दिल्ली पुलिस सप्ताह में रोगियों का किया फ्री इलाज

शाहदरा ज़िला पुलिस द्वारा जगतपुरी थाना परिसर में लगाया गया मेगा हैल्थ कैम्प

 नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस सप्ताह के अन्तर्गत शाहदरा ज़िला पुलिस द्वारा फ्री मेगा हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन जगतपुरी थाना परिसर में संचालित पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी में किया गया। कैम्प का उद्घाटन सहायक पुलिस आयुक्त जगदीश प्रसाद ने किया तथा इस अवसर पर त्रिपुरा राइफल फोर्स के डी-एस-पी- आर-सी- सेमवाल, जगतपुरी थाना के एस-एच-ओ- अभिषेक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी के चेयरमैन ऋषि शाह, वाईस चेयरमैन राजीव शर्मा, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ- मुश्ताक अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

    इस हैल्थ कैम्प में मेट्रो हॉस्प्टिल व आंखों के अस्पताल शॉर्प साईट के डॉक्टर्स की टीम के साथ अन्य डॉक्टर्स में डॉ- हसीबुर्रहमान, डॉ- कमरूल हक, डॉ- खालदा, डॉ- अफ़शां तबस्सुम, डॉ- अंजार, डॉ- रिहाना, डॉ- फ़करूद्दीन, डॉ- हिमांशी अरोड़ा, डॉ- मौ- इमरान, वैलनेस कोच रजनी बाला आदि ने अपनी सेवाएं अर्पित की। 

    इस अवसर पर डिस्पेंसरी के इंचार्ज करण सिंह मेहरा, मौ० इलयास सैफ़ी, रोहित पनवार, मुकेश प्रसाद, सुरेन्द्र नागपाल, राजेन्द्र अरोड़ा, राजेश गेहरा, मुमताज अली चिश्ती, दीपक कपूर, राकेश मल्होत्रा आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। 

इस अवसर पर एसीपी जगदीश प्रसाद ने कहा कि इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक होकर स्वास्थ लाभ ले सकें तथा पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी कम हो सके। ऋषि शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम समय-समय पर हैल्थ कैम्प आयोजित करते है ताकि जरूरतमंद व गरीब रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। राजीव शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग जनता की सेवा के लिए कार्य करता है, पुलिस सप्ताह में पुलिस विभाग द्वारा इसलिए सोशल एक्टीविटी की जाती हैं ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच दुरियां कम करके अपराधों में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ- मुश्ताक अंसारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान परिवेश में इंसान व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य पर उचित ध्यान नही दे पाता, ऐसी स्थिति में इस तरह के कैम्पों से जन मानस को काफी लाभ पहुंचता है तथा स्वास्थ्य के प्रति जनता में जागरूकता भी बढ़ती है।




Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज