छोटे-छोटे कार्य समाज को बड़ा संदेश देते हैं : एडीएम पुनीत कुमार पटेल
मानव जागरूकता विकास समिति ने रोगियों का मुफ़्त इलाज, चश्में व स्टेशनरी वितरित की
नई दिल्ली। मानव जागरूकता विकास समिति द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन ईस्ट एंड इंक्लेव के सद्भावना पार्क में किया गया। जहां सहायक ज़िला अधिकारी पुनीत कुमार पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, आचार्य विक्रमादित्य, एससी, एसटी कमीशन भारत सरकार के फ़ॉर्मर नेशनल कॉर्डीनेटर डॉ० ताजुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक नितिन त्यागी, सर्वोकॉन वोलटेज सिस्टम लि० के चेयरमैन हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, फिक्की के पेट्रन हाफिज सलीम अहमद, सफ़दरजंग हॉस्पिटल यूनानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ० सैय्यद अहमद ख़ान, ऑल इंडिया एजुकेशन मोमेंट के सचिव मौ० इलयास सैफी, आर-डब्ल्यू ए प्रीत विहार के अध्यक्ष लॉयन गुलफाम, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष अमनजीत सिंह ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरकत की। समिति के अध्यक्ष डॉ० मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जहां रोगियों को काबिल डॉक्टरों द्वारा उपचार दिया गया वहीं आंखों की जांच व चश्में भी फ्री उपलब्ध कराये गए तथा करीब 200 स्कूली बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई।
बर्फीले पहाड़ों जैसे सर्द मौसम में बड़े उत्साह के साथ बच्चों ने रिपब्लिक डे सेलीब्रेशन में हिस्सा लिया और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का इज़हार किया। गरीब वर्ग से ताल्लुक रखने वाले रोगी फ्री दवाईयां पाकर बेहद खुश नज़र आए। इस मौके पर लॉयन राज कत्याल, एक नया कदम स्वच्छ तीरथ की ओर संस्था के फाउंडर चेयरमैन संजीव छिब्बर, डायमंड ज्वैलर्स खुरेजी के डायरेक्टर शकील अंजुम, सर्वो स्टेप पॉवर के डायरेक्टर मौहम्मद आलम, आम आदमी पार्टी के ज़िला सचिव वक़ार चौधरी, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, सद्भावना पार्क समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, समाज सेवी राजबाला सिंह रानों, राज रानी शर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, अशोक निठारी, नूर मौ० राजा, जुगल किशोर, सीनियर जर्नालिस्ट इसरार अहमद, हकीम ऑफताब आलम, अरविंद वत्स, पवन मैनी, दीपक कपूर, मुस्तफा गुड्डू, राकेश मल्होत्रा, मौ0 अहमद, फुरकान अंसारी, मुस्तफा अहमद आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहें। मंच का संचालन मशहूर शायर दानिश अयूबी द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम की सफलता में डॉ० बिलाल अंसारी, करन सिंह मेहरा, शबाना अज़ीम, नरेंद्र सिंह, मौ० फैज, पूनम धमीजा, जैनब अंसारी, अनुराधा, रिया आदि का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर आयोजित मेडिकल कैम्प में नेत्र जांच में शॉर्प साईट सेंटर एंड आई अस्पताल की टीम ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की इसके अलावा डॉ० खालदा हनीफ, डॉ० एस० ए० ख़ान, डॉ० कमरूल हक़, डॉ० रजनी बाला, डॉ० अंज़रूल हक़, डॉ० अफशां तबस्सुम, डॉ० रेहना ने विभिन्न रोगों से पीड़ित रोगियों की स्वास्थ्य जांच की तथा दवाईयां समिति द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।इस अवसर पर एडीएम पुनीत कुमार पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा जो बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई यह अगली पीढ़ी के लिए प्रोत्साहन का विषय है। उन्होंने कहा इसी तरह के छोटे-छोटे कार्य समाज को बड़ा संदेश देते हैं। प्रशासन जागरूकता के कार्यक्रमों में तत्पर्ता से कार्य करता है और मानव जागरूकता विकास समिति जैसी समाज सेवी संस्थाओं को प्रशासन हमेशा सहयोग करता है। समिति के अध्यक्ष डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को अधिकारों की जानकारी के साथ-साथ देश के प्रति कर्त्तव्य की शिक्षा भी उपलब्ध करानी चाहिए और बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा के प्रति गम्भीरता बरतनी चाहिए। क्योंकि देश व समुदाय की तरक्की बिना उच्च शिक्षा के सम्भव नही है।
इस अवसर पर गायक मेघा भारद्वाज, इमेनुअल फ्रेंक, फहीम खान व दलीपविअरोड़ा की परफोरमेंस को दर्शकों ने खूब इंज्वाए किया तथा एक अन्य कलाकार नरेंद्र सिंह ने भी देशभक्ति से लबरेज नाटय प्रस्तुति को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।
Comments
Post a Comment