श्री कृष्ण जन्म भूमि की मुक्ति के संकल्प के साथ शुरू हुई भव्य कलश यात्रा

    नई दिल्ली  :  अयोध्या में रामलला को प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी एवं श्री कृष्ण जन्म भूमि की मुक्ति के संकल्प के साथ सभी धर्म प्रेमी श्रद्वालुओं की सुख समृद्धि और उनके पूर्वजों के कल्याणार्थ " गुप्त नवरात्रि " के प्रथम दिन " सिद्ध पीठ श्री सीता राम संत सेवा मंदिर एवं गौशाला चंदू पार्क पुरानी अनारकली पूर्वी दिल्ली के संयोजन एवं "अंतर्राष्ट्रीय महात्यागी खालसा के श्री महंत एवम महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी जी महाराज" के सानिध्य में पूर्वी दिल्ली के एजीसीआर एनक्लेव नजदीक कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित समुदाय भवन में 10 से 18 फरवरी 2024 तक चलने वाले "अष्टोत्तर शत परायण श्री मद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव " का भव्य शुभारंभ हुआ।

    उल्लेखनीय है कि ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी जी महाराज के नेतृत्व एवं महामंडलेश्वर श्री सच्चिदानंद दास जी महाराज (वृंदावन) , महंत श्री पुजारी राम गोपाल दास महात्यागी ( हनुमान वाटिका ) , महंत श्री दीन बन्धु दास महात्यागी , महंत श्री सतीश दास जी, सखी बाबा ( ऋषिकेश ) , महंत श्री सुदर्शन दास  ( जगन्नाथ पुरी ) व महंत श्री परमानंद जी ( उड़ीसा ) के सानिध्य में सौभाग्यवती  महिलाओं द्वारा निकाली गई " विशाल कलश यात्रा " के साथ हुआ । 

    कलश यात्रा सिद्ध पीठ श्री सीता राम संत सेवा मंदिर से प्रारंभ होकर जगतपुरी चौक व कड़कड़डूमा कोर्ट होते हुए ज्ञान यज्ञ महोत्सव स्थल ए जी सी आर एनक्लेव पहुंची । यात्रा में मुख्य यजमान 

समाज सेवी रजनीश गुप्ता (शांति विहार) , राजीव शर्मा (बलदेव पार्क) , गणेश बड़डे (नासिक ) , शैलेश कुमार वर्मा (वाराणसी) , भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा) विपिन जैन , विक्की आहूजा , सुशील गुप्ता , एस बी शर्मा, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार जादूगर, राजेश शर्मा, विजय गुप्ता, महेन्द्र कौशिक व पूर्व पार्षद चौ प्रेम कुमार काफी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु मौजूद रहे ।

    "अष्टोत्तर शत परायण श्री मद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव " स्थल पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद यज्ञाचार्य श्री शशि भूषण शास्त्री जी (अयोध्या) के मार्ग दर्शन में जहां मथुरा, काशी और अयोध्या के 108 प्रकण्ड विद्वानों द्वारा संकल्प लेने के बाद "108 श्री मद भागवत महापुराण " का परायण प्रारंभ किया गया वहीं भागवत कथा मर्मज्ञ श्री हेमन्त कृष्ण ठाकुर जी द्वारा दोपहर 2 बजे से भागवत कथा का संगीतमय तरीके से रसपान कराना शुरू किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन