फे़स ग्रुप द्वारा आयोजित डॉ० बी० आर० अम्बेडकर गौरव अवार्ड कार्यक्रम में मौहम्मद आलम को भी मिला विशेष सम्मान

    नई दिल्ली। पिछले दिनों फे़स ग्रुप द्वारा कांस्टीटियुशन क्लब ऑफ इंडिया में संविधान के रचियता डॉ० बी० आर० अम्बेडकर गौरव अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें 14 राज्यों के प्रमुख समाज सेवियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा कुछ खास लोगों को विशिष्ठ अतिथि के सम्मान से भी नवाजा गया जिसमें एक नाम सर्वो स्टेप पॉवर के डायरेक्टर मोहम्मद आलम का भी शामिल रहा। इनको बॉर्डर सिक्योरिटी फोस (BSF) के डी० आई० जी० हरी लाल, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जाकिर खान, पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी, कांग्रेस नेता हसन अहमद (पूर्व विधायक मुस्तफाबाद विधानसभा) व नसीब सिंह (पूर्व विधायक, विश्वास नगर विधानसभा) के हाथों सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका कोठारी, इंटरनेशनल शायर पापुलर मेरठी, सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर सिद्दीकी, ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव सैय्यद अहमद खान, मशहूर शायरा सरिता जैन सहित और भी बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

    हम आपको बता दें कि मौहम्मद आलम एक सफल कारोबारी के साथ साथ समाज सेवी के रूप में भी पहचाने जाते हैं। इन्होंने स्टेबलाइजर व सर्वो पार्ट्स मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में कम समय में बेहतर तरक्की की है। इनकी सामाजिक सेवाओं की अगर बात करें तो गरीब, असहाय व वृद्धों की आर्थिक सहायता व हैल्थ सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। फे़स न्यूज के साथ मुलाकात में मौहम्मद आलम ने कार्यक्रम से सम्बंधित अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्त्रों के प्रमुख समाज सेवी और हाई प्रोफाइल लोगों की सेवाओं के सम्बंध में जानकर बेहद खुशी हुई। लोग विभिन्न क्षेत्त्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिससे मैं काफी प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा जिन लोगों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, मुझे उम्मीद है कि वह लोग भविष्य में और अधिक सेवाएं समाज को प्रदान करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज