Posts

Showing posts from April, 2024

कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व विजय प्राप्त करेंगे : अरविन्दर सिंह लवली

Image
      नई दिल्ली, 22 अप्रैल। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली से कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार चाँदनी चौक लोकसभा सीट से जय प्रकाश अग्रवाल, उत्तर पश्चिम दिल्ली से डा0 उदित राज और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार का परिचय कराया और चुनाव में पार्टी की प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि जय प्रकाश अग्रवाल जहां दिल्ली वरिष्ठ नेता होने के साथ पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं, वहीं डा0 उदित राज एक बड़े दलित नेता हैं, जो दलितों के अधिकारों की लड़ाई मुखर होकर लड़ते हैं। डॉ० उदित राज उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 2014 में सांसद भी रहे हैं और उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं और भाजपा की तानाशाह के खिलाफ अग्रसर होकर विपक्ष की लड़ाई लड़ रहे हैं।      श्री लवली ने कहा कि पिछले 10 वर्षो के भाजपा के कुशासन और गलत नीतियों के चलते दिल्ली सहित पूरे देश की जनता त्रस्त है। भाजपा शासन में देश में 45 वर्षों का बेरोजागारी का रिकार्ड तोड़ दिया है। गरीब और गर

जमीअत उलेमा मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम में आपसी एकता भाई चारे का दिया संदेश और विश्व शांति के लिए हुई दुआ

Image
    भोपाल। जमीअत उलेमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून के नेतृत्व में रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में विश्व शान्ति अमनो अमान के लिए सभी धर्मों के लोगों  ने दुआ की। इस मौके पर हाजी मौ० हारून ने कहा कि हमारे मुल्क और पूरी इंसानियत की भलाई और तरक़्क़ी इसी में है कि हम सब मिलजुल कर रहें, हम हमेशा हर पर्व मिल जुलकर मानते हैं और हमेशा मानते रहेंगे। आज पवित्र माहे रमज़ान में सभी धर्मों के अनुयायियों धर्म गुरुओं ने हमारे साथ रोज़ा इफ़्तार एवं भोजन किया साथ ही पूरी इंसानियत की भलाई व विश्व शांति के लिए विशेष दुआ भी की जो खुशहाली और सलामती की अलामत है। रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम का आयोजन मौलाना  बरकतुल्लाह भोपाली एजुकेशन कैम्पस बदरखा सड़क परवलिया रोड भोपाल में संपन्न हुआ। इस इफ़्तार कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोहरा जमात के आमिल हज़रत  शेख़ ज़ोहर भाई, बोद्ध धर्म गुरु शाक्य पुत्र भंते सागर, ईसाई धर्म गुरु फादर आनंद मुदुगल, समाज सेवी शैलेन्द्र शेली, पंडित महेंद्र शर्मा, शेख मुर्तजा अली, सिख धर्म से ज्ञानी दिलीप सिंह, असलम शेर खान,  वरिष्ठ उर्दू पत्रकार अदीब, मसरूर अहमद, इक़ब

बोकारो में हुआ 31 वीं ज़िला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

Image
 झारखंड 7 अप्रैल। बोकारो ज़िला ताइक्वांडो संघ, आर्ट सिटी इंडिया व एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में 31वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन आशा लता विकलांग केंद्र के प्रांगण में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अंजनी कुमार  अविनाश (जनरल मैनेजर टाउन एडमिनिस्ट्रेशन) ने किया। इस प्रतियोगिता में करीब डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और प्रतियोगिता में नॉकआउट अकैडमी पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर एकलव्य ताइक्वांडो अकादमी बोकारो एवं तीसरे स्थान पर पंकज क्लब ने कब्जा जमाया। इस मौक़े पर एसपी सिंह (सेक्रेटरी जीजीएस) एवं संजय कुमार शर्मा (सेक्रेटरी जनरल झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं एडिशनल सेक्रेटरी झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन) भी मुख्य रूप से मौजूद रहे एवं अन्य अतिथियों में भोला महतो (सेक्रेटरी बोकारो जिला ताईक्वण्डो), इंटरनेशनल खिलाड़ी विजय भारती, प्रणव कुमार ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री एवं शशि शर्मा  उपस्थित थे।  यह प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में आयोजित की गई। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अंजनी कुमार अविनाश ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और खेल से संबंधित महत्वपूर

मौ० ताहिर सिद्दीकी ने व्यापारी भाईयों को कराया रोज़ा इफ़्तार

Image
     नई दिल्ली 7 अप्रैल। सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं व्यापारियों की राष्ट्रीय संस्था कैट के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष मौ0 ताहिर सिद्दीकी द्वारा टैंक रोड स्थित उनके ऑफिस में रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया गया। यह इफ़्तार की दावत खासतौर से व्यापारी भाईयों के लिए रखी गई जिसमें सभी धर्म के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर हरीश गांधी, नियाज़ अहमद मंसूरी, मौ0 जावेद सिद्दीकी, नसीम अख्तर, हाजी जमील अंसारी, इम्तियाज़ पप्पू, अदनान सऊद आदि समाज के जिम्मेदार लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।       इस अवसर पर मौ० ताहिर सिद्दीकी ने अपने मन के भाव प्रकट करते हुए कहा कि रमज़ान के पाक महीने में जगह-जगह रोज़ा इफ़्तार पार्टियां आयोजित होती हैं जिनसे समाज में आपसी सौहार्द को बल मिलता है, सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठने का अवसर मिलता है। विचारों का आदान-प्रदान होता है। उन्होंने कहा देश का हित इसी में है कि सभी धर्मों के लोग एक दूसरे से प्रेम करें।       हरीश गांधी ने मौ० ताहिर सिद्दीकी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ताहिर सिद्दीकी बिना किसी निजी स्वार्थ के देश को जोड़ने की फिक्र में लगे रह

सभी धर्मों के लोगों का रोज़ा इफ़्तार में शामिल होना यही भारतीय संस्कृति : अरविंदर सिंह लवली

Image
अलीम अंसारी द्वारा एकता हेतु रोज़ा इफ़्तार सराहनीय : हसन अहमद  नई दिल्ली 7 अप्रैल। नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी द्वारा रोज़ा इफ़्तार का आयोजन मुस्तफाबाद इलाके में किया गया। आपसी सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का दिलकश नज़ारा इस इफ़्तार पार्टी में देखने को मिला। जहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, पूर्व विधायक हसन अहमद, भीष्म शर्मा, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज़ अहमद अंसारी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी, मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी मौ० इमरान अंसारी, सेक्रेटरी जनरल अब्दुल रशीद अंसारी, दिल्ली प्रदेश महासचिव डॉ० मुश्ताक अंसारी, पार्षद पति हाजी खुशनूद, जावेद चौधरी, कांग्रेस नेता वली मेहदी, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।      इस अवसर पर अरविंदर सिंह लवली ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि रमज़ान माह के पवित्र महीने में सभी धर्मों के लोगों का साथ बैठकर रोज़ा इफ़्तार कराना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और यही कांग्रेस की रीत है। उन्होंने कहा भाजपा नफ़रत फैल

बेहतर समाज के लिए एक दूसरे के धर्मों का आदर करना होगा : भाई मेहरबान

Image
मेहरबान पैलेस में शॉप कीपर्स ने किया रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन      नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली सदर बाज़ार स्थित मेहरबान पैलेस के दुकानदारों ने रोज़ा इफ़्तार का एहेतमाम किया। इस इफ़्तार की दावत में हिन्दू, मुस्लिम, सिख,  ईसाई सभी धर्मों के सैकड़ों लोगों ने साथ मिल बैठकर रोज़ा इफ़्तार किया। इस मौक़े पर सदर बाज़ार ग्रीन मार्केट व्यापार संघ के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरेशी मुख्य अतिथि की हैसियत से मौजूद रहे और सामाजिक एकता के मद्देनज़र आयोजित इस इफ़्तार पार्टी में जगदीप गुप्ता, जतिन्दर यादव, मोहम्मद नईम, हरपाल सिंह, त्रिपाठी जी, निखिल कुमार व पराग जैन आदि समाज के ज़िम्मेदार लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा सभी गणमान्य लोगों ने फूल माला व राष्ट्रीय कैप पहनाकर भाई मेहरबान का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।      हम आपको बताते चलें कि भाई मेहरबान क़ुरैशी लव कुश राम लीला कमेटी लाल क़िला ग्राउंड के उपाध्यक्ष, भाई चारा समिति के अध्यक्ष सहित और भी बहुत से  सामाजिक संगठनों के मुख्य पदों का निर्वाह करते हुए राष्ट्रीय एकता के लिए कार्य करते हैं इसी लिए सभी धर्म के मानने वाले इनका मान सम्मान करते

आपसी एकता के मद्देनज़र शाही ईदगाह में हुआ रोज़ा इफ़्तार, सभी धर्म के मानने वालों ने की शिरकत

Image
     नई दिल्ली। शाही ईदगाह मैनेजमेंट कमेटी द्वारा रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन क़ुरैश नगर ईदगाह परिसर में किया गया। नागरिक सुरक्षा समिति के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन, गाजी पुर मुर्ग़ा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमेन एवम् भाई चारा समिति सदर बाज़ार के अध्यक्ष भाई मेहरबान क़ुरैशी, एसीपी विजय कुमार रस्तोगी, एस एच ओ राम मनोहर मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बहुत ही खूबसूरत नज़ारा यहाँ देखने को मिला जहां सभी धर्म जाति के लोग रोज़ा इफ़्तार में शामिल हुए और आपसी एकता का संदेश दिया। इस भव्य आयोजन के मंच का संचालन डॉक्टर सरदार ख़ान ने किया। इस अवसर पर दर्वेश गुप्ता, अब्दुल वाहिद, परमजीत सिंह पम्मा, मुस्तफ़ा क़ुरैशी, डॉक्टर नफ़ीस क़ुरैशी, राकेश गुप्ता, ज़ाहिद हुसैन, शाकिर अंसारी, शादाब क़ुरैशी, तस्लीम अहमद व ताहिर राजा आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भाई मेहरबान क़ुरैशी ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली की शाही ईदगाह से निकला हुआ संदेश देश व दुनिया तक पहुँचता है। उन्होंने कहा पूरे देश में चाहे जैसा भी माहोल रहा हो लेकिन पुरानी दिल्ली ख़ास

भाजपा पार्षद राजू सचदेवा ने दी रोज़ा इफ़्तार की दावत

Image
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा भी पहुंचे जनता के बीच   नई दिल्ली। घोंड़ली वार्ड से भाजपा पार्षद राजू सचदेवा द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए इफ़्तार की दावत का इंतजाम ब्रिज पुरी के प्राइमरी स्कूल में किया गया, जहां पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा भी जनता के बीच पहुंचे। इस इफ़्तार पार्टी की एक विशेषता यह भी रही कि इसमें महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया था।  हम आपको बता दें कि राजू सचदेवा निगम पार्षद से पहले प्रमुख समाजसेवी के रूप में पहचाने जाते हैं। अगर यूं कहा जाए कि राजू सचदेवा समाज सेवा के बल पर पार्षद चुने गए तो कुछ गलत ना होगा। पूर्व में पार्षद राजू सचदेवा आर्थिक दृष्टि से पिछड़ी महिलाओं को राशन, कोरोना काल में हेल्थ सुविधाएं व ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था व धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं साथ ही विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन भी समय-समय पर करते रहते हैं इसी कड़ी में आपसी सौहार्द की मजबूती के लिए रोजा़ इफ़्तार का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यही भारतीय संस्कृति की हिंदू भाई ईद और रमज़ान मनाएं और मुस्लिम भाई

सरकारी टैक्स वक़्त से पहले और इस्लामी टैक्स में सुस्ती क्यों : ताहिर सिद्दिकी

Image
ज़कात की चोरी करने वालों के लिए जहन्नुम का ज़रिया बनेगी दौलत : हाजी इमरान अंसारी   नई दिल्ली। फ़ेस इस्लामिक कल्चरल कम्यूनिटी इंटिग्रेशन (फिक्की) द्वारा ग़रीब असहाय व बेवाओं को ‘ईद फ़ूड किट’ आराम पार्क इलाक़े में वितरित की गई।फिक्की के फ़ाउंडर चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस समाज सेवा के कार्यक्रम में ऑल  इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय वर्किंग प्रेसिडेंट हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी, सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर सिद्दिकी, निगम पार्षद राजू सचदेवा, फ़िक्की के संरक्षक हाफ़िज सलीम अहमद, सोनम बेकर्स के फ़ाउंडर हाजी रियाज़ुद्दीन अंसारी, गीता कालोनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जुगल किशोर, आराम पार्क शास्त्री नगर आर० डब्लू० ए० अध्यक्ष जावेद अनवर, मुमताज़ अली चिश्ती, जावेद सिद्दीक़ी, ज़फ़र अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी ने कहा कि ज़रूरतमंदों की मदद करना इस्लाम का अहम फ़्राइज़ है। उन्होंने कहा रमज़ान के महीने में ज़्यादा से  ज़्यादा भलाई के लिए काम करना चाहिए। जो लोग ज़कात की चोरी करते हैं हाजी इमरान अंसारी ने

आइडियल इंस्टीटियूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नालॉजी का 24 वां वार्षिक उत्सव ‘जमी से आसमां तक जय हो’ थीम के साथ सम्पन्न

Image
 नई दिल्ली 30 मार्चं। आइडियल इस्टीटियुट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी ने अपना 24 वां वार्षिक महोत्सव ‘‘जमी से आसमां तक जय हो’’ शीर्षक के तहत शाह ऑडिटोरियम में आयोजित किया। वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक परफोरमेंस दी और बहुत ही गर्मजोशी के साथ वार्षिक उत्सव को सेलीब्रेट किया गया। इस कार्यक्रम में गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थत यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर डॉ0 महेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा जी-जी-एस- आई-पी-यूनीवर्सिटी दिल्ली के फॉर्मर प्रोफेसर डॉ- डी-के- बंदोउपाध्याय व एस्ट्रोलोजर आचार्य ओझा विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से समारोह में शामिल हुए तथा यह वार्षिक उत्सव दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ- नरेंद्र नाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ और इस उत्सव के मैनेजमेंट में डॉ0 जसमनदीप कौर और डॉ0 गगनीत कौर भाटिया का विशेष योगदान रहा।  इंस्टीटयूट के डायरेक्टर अनिल प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया आइडियल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नालॉजी की स्थापना फाउंडर स्वर्गीय राजेश अग्रवाल जी द्वारा वर्ष 1999 में की गई थी जिसका हम 24 वां वार्षिक उत्सव मना र

जागृति - द अवेकनिंग का संदेश संघर्ष करे हार ना माने न्याय अवश्य मिलेगा

Image
 अक्सर हमारी बॉलीवुड फिल्मों में यही देखने को मिलता है कि क्राइम हो जाने के बाद ही पुलिस प्रशासन सक्रिय होता है, और यही हाल पीड़ित के साथ भी होता है अपराध हो जाने के बाद ही पीड़ित इंसाफ पाने के लिए कोर्ट पुलिस और आला अधिकारियों की शरण में जाता है, लेकिन  फिल्म जागृति - द अवेकनिंग एक ऐसी फिल्म है जो एक निडर, साहसी लडकी के उस संघर्ष की  कहानी है जो उसने क्राइम होने की भनक मिलते ही शुरू किया , सत्ता में बैठे कुछ नेताओ , पॉवर फुल लोगो के साथ पुलिस और अपराधियों के खिलाफ ऐसा संघर्ष किया जिसमे जीत इसी लड़की की हुई। इस साल की आखिरी तिमाही में रिलीज होने वाली फिल्म जागृति - द अवेकिंग -   की मेकर कम्पनी परिवार फिल्म्स लिमिटेड और ग्रीन आई प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड है, फिल्म के डायरेक्टर हरीश कुमार , राइटर पुष्कर तिवारी एवं शिल्पी शिवम और फिल्म में लीड किरदार निभा रहे एक्टर रजनीश दुग्गल, आस्कर में एंट्री पाने वाली फिल्म न्यूटन में अहम किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस अंजलि पाटिल ,  ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने रूबरू हुए। फिल्म की मेकिंग कंपनी के परिवार फिल्म्स लिमिटेड एंड ग

सभी धर्मों के लोगों ने साथ बैठकर किया रोज़ा इफ़्तार, यही असली भारत है : राजू सचदेवा

Image
गरीब की भूख का अहसास भी कराता है रोज़ा : हाजी रियाजुद्दीन अंसारी      नई दिल्ली। सोनम बेकर्स के फाउंडर हाजी रियाजुद्दीन अंसारी ने न्यू गोविंद पुरा स्थित अपने निवास पर रोज़ा इफ़्तार की दावत का अहतमाम किया। आपसी सौहार्द के मद्देनज़र आयोजित इस दावत में सभी धर्म के लोगों को आमंत्रित किया गया। साम्प्रदायिक सद्भाव का बेहतरीन नमूना इस महफिल में देखने को मिला। इस मौके पर निगम पार्षद राजू सचदेवा, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, हाजी अक़बर अंसारी, हाजी मुबीन अंसारी, हाजी फ़ैयाज़ अंसारी, शाहनवाज अंसारी, हाजी फारूक़ अंसारी, इक़बाल अंसारी, नसरूद्दीन अंसारी, दीपक कटारिया, चरणजीत सिंह, मौ० असगर खान, मौ० इलयास सैफी, सलीम अंसारी, नईम मंसूरी, हाजी मौ० जाकिर, मौ० नौशाद, चौधरी मुमताज अली चिश्ती, हाजी कलीम अंसारी, खुर्शीद अंसारी आदि समाज के जिम्मेदार लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।      इस अवसर पर राजू सचदेवा ने कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने में होने वाली इफ़्तार पार्टियों में भरपूर सौहार्द देखने को मिलता है। यहां भी खूबसूरत वातावरण में सभी धर्मों के लोगों ने साथ बैठकर रोज़ा इफ़्तार किया और आपसी एकता पर