आई डी एच सी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान

 पूर्वी दिल्ली।  लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर  जागरुकता अभियान चलाया। इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया। रेड लाईट पर आईडीएचसी संस्था ने रेड लाईट ऑन- गाड़ी ऑफ और कार चालको को  सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, वाहन को निर्धारित गति पर ही चलाना, दोपहिया चालकों को हैल्मेट पहनने, रेड लाईट सिग्नल पर रोड़ पार करने और पैदल चलने वाले लोगो को भी ट्रैफिक नियमों को लेकर  जागरुक किया। पूर्वी दिल्ली की ट्रैफिक अधिकारी मंजू जी ने भी संस्था के  वालंटियर को ट्रैफिक नियमों को लेकर सवाल जवाब किये और सभी को रोड पर होने वाली दुर्घटनाओ को कैसे रोका जाये इस सबके बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत मे सभी  वालंटियर को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिये गये। इस अवसर पर आईडीएचस सोसायटी के अध्यक्ष अरुण निशाना ने कहा  कि उनकी ये संस्था पिछले कई वर्षो से समाज हित से जुड़े मुद्दो पर ही काम करती रही है, पर्यावरण के लिये रेड लाईटऑन गाड़ी ऑफ कैंपेन हो या फिर सड़क दुर्घटनाो को रोकने के लिये समय समय पर इस तरह के ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता अभियान चलाना है। इस मौके पर संस्था की तरफ से रंजीत खन्ना, सुनीता, बिंदु शर्मा, रेनू सिंह, तरुण कुमार, कार्तिक, ग्रीष्मा, करन सिंह मेहरा, और न्यूज पेपर एशोसियेसन के अध्यक्ष राजीव शर्मा, कार बाजार के अध्यक्ष दिनेश चौहान व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट