मदरसा तजविदुल कुरान में शान से लहराया तिरंगा
नई दिल्ली। योमें आज़ादी के मौके़ पर देश भर में जगह-जगह झंडा सलामी कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसी कड़ी में एक प्रोग्राम आज़ाद मार्किट इलाके में मौजूद मदरसा तजवीदुल-कुरान में आयोजित किया गया। जहाँ ऑल इंडिया इमाम आग्रनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ० उमेर अहमद इलयासी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा इंडिया इस्लामिल कल्चर सेंटर के एक्स प्रेजीडेंट प्रत्याशी डॉ० माजिद तालीकोटी, निगम पार्षद संजय शर्मा, कांग्रेस नेता मौहम्मद उस्मान अंसारी ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरकत की, सभी मेहमानों ने झंडा सलामी में हिस्सा लिया और मुल्क की तरक्की, एकता, भाईचारे की मजबूती के लिए दुआ भी की गई। देश भक्ति से लबरेज यह कार्यक्रम मौलाना मेहमूद हसन की देखरेख में मुकम्मल हुआ जिसमें मदरसे के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके़ पर डॉ० उमेर इलयासी ने कहा कि इस मदरसे में दीनी और दुनयाबी दोनों तालीम मुहैया कराई जाती हैं, आपसी एकता का मिसाल है यह मदरसा क्योंकि यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं। मौ० उस्मान अंसारी ने कहा कि गंगा जमनी तहज़ीब का बेहतरीन नज़ारा इस मदरसे में देखने को मिला। इस मदरसे से निकला हुआ एकता का संदेश पूरे देश को जाता है। उन्होंने कहा देश को आज़ाद कराने में सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों की कुर्बानियां शामिल रहीं और एकता के बल पर ही हम देश को आज़ाद कराने सफल हुए, उसी एकता की आज फिर से जरूरत है क्योंकि सत्ता के लोभी कुछ राजनीतिक लोग देशवासियों को विभाजित करने का कार्य कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment