फेस ग्रुप ने समाज सेवियों को किया दिल्ली सोशल यूनिटी अवॉर्ड से सम्मानित

गायक कलाकारों ने भी किया कला का बेहतरीन प्रदर्शन

नई दिल्ली। फे़स इवेंट्स के बैनर तले दिल्ली सोशल यूनिटी अवॉर्ड 2023 का आयोजन ट्रीपल एस स्टूडियों निर्माण विहार इलाके में किया गया। फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट व दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की। फे़स ग्रुप की महाप्रबधंक नेहा शर्मा व मैनेजर डॉ० बिलाल अंसारी की देखरेख में आयोजित इस अवॉर्ड कार्यक्रम में समाज सेवी संजीव छिब्बर, डॉ० अनिता गुप्ता एडवोकेट, हरीश गोला एडवोकेट, असलम खान, योगेश मलिक को इनकी सामाजिक सेवाओं के मद्देनजर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। तथा सोनम बेकर्स के डायरेक्टर हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, फिल्म निर्देशक सबा बारी म्यूरी, स्पेकट्रान के डायरेक्टर साबिर खान, आशीर्वाद इलैक्ट्रीकल के डायरेक्टर नितिन सिंघल, कवि हामेन्द्र खन्ना, शायर दानिश अययूबी, कांग्रेस नेता तारिक सिद्दीकी, जुगल किशोर, जर्नालिज्म टूडे के ग्रुप एडिटर जावेद रहमानी व डॉ० खालदा हनीफ, डॉ० कमरूल हक, होटल क्लार्क डाईट के डायरेक्टर अशोक त्रेहन, समाज सेवी अरविंद वत्स, डॉ० मौ० इमरान, डॉ० रमिशा राजपूत, प्रवीन खनगवाल, डी० के० वासुदेव, टीना पॉल, नौशाद बेगम, राबता टाईम्स के एडिटर मौ० इकबाल खान, फिल्म निर्माता,निर्देशक, एंकर अजय सक्सैना, समाज सेवी ओम प्रकाश, शबाना अज़ीम आदि को भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। 

    इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें सोनू चंदेल, योगश मलिक, अंजू निशांद, एमेनुअल फ्रेक, मेधा भारद्वाज, हुमा खान, कंचल चौधरी, अभिषेक खंडेलवाल, साक्षी कुमारी आदि ने सदाबहार गीतों की प्रस्तृति कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। मंच का संचालन अन्नु फ्रेंक द्वारा किया गया। 

    इस अवसर पर विधायक एडवोकेट सुरेश कुमार बग्गा ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि आज फेस के मंच पर नए पुराने कलाकारों को सुनने का अवसर मिला। बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा जिन प्रमुख समाज सेवियों को आज यहां अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इससे उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए और जो सक्षम लोग हैं उन्हें जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर जाकिर खान मंसूरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सम्मान पाना सबको अच्छा लगता है लेकिन समाज आपका सम्मान करे इस स्टेज तक पहुंचने के लिए समर्पण व संघर्ष करना पड़ता है जो हर व्यक्ति के वश की बात नही है।

    उन्होंने कहा फेस ग्रुप करीब पिछले 25 वर्षों से समाज के विभिन्न क्षेत्रें के समाज सेवियों को सम्मानित करता आ रहा है जो कि अपने आप में एक बड़ा कार्य है। 

डॉ० मुश्ताक अंसारी ने कहा कि देश के करीब 20 राज्यों में फेस ग्रुप सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। सभी राज्यों के समाज सेवी हमें अपनी वर्क प्रोफाइल भेजते हैं जिससे हमें जानकारी मिली कि दिल्ली अन्य राज्यों के मुकाबले सेवा के कार्यों में अभी बहुत पीछे है। उन्होंने कहा समाज सेवियों को सम्मानित करने के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य यही रहता है कि जो लोग निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं उसे सराहा जाए ताकि सेवा करने वाले लोगों के मनोबल व कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरी हो सके, समाज में आपसी सौहार्द मजबूत हो सके और देश प्रगति की ओर अग्रसर हो सके|






Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन