देश की एकता अखंडता में अहम भूमिका निभाते हैं कलाकारः डॉ० मुश्ताक अंसारी
नई दिल्ली 26 जून। हुमा खान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक सिगिंग एवं डांस कार्यक्रम का आयोजन ट्रीपल एस स्टूडियो में किया गया। इस मौके पर हुमा खान के पुत्र फ़ैज़ान खान का बर्थडे भी सेलीब्रेट किया गया। इस कार्यक्रम में सुर सागर के चेयरमैन डॉ० विनोद कुमार बाबूकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा फेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक अंसारी, फार्मर ए० सी० पी० नियमपाल सिंह, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलीम अंसारी, कांग्रेस नेता जुगल किशोर, समाज सेवी सलीम अंसारी ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरकत की। इस अवसर पर फैज़ान खान का केक भी मेहमानों व गायक कलाकारों की मौजूदगी में काटा गया और गायक कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक गीत पेश कर माहौल को खुशनुमा बनाया। गायक सोनू चंदेल, साक्षी कुमारी, योगेश मलिक, हुमा खान, अंजू निशाद, एमेनुअल फ़्रेंक, मेघा भारद्वाज, अजहर फिरदोसी, अशोक लुहेरा, अशोक लेहरी, विभोर शर्मा, सचिन मित्तल, शादाब खान, मंसूर खान, लक्ष्मी, उस्ताद चांद मौहम्मद, रविन काका, एक्टर नवाब गंगोही, जीनत शहजादी व मॉडल राजेश्वरी चौधरी ने विशेष रूप से शिरकत की। मंच का संचालन रिहान नज़मी द्वारा किया गया।
इस मौके पर डॉ० विनोद बाबूकर ने कहा कि हुमा खान एक अच्छी सिंगर के साथ-साथ सफल आर्गेनाइजर भी हैं, यह अपने मंच से उभरते हुए गायकों का प्रोत्साहन बढ़ाती हैं जो कि एक सेवा का कार्य है। डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि कलाकारों की अपनी अलग दुनिया है जिसमें धर्म, जाति, वर्ग से ऊपर उठकर सब एक दूसरे की मदद करते हैं। उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश में जो देश में नफरत का माहौल देखने को मिल रहा है, वह देश के भविष्य के लिए चिंता का विषय है। देश की एकता अखंडता में अहम भूमिका निभाते हैं कलाकार। देश में नफ़रत फैलाने वालों को कलाकारों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
Comments
Post a Comment