बोकारो में हुआ 31 वीं ज़िला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन
झारखंड 7 अप्रैल। बोकारो ज़िला ताइक्वांडो संघ, आर्ट सिटी इंडिया व एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में 31वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन आशा लता विकलांग केंद्र के प्रांगण में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अंजनी कुमार अविनाश (जनरल मैनेजर टाउन एडमिनिस्ट्रेशन) ने किया। इस प्रतियोगिता में करीब डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और प्रतियोगिता में नॉकआउट अकैडमी पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर एकलव्य ताइक्वांडो अकादमी बोकारो एवं तीसरे स्थान पर पंकज क्लब ने कब्जा जमाया। इस मौक़े पर एसपी सिंह (सेक्रेटरी जीजीएस) एवं संजय कुमार शर्मा (सेक्रेटरी जनरल झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं एडिशनल सेक्रेटरी झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन) भी मुख्य रूप से मौजूद रहे एवं अन्य अतिथियों में भोला महतो (सेक्रेटरी बोकारो जिला ताईक्वण्डो), इंटरनेशनल खिलाड़ी विजय भारती, प्रणव कुमार ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री एवं शशि शर्मा उपस्थित थे।
यह प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में आयोजित की गई। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अंजनी कुमार अविनाश ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराई तथा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
Comments
Post a Comment