बुलंद म्यूजिक ग्रुप ने किया ‘‘एक शाम समर खान के नाम’ का आयोजन

    नई दिल्ली। बुलंद म्यूजिक ग्रुप के तत्वावधान में ‘‘एक शाम समर खान के नाम’’ शीर्षक तहत एक म्यूज़िकल इवेंट का आयोजन ट्रीपल स्टूडियों में किया गया। इवेंट आग्रनाईजर एवं सिंगर इरशाद खान व सोना खान के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर उस्मान अंसारी ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की, इसके अलावा विशाल छिब्बर, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, डोलफिन फुटवियर के चेयरमैन सैय्यद फरहत अली, फौजिया, सीमा डोगरा, धमेन्द्र तोमर, शालू राठी, जसपाल सिंह व जाहिद खान आदि विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मंच का संचालन अबरार कुरैशी द्वारा किया गया। 

    इस शाम को यादगार बनाने में पुलिस इंस्पेक्टर एवं सिंगर इंद्रपाल सिंह, योगेश मलिक, वाजिद अली, बाबू खान, मौ० तालिब, मनोज बर्खा, इरशाद खान, समर खान, रितु गुप्ता, नीता चंदेल, सुभाष चंदेल, ज़िया खान, मनीषा कौर, किरण कश्यप व अज़हर फिरदौसी आदि का विशेष योगदान रहा जिन्होंने अपनी गायिकी से दर्शकों को मदहोश कर दिया। इस अवसर पर उस्मान अंसारी ने कहा कि हमारे समाज में टेलेंट की कमी नही है। आज के इवेंट में भी बेहतरीन गायकों को सुनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा समर खान भी एक अच्छी कलाकार हैं और इनकी परफोरमेंस में निरंतर निखार देखने को मिल रहा है। डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निःसंदेह समर खान को सिगिंग की बारीकियों का ज्ञान हासिल है। इनकी गायिकी दर्शकों को पसंद आती है। उन्होंने कहा समर खान के सम्मान में जो आज कार्यक्रम आयोजित किया गया है इससे उनके मनोबल को और अधिक बल मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट