हाजी कमरुद्दीन को जामिया मिलिया इस्लामिया में 'आइकॉन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया

 नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेंटर में एक विशिष्ट समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिजनेस के क्षेत्र में अग्रणी पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। सर्वोकॉन सिस्टम्स लिमिटेड के संस्थापक हाजी कमरुद्दीन को इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जहां उन्हें उनके अद्वितीय योगदान के लिए 'आइकॉन अवॉर्ड' से नवाजा गया। यह पुरस्कार जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर डॉ. रेहान खान सूरी ने प्रदान किया।

समारोह एक विशेषता यह भी रही कि विश्वविद्यालय के छात्रों और पूर्व छात्रों ने ज़ूम के माध्यम से भाग लिया, जिनमें 30 से अधिक देशों के प्रमुख उद्योगपति भी शामिल थे। ये सभी उद्योगपति जामिया के पूर्व छात्र हैं, जिन्होंने इस अवसर को और भी खास बना दिया। 

समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख हस्तियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिससे यह आयोजन और भी गरिमामय हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज