सभी धर्मों के लोगों का रोज़ा इफ़्तार में शामिल होना यही भारतीय संस्कृति : अरविंदर सिंह लवली

अलीम अंसारी द्वारा एकता हेतु रोज़ा इफ़्तार सराहनीय : हसन अहमद

 नई दिल्ली 7 अप्रैल। नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी द्वारा रोज़ा इफ़्तार का आयोजन मुस्तफाबाद इलाके में किया गया। आपसी सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का दिलकश नज़ारा इस इफ़्तार पार्टी में देखने को मिला। जहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, पूर्व विधायक हसन अहमद, भीष्म शर्मा, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज़ अहमद अंसारी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी, मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी मौ० इमरान अंसारी, सेक्रेटरी जनरल अब्दुल रशीद अंसारी, दिल्ली प्रदेश महासचिव डॉ० मुश्ताक अंसारी, पार्षद पति हाजी खुशनूद, जावेद चौधरी, कांग्रेस नेता वली मेहदी, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

    इस अवसर पर अरविंदर सिंह लवली ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि रमज़ान माह के पवित्र महीने में सभी धर्मों के लोगों का साथ बैठकर रोज़ा इफ़्तार कराना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और यही कांग्रेस की रीत है। उन्होंने कहा भाजपा नफ़रत फैलाकर देश को तोड़ने का काम करती है और कांग्रेस मौहब्बत का पैगाम जन-जन तक पहुंचाकर देश को जोड़ने का कार्य करती है। पूर्व विधायक हसन अहमद ने अलीम अंसारी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यही कांग्रेस की पहचान है कि हमारे सभी आयोजन एकता के मद्देनजर किए जाते हैं और अलीम अंसारी ने कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ प्रमुख समाज सेवक के रूप में भी अपनी पहचान कायम की है जिसने एक बार फिर क्षेत्र व आसपास के करीब एक हजार से अधिक सभी धर्म के मानने वालों को एक दस्तरख्वान पर बैठाकर आपसी सौहार्द की बेहतरीन मिसाल कायम की है। 

इस मौके पर मोमिन कांफ्रेस के पदाधिकारियों ने अरविंदर सिंह लवली को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें कांग्रेस पार्टी से हाजी इमरान अंसारी हेतु उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट की मांग की गई। इस अवसर पर इस्लामुद्दीन अंसारी, अशोक बघेल, तारा सिंह, फ़कीर चंद, शौकीन रहमान, मुज़ीब खालिक अंसारी, रईस कुरैशी, सलीम अंसारी, प्रमोद जयंत, राजीव कुमार, जुगल किशोर, अजय कुमार, गुलफाम सैफी, सलीम मलिक, आस मौहम्मद, चौ० मुमताज अली चिश्ती, दिलशाद अंसारी, हाफिज़ वारिस अली, परवेज आलम, बाबू सिद्दीकी, दानिश अय्यूबी, शरीफ पहचान, इक़बाल अंसारी, मौ० नईम, सरवर अंसारी, लवली सिंह, शमीम आलम, समीर आलम गुड्डू, शमीम रॉय, खालिद क़ाजी, शकील अंसारी आदि समाज के जिम्मेदार लोग भी मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन