Posts

Showing posts from August, 2024

हाजी कमरुद्दीन को जामिया मिलिया इस्लामिया में 'आइकॉन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया

Image
 नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेंटर में एक विशिष्ट समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिजनेस के क्षेत्र में अग्रणी पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। सर्वोकॉन सिस्टम्स लिमिटेड के संस्थापक हाजी कमरुद्दीन को इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जहां उन्हें उनके अद्वितीय योगदान के लिए 'आइकॉन अवॉर्ड' से नवाजा गया। यह पुरस्कार जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर डॉ. रेहान खान सूरी ने प्रदान किया। समारोह एक विशेषता यह भी रही कि विश्वविद्यालय के छात्रों और पूर्व छात्रों ने ज़ूम के माध्यम से भाग लिया, जिनमें 30 से अधिक देशों के प्रमुख उद्योगपति भी शामिल थे। ये सभी उद्योगपति जामिया के पूर्व छात्र हैं, जिन्होंने इस अवसर को और भी खास बना दिया।  समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख हस्तियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिससे यह आयोजन और भी गरिमामय हो गया।

राष्ट्रहितेषी समाज सेवियों का सम्मान पाकर बढ़ता है मनोबल : अजय चौधरी

Image
फ़ेस ग्रुप 2 अक्टूबर को दिल्ली में करेगा महात्मा गाँधी एक्सिलेंस अवॉर्ड का आयोजन       नई दिल्ली। पिछले 24 वर्षों से मीडिया के फ़ील्ड में सक्रिय भूमिका निभाने वाले फ़ेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (ट्रेफ़िक) अजय चौधरी आई पी एस से मुलाक़ात की और उन्हें फ़ेस ग्रुप द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले महात्मा गाँधी एक्सिलेंस  अवॉर्ड 2024 का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर डॉ० मुश्ताक़ अंसारी ने श्री चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समारोह में देश के क़रीब 20 राज्यों के चुनिंदा समाज सेवी और देश भक्तों को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। अजय चौधरी ने फ़ेस ग्रुप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र हितेषी कार्य करने वाले लोगों का सम्मान करने से उनका मनोबल बढ़ता है जिससे समाज सुधार की संभावनाएँ भी बढ़ती हैं। उन्होंने कहा सम्मान पाकर कार्य  क्षमता में भी बढ़ोत्तरी होती है।  प्रतिनिधि मंडल में ताहिर सिद्दीक़ी, विनोद शर्मा, पवन सोबती, जावेद सिद्दीक़ी व मीनू ठाकुर भी शामिल रहे।

मदरसा तजविदुल कुरान में शान से लहराया तिरंगा

Image
 नई दिल्ली। योमें आज़ादी के मौके़ पर देश भर में जगह-जगह झंडा सलामी कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसी कड़ी में एक प्रोग्राम आज़ाद मार्किट इलाके में मौजूद मदरसा तजवीदुल-कुरान में आयोजित किया गया। जहाँ ऑल इंडिया इमाम आग्रनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ० उमेर अहमद इलयासी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा इंडिया इस्लामिल कल्चर सेंटर के एक्स प्रेजीडेंट प्रत्याशी डॉ० माजिद तालीकोटी, निगम पार्षद संजय शर्मा, कांग्रेस नेता मौहम्मद उस्मान अंसारी ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरकत की, सभी मेहमानों ने झंडा सलामी में हिस्सा लिया और मुल्क की तरक्की, एकता, भाईचारे की मजबूती के लिए दुआ भी की गई। देश भक्ति से लबरेज यह कार्यक्रम मौलाना मेहमूद हसन की देखरेख में मुकम्मल हुआ जिसमें मदरसे के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  इस मौके़ पर डॉ० उमेर इलयासी ने कहा कि इस मदरसे में दीनी और दुनयाबी दोनों तालीम मुहैया कराई जाती हैं, आपसी एकता का मिसाल है यह मदरसा क्योंकि यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं। मौ० उस्मान अंसारी ने कहा कि गंगा जमनी तहज़ीब का बेहतरीन नज़ारा इस मदरसे में

भाजपा नेता भुवनेश सिंघल ने सफ़ाईकर्मियों से राखी बँधवाई

Image
 पूर्वी दिल्ली। भजनपुरा मैन मार्किट स्थित भाजपा मण्डल कार्यालय पर मण्डल के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने महिला सफाई कर्मियों के साथ रक्षाबन्धन का पर्व मनाया। उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर सफाईकर्मियों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उनसे राखी बन्धवाई और तिलक करवाया। भारतीय परम्परा के अनुसार भुवनेश सिंघल ने अपनी महिला सफाईकर्मी बहनों को उपहार के रूप में एक साड़ी, एक छाता व रसोई का सामान भेंट किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक अजय महावर व भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम चौहान भी उपस्थित हुईं। महिला सफाईकर्मियों ने विधायक अजय महावर को भी राखी बांधी। इस अवसर पर भजनपुरा वार्ड क्षेत्र की सभी महिला सफाईकर्मी मौजूद रहीं। जिलाध्यक्ष पूनम चौहान ने भी विधायक अजय महावर व मण्डल अध्यक्ष भुवनेश सिंघल को राखी बांधी। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है जो राजनीतिक मूल्यों की गिरावट का हिस्सेदार कभी नहीं रहा है। भाजपा ने हमेशा ही भारत की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है। भाजपा के प्रधानमंत्री यदि सफाईकर्मियों के चरण धोकर उनका सम्मान करते हैं तो वहीं भाज

पूर्व कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ा जनसमूह

Image
     नई दिल्ली। विकास की देवी कहलाए जाने वाली दिल्ली की लोकप्रिय मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित का 15 अगस्त को जन्म दिवस होता है।इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए भारी संख्या में कांग्रेसजन संदीप दीक्षित के निवास पर पहुँचे और उन्हें बधाई पेश की।पूर्व सांसद संदीप दीक्षित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।उनके जन्मदिवस पर उमड़ा जन समूह इस बात का प्रतीक है कि आज भी लोग उन्हें दिल से प्रेम करते हैं।समस्त दिल्ली के कोने कोने से लोग इनको बधाई देने पहुँचे।जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद भी शामिल रहे। चूँकि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र यह सांसद थे तो पूर्वी दिल्ली के कांग्रेसी अधिक संख्या में दिखाई दिए। एक डेलिगेशन ने फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में पूर्व सांसद से मुलाक़ात करके उन्हें बधाई। इस प्रतिनिधिमंडल में दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज सैय्यद काशिफ़ अली निज़ामी, सोनम बेकर्स के चेयरमैन हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, ऑल इंडिया एजुकेशन मोमेंट के सचिव मोहम्मद इलयास सैफ़ी, फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी, मानव जागरूकता वि

अमित जोशी की 'मीरा - ए म्यूजिकल स्टोरीटेलिंग' ने दिल्ली को मंत्रमुग्ध किया, दिव्य संगीत और हृदयस्पर्शी कथाओं का अद्भुत संगम

Image
दिल्ली एनएसयूआई ऑडिटोरियम में एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली शाम का आयोजन हुआ, जिसमें 'मीरा - ए म्यूजिकल स्टोरीटेलिंग' ने दर्शकों को अपने दिव्य संगीत और गहन भावनात्मक कथा के साथ मोहित कर लिया। अमित जोशी के कुशल निर्देशन में इस प्रस्तुति ने भक्ति और प्रेम की भावना को बखूबी उजागर किया, और लक्षय महेश्वरी की दिलचस्प कहानी ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया। टॉकीज अमित जोशी फिल्म्स और राहुल शर्मा द्वारा निर्मित इस अनोखी प्रस्तुति को रिषिका बाली के शानदार प्रदर्शन ने और भी ऊँचाइयों तक पहुँचाया। मीरा के किरदार को निभाते हुए, रिषिका ने दर्शकों को मीरा की अमर कथा और भक्ति में डूबने पर मजबूर कर दिया। शिल्पी अरोड़ा को उनके निरंतर समर्थन के लिए हार्दिक आभार, और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए आशीष सिंह का विशेष धन्यवाद। इस शाम को और भी खास बना दिया विशेष अतिथि रॉबर्ट वाड्रा की उपस्थिति ने, जिन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा, "मुझे यह प्रस्तुति बहुत पसंद आई। दुर्भाग्यवश, मुझे एक अन्य कार्यक्रम में जाना पड़ा, वरना मैं पूरी नाटक देखना चाहता था। टीम अमित जोशी को मेरी

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Image
नई दिल्ली 14 अगस्त। शिरोमणि अकाली दल के पार्टी प्रधान सरदार सुखबीर सिंघ बादल के दिल्ली में स्थित् फ़ार्म हाऊस “रहमत” पर दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से पार्टी वर्करों को बुला कर उन से दिल्ली में मौजूदा पार्टी की स्थिती के बारे में चर्चा हुई। जिसमें महिला विंग की प्रधान बीबी रणजीत कौर, पार्टी शुभचिन्तक सरदार प्रीतपाल सिंह खेड़ा, वार्ड-45 से सरदार सतनाम सिंघ जग्गा और कई लोग भी मौजूद रहे।  इस मीटिंग में वार्ड-46 से, तेज़ी से हरमन प्यारे होते, इलाक़ा वासियों का दिल जीतने और इलाके में शिरोमणि अकाली दल की नुमाइन्दगी करने वाले सरदार अमनजीत सिंघ प्रीत विहार ने जहाँ पार्टी की नीतियों के बारे में बेबाक़ी से अपने विचार रखे। यहाँ ख़ासकर जमनापार में पार्टी की कारगुज़ारी में क्या ज़रूरी है उस पर भी अपने सुझाव दिये। जिसकी पार्टी प्रधान श्री बादल ने सराहना की और अमल में लाने का आश्वासन दिया।

उड़ान एक नई पहल चैरिटेबल ट्रस्ट व संस्कार भारती ने किया तीज महोत्सव का आयोजन

Image
     बबराला, उत्तर प्रदेश 8 अगस्त। उड़ान एक नई पहल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं संस्कार भारती के तत्वधान में तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन आदित्य गार्डन बबराला में किया गया जिसमें संस्कार भारती के सभी पदाधिकारी द्वारा मां भगवती के आगे दीप प्रचलित कर एवं माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कजरी नृत्य मल्हार गीत जैसे गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी और प्रशंसनीय रही जिसमें सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। तीज महोत्सव में तीज मलिक 30 टैलेंटेड और तीज क्यूट 2024 को चुना गया जिसमें मॉडलिंग, नृत्य एवं संस्कार से जुड़ी हुई बातों को लेकर बहुत ही सूझबूझ के साथ निर्णय करता के द्वारा मिस्टेक एवं मिस टैलेंटेड मिस क्यूट 2024 को चुना गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला मुख्य विकास अधिकारी एवं मृदुल भट्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अलका आए हुए मुख्य अतिथि एवं बेसिक शिक्षा जिलाधिकारी अतिथियों का पका पिलाकर संस्था के सभी पदाधिकारी द्वा

बुलंद म्यूजिक ग्रुप ने किया ‘‘एक शाम समर खान के नाम’ का आयोजन

Image
    नई दिल्ली। बुलंद म्यूजिक ग्रुप के तत्वावधान में ‘‘एक शाम समर खान के नाम’’ शीर्षक तहत एक म्यूज़िकल इवेंट का आयोजन ट्रीपल स्टूडियों में किया गया। इवेंट आग्रनाईजर एवं सिंगर इरशाद खान व सोना खान के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर उस्मान अंसारी ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की, इसके अलावा विशाल छिब्बर, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, डोलफिन फुटवियर के चेयरमैन सैय्यद फरहत अली, फौजिया, सीमा डोगरा, धमेन्द्र तोमर, शालू राठी, जसपाल सिंह व जाहिद खान आदि विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मंच का संचालन अबरार कुरैशी द्वारा किया गया।      इस शाम को यादगार बनाने में पुलिस इंस्पेक्टर एवं सिंगर इंद्रपाल सिंह, योगेश मलिक, वाजिद अली, बाबू खान, मौ० तालिब, मनोज बर्खा, इरशाद खान, समर खान, रितु गुप्ता, नीता चंदेल, सुभाष चंदेल, ज़िया खान, मनीषा कौर, किरण कश्यप व अज़हर फिरदौसी आदि का विशेष योगदान रहा जिन्होंने अपनी गायिकी से दर्शकों को मदहोश कर दिया। इस अवसर पर उस्मान अंसारी ने कहा कि हमारे समाज में टेलेंट की कमी नही है। आज के इवेंट में भी बेहतरीन गायकों को सुनने का अवसर मिला