भाजपा नेता भुवनेश सिंघल ने सफ़ाईकर्मियों से राखी बँधवाई

 पूर्वी दिल्ली। भजनपुरा मैन मार्किट स्थित भाजपा मण्डल कार्यालय पर मण्डल के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने महिला सफाई कर्मियों के साथ रक्षाबन्धन का पर्व मनाया। उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर सफाईकर्मियों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उनसे राखी बन्धवाई और तिलक करवाया। भारतीय परम्परा के अनुसार भुवनेश सिंघल ने अपनी महिला सफाईकर्मी बहनों को उपहार के रूप में एक साड़ी, एक छाता व रसोई का सामान भेंट किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक अजय महावर व भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम चौहान भी उपस्थित हुईं। महिला सफाईकर्मियों ने विधायक अजय महावर को भी राखी बांधी। इस अवसर पर भजनपुरा वार्ड क्षेत्र की सभी महिला सफाईकर्मी मौजूद रहीं। जिलाध्यक्ष पूनम चौहान ने भी विधायक अजय महावर व मण्डल अध्यक्ष भुवनेश सिंघल को राखी बांधी। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है जो राजनीतिक मूल्यों की गिरावट का हिस्सेदार कभी नहीं रहा है। भाजपा ने हमेशा ही भारत की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है। भाजपा के प्रधानमंत्री यदि सफाईकर्मियों के चरण धोकर उनका सम्मान करते हैं तो वहीं भाजपा का मण्डल अध्यक्ष भी महिला सफाईर्मियों से राखी बंधवाकर उनके हितों की रक्षा का वचन देता है। भुवनेश सिंघल मेरे जिले के भजनपुरा मण्डल अध्यक्ष हैं और उनका ये कार्य देखकर मुझको गर्व हो रहा है क्योंकि मैं भी महिला हूं। मैनें भी आज भुवनेश सिंघल को राखी बांधी है। वहीं विधायक अजय महावर ने कहा कि भुवनेश सिंघल लगातार कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे भाजपा को तो लाभ होता ही है साथ ही समाज व राष्ट्र को भी लाभ होता है। आज महिला सफाईकर्मियों को राखी बंधवाने की पहल कर भुवनेश सिंघल ने समाज के हर तबके को जोड़ने का संदेश दिया है। और मुझको भी राखी बंधवाकर उन्होनें इन सभी महिला कर्मचारियों के हितों की रक्षा का वचन मुझसे लिया है। भाजपा ने पहले भी सफाईकर्मियों की आवाज को उठाया है फिर चाहे व नौकरी पक्की करना हो या उनकी रूकी हुई तनख्वाह की आवाज उठाना हो ये सब भाजपा ने पहले भी किया है मगर अब आज जब मैनें इनके राखी बंधवाई है तो इनकी रक्षा का दायित्व अब मेरी जिम्मेदारी है। वहीं भुवनेश सिंघल ने बताया कि उन्होनें भजनपुरा वार्ड क्षेत्र की सभी महिला सफाईर्मियों से राखी बंधवायी है और उनको अपनी बहन मानकर उनको उपहार भी भेंट किये हैं। उन्होनें यह भी बताया कि इसकी प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली है। सिंघल ने आगे बताया कि वो भविष्य में भी इन सभी बहनों के साथ जुड़कर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत करेंगे ताकि हमारा क्षेत्र गंदगी मुक्त हो सके। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ लोगों में भाजपा दिल्ली प्रदेश ओबीसी मोर्चा के महामंत्री डॉ यू के चौधरी, भजनपुरा मण्डल कोषाध्यक्ष मनोज चौहान, प्रवक्ता अधिवक्ता सचिन कुमार, मंत्री विपिन कुमार, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष दीपक वाजपेयी व वैभव सिंघल आदि भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन