Posts

Showing posts from February, 2024
Image
    `नई दिल्ली। रूबरू थिएटर दिल्ली के कलाकारों द्वारा एलटीजी के ब्लैंक कैनवस सभागार में महिला शक्तिकरण पर आधारित नाटक  काया का मंचन 25 फरवरी को किया गया ! विक्रम शर्मा द्वारा लिखित व काजल सूरी द्वारा निर्देशित नाटक काया का मुख्य उद्देश्य यह है कि पढ़ाई कितनी जरूरी है खासकर महिलाओं के लिए ! सदियों से चली आ रही धार्मिक प्रथाओं और  गलत मानसिक विचारधारा में परिवर्तन पढ़ाई के जरिए ही आ सकता है ! महिलाओं के शिक्षित होने से वे अपने ऊपर होने वाले उत्पीड़न का विरोध कर सकती है और अपने अधिकार की मांग कर सकती है। यही कहानी है नाटक काया की ! नाटक की नायिका काया कम उम्र में विधवा हो जाती है और  फिर उसे गांव के भयावह रीति रिवाजो की  परीक्षा से गुजरना पड़ता है। इस परिस्थिति में, काया अपनी  यात्रा की कठिनाइयों को दूर करने और गांव से दूर जाकर अपने आपको उन भयानक रिवाजों से बचाने के लिए, एक वेश्यालय में रहने  को मजबूर हो जाती हैं, जहां एक बुद्धिमान शिक्षक पहले उसका  गुरु बन उसे उसके  दर्द से ऊपर उठने में मदद करता है। काया की कहानी  स्त्री उत्थान पर है जहाँ एक असहाय विधवा अनपढ़ होने के बावजूद गाँव के भयानक

बुजुर्गों का सम्मान,सहपाठियों को प्रेम व छोटो को स्नेह, यही हैं संस्कार : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी

Image
माज में निरंतर बढ़ रही है स्वार्थी लोगों की संख्या : नीतू ओबरॉय      नई दिल्ली। बेहद चिंता का विषय है कि मौजूदा हालात में समाज के बीच कुशल व्यवहार की बहुत कमी नज़र आती है, अगर इंसान का व्यवहार अच्छा है तो उसे सफलता आसानी से मिल आती है, संस्कारी और व्यवहारिक लोग सबको पसंद हैं और उन्हें बदले में भरपूर प्रेम और सम्मान मिलता है। ऐसा ही एक मनमोहक नज़ारा फे़स ग्रुप के वार्षिक उत्सव में देखने को मिला, जब फे़स ग्रुप की पूर्व ऑफिस इंचार्ज नीतू ओबरॉय 19 वर्ष बाद फे़स ग्रुप के स्टेज पर नजर आई। नीतू ओबरॉय को अपने बीच पाकर फे़स परिवार, मेहमान व स्पोंसर सभी बेहद खुश नज़र आए।       हम आपको बता दें कि फे़स ग्रुप की नींव दिसम्बर 1999 में रखी गई थी और फे़स ग्रुप को स्टेबलिस्ट करने में नीतू का बड़ा योगदान रहा। शुरूआती पांच वर्ष नीतू तनेजा ने फे़स ग्रुप को अपनी सेवाएं दी और फिर नीतू तनेजा से नीतू ओबराय बनकर 19 वर्षों तक अपने गृहस्थ जीवन के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया।       फे़स ग्रुप के 24 वें सम्मान समारोह में नीतू ओबरॉय के पति सुमित ओबराय का का जन्मदिन भी सेलीब्रेट किया गया। मंच पर केक कटिंग की र

दिल्ली पुलिस सप्ताह में रोगियों का किया फ्री इलाज

Image
शाहदरा ज़िला पुलिस द्वारा जगतपुरी थाना परिसर में लगाया गया मेगा हैल्थ कैम्प  नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस सप्ताह के अन्तर्गत शाहदरा ज़िला पुलिस द्वारा फ्री मेगा हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन जगतपुरी थाना परिसर में संचालित पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी में किया गया। कैम्प का उद्घाटन सहायक पुलिस आयुक्त जगदीश प्रसाद ने किया तथा इस अवसर पर त्रिपुरा राइफल फोर्स के डी-एस-पी- आर-सी- सेमवाल, जगतपुरी थाना के एस-एच-ओ- अभिषेक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी के चेयरमैन ऋषि शाह, वाईस चेयरमैन राजीव शर्मा, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ- मुश्ताक अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।       इस हैल्थ कैम्प में मेट्रो हॉस्प्टिल व आंखों के अस्पताल शॉर्प साईट के डॉक्टर्स की टीम के साथ अन्य डॉक्टर्स में डॉ- हसीबुर्रहमान, डॉ- कमरूल हक, डॉ- खालदा, डॉ- अफ़शां तबस्सुम, डॉ- अंजार, डॉ- रिहाना, डॉ- फ़करूद्दीन, डॉ- हिमांशी अरोड़ा, डॉ- मौ- इमरान, वैलनेस कोच रजनी बाला आदि ने अपनी सेवाएं अर्पित की।       इस अवसर पर डिस्पेंसरी के इंचार्ज करण सिंह मेहरा, मौ० इलयास सैफ़ी, रोहित पनवार, मुकेश प्रसाद, सुरेन्द्र

छोटे-छोटे कार्य समाज को बड़ा संदेश देते हैं : एडीएम पुनीत कुमार पटेल

Image
मानव जागरूकता विकास समिति ने रोगियों का मुफ़्त इलाज, चश्में व स्टेशनरी वितरित की      नई दिल्ली। मानव जागरूकता विकास समिति द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन ईस्ट एंड इंक्लेव के सद्भावना पार्क में किया गया। जहां सहायक ज़िला अधिकारी पुनीत कुमार पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, आचार्य विक्रमादित्य, एससी, एसटी कमीशन भारत सरकार के फ़ॉर्मर नेशनल कॉर्डीनेटर डॉ० ताजुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक नितिन त्यागी, सर्वोकॉन वोलटेज सिस्टम लि० के चेयरमैन हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, फिक्की के पेट्रन हाफिज सलीम अहमद, सफ़दरजंग हॉस्पिटल यूनानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ० सैय्यद अहमद ख़ान, ऑल इंडिया एजुकेशन मोमेंट के सचिव मौ० इलयास सैफी, आर-डब्ल्यू ए  प्रीत विहार के अध्यक्ष लॉयन गुलफाम, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष अमनजीत सिंह ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरकत की। समिति के अध्यक्ष डॉ० मुश्ताक अंसारी  की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जहां रोगियों को काबिल डॉ

गुरचरन सिंह राजू ने किया वार्षिक शुकराना कीर्तन का आयोजन

Image
 नई दिल्ली। कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम् पूर्व निगम पार्षद प्रीत विहार वार्ड सरदार गुरचरन सिंह राजू द्वारा बीते वर्षों की भाँति इस वर्ष भी भव्य शुकराना कीर्तन का आजोजन भारती पब्लिक स्कूल में किया गया, जहां मशहूर ग्रंथी भाई चमनजीत सिंह जी, भाई बलबिंदर सिंह जी रंगीला व हजूरी रागी जत्था द्वारा कीर्तन पाठ किया गया। इस धार्मिक आजोजन में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, दिल्ली प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष कुलदीप चहल, सचिव मंजिंदर सिंह सिरसा, सिक्का ग्रुप के फ़ाउंडर गुरविंदर सिंह सिक्का, पूर्व विधायक नसीब सिंह, सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ० ताहिर सिद्दीक़ी, निगम पार्षद राजू सचदेवा, नीमा भगत, रमेश गर्ग, पंकज लूथरा, भाजपा नेता डॉ० वी० के० मोंगा, रवि प्रकाश शर्मा, आलोक राघव, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य अमरजीत सिंह पिंकी, सुखविंदर सिंह बब्बर, भूपिन्दर सिंह भुल्लर, गगन सिंह छियासी, जसमेस सिंह नोनी आदि ने मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस आयोजन की एक विशेषता यह भी रही कि सभी धर्मों के मानने वालों सहित विभ

अरविन्द वत्स एवं सीमा वत्स की 25 वीं मैरिज एनीर्वसरी पर जमकर थिरके मेहमान

Image
     नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में कार्यरत अरविन्द वत्स ने अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह मॉर्डन टाऊन पुलिस कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में सेलीब्रेट की जहां सगे-सम्बंधी, रिश्तेदारों के साथ-साथ दोस्तों को भी सेलीब्रेशन में शामिल किया। इस मौके़ पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जहां एक ओर गायक कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज़ से मेहमानों को मंत्रमुग्ध किया वहीं मेहमानों के संग अरविन्द जी की पत्नी सीमा ने भी खूब डांस किया। सेलीब्रेशन बहुत ही दिलकश रहा, शाम से अरविन्द एवं सीमा को बधाई व उपहार देने वालों का तांता लगा रहा।      इस अवसर पर एसीपी अरूण चौधरी, डॉ0 सूरज वाधवानी, भाजपा नेता अश्विनी शर्मा, एंटीक्रेप्शन ग्रुप के डायरेक्टर अजय चड्ढा, फे़स ग्रुप के चेयरमैन एवं फिल्म प्रोड्यूसर डॉ0 मुश्ताक अंसारी, दिल्ली नगर निगम सिविल लाईन जोन के पूर्व चेयरमैन नवीन त्यागी, फैशन डिज़ाईनर श्वेता चुग, इंटरनेशनल एंटीक्रेप्शन एवं हुमेन पीस फाऊंडेशन के फांऊडर डॉ0 प्रतीक सिंघला, साध्वी शम्भावी उज्जैन मध्य प्रदेश, भवानी महाराज, फिल्म प्रोड्यूसर राजेश्वरी सिंह, मॉडल गौतम कपूर, भाजपा नेता पिंकी कुंदू, मेकअ

आई डी एच सी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान

Image
 पूर्वी दिल्ली।  लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर  जागरुकता अभियान चलाया। इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया। रेड लाईट पर आईडीएचसी संस्था ने रेड लाईट ऑन- गाड़ी ऑफ और कार चालको को  सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, वाहन को निर्धारित गति पर ही चलाना, दोपहिया चालकों को हैल्मेट पहनने, रेड लाईट सिग्नल पर रोड़ पार करने और पैदल चलने वाले लोगो को भी ट्रैफिक नियमों को लेकर  जागरुक किया। पूर्वी दिल्ली की ट्रैफिक अधिकारी मंजू जी ने भी संस्था के  वालंटियर को ट्रैफिक नियमों को लेकर सवाल जवाब किये और सभी को रोड पर होने वाली दुर्घटनाओ को कैसे रोका जाये इस सबके बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मे सभी  वालंटियर को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिये गये। इस अवसर पर आईडीएचस सोसायटी के अध्यक्ष अरुण निशाना ने कहा  कि उनकी ये संस्था पिछले कई वर्षो से समाज हित से जुड़े

श्री कृष्ण जन्म भूमि की मुक्ति के संकल्प के साथ शुरू हुई भव्य कलश यात्रा

Image
     नई दिल्ली  :  अयोध्या में रामलला को प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी एवं श्री कृष्ण जन्म भूमि की मुक्ति के संकल्प के साथ सभी धर्म प्रेमी श्रद्वालुओं की सुख समृद्धि और उनके पूर्वजों के कल्याणार्थ " गुप्त नवरात्रि " के प्रथम दिन " सिद्ध पीठ श्री सीता राम संत सेवा मंदिर एवं गौशाला चंदू पार्क पुरानी अनारकली पूर्वी दिल्ली के संयोजन एवं "अंतर्राष्ट्रीय महात्यागी खालसा के श्री महंत एवम महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी जी महाराज" के सानिध्य में पूर्वी दिल्ली के एजीसीआर एनक्लेव नजदीक कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित समुदाय भवन में 10 से 18 फरवरी 2024 तक चलने वाले "अष्टोत्तर शत परायण श्री मद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव " का भव्य शुभारंभ हुआ।      उल्लेखनीय है कि ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी जी महाराज के नेतृत्व एवं महामंडलेश्वर श्री सच्चिदानंद दास जी महाराज (वृंदावन) , महंत श्री पुजारी राम गोपाल दास महात्यागी ( हनुमान वाटिका ) , महंत श्री दीन बन्धु दास महात्यागी , महंत श्री सतीश दास जी, सखी बाबा ( ऋषिकेश ) , मह

पुलिस सप्ताह के मध्य जगत पुरी थाना परिसर में रोगियों का होगा फ्री इलाज : थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह

Image
पुलिस सप्ताह के मध्य जगत पुरी थाना परिसर में रोगियों का होगा फ्री इलाज : थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह! नई दिल्ली 6 फ़रवरी। समाज के अलग - अलग क्षेत्र में सक्रिय प्रमुख समाज सेवियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जगत पुरी पुलिस स्टेशन के नव नियुक्त अध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई पेश की। प्रतिनिधि मंडल ने इस अवसर पर मौजूद इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव का भी शॉल पहनाकर स्वागत किया। इस प्रतिनिधि मंडल में भीष्म लाल शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट बलदेव पार्क के चेयरमैन राजीव शर्मा, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, परवाना रोड़ शॉप कीपर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र अरोड़ा, पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी के इंचार्ज करन सिंह मेहरा व जर्नलिस्ट रिया मुख्य रूप से शामिल रहे। इस बैठक में क्षेत्र की कानून व्यवस्था में पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल पर चर्चा हुई और 16 - 22 फरवरी पुलिस सप्ताह में एक मेगा हैल्थ चेकअप कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया गया जो कि जगत पुरी थाना परिसर में ही लगाया जायेगा। इस अवसर पर एस०एच०ओ  अभिषेक सिंह ने हैल्थ पर चर्चा करते हुए कहा कि भागदौड़ वाली व्यस्त जिंदगी में इंसान को स