े पर कीर्तन समागम का आयोजन गुरुद्वारा सिंह साहेब ए ब्लॉक प्रीत विहार में किया गया। जहाँ संगत को भाई मनप्रीत सिंह जी कानपुरी व भाई गुरबचन सिंह लाली जी (दिल्लीवाले) का कीर्तन  सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  हम आपको बता दें कि सेकुलर विचारधारा को अपनाने वाले गुरचरन सिंह राजू जहाँ अपने धर्म में पूरी आस्था रखते हैं और हर महीने कीर्तन पाठ कराते हैं वहीं वह अन्य धर्मों का भी आदर सम्मान करते हैं, और सभी धर्मों के आयोजनों में शिरकत करते हैं। आज के इस कीर्तन समागम में संगत का भारी संख्या में शामिल होना इस बात का सबूत है कि गुरचरन सिंह राजू को लोग दिल से प्रेम करते हैं। इस मौक़े पर सभी धर्मों के लोगों ने उपस्थित होकर आपसी सौहार्द व एकता का सबूत पेश किया। कीर्तन के उपरांत गुरुद्वारा समिति व गुरुद्वारा निर्माण के सहयोगियों को सम्मानित भी किया गया। तथा फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी व दिल