राष्ट्रहितेषी समाज सेवियों का सम्मान पाकर बढ़ता है मनोबल : अजय चौधरी

फ़ेस ग्रुप 2 अक्टूबर को दिल्ली में करेगा महात्मा गाँधी एक्सिलेंस अवॉर्ड का आयोजन

     नई दिल्ली। पिछले 24 वर्षों से मीडिया के फ़ील्ड में सक्रिय भूमिका निभाने वाले फ़ेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (ट्रेफ़िक) अजय चौधरी आई पी एस से मुलाक़ात की और उन्हें फ़ेस ग्रुप द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले महात्मा गाँधी एक्सिलेंस  अवॉर्ड 2024 का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर डॉ० मुश्ताक़ अंसारी ने श्री चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समारोह में देश के क़रीब 20 राज्यों के चुनिंदा समाज सेवी और देश भक्तों को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। अजय चौधरी ने फ़ेस ग्रुप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र हितेषी कार्य करने वाले लोगों का सम्मान करने से उनका मनोबल बढ़ता है जिससे समाज सुधार की संभावनाएँ भी बढ़ती हैं। उन्होंने कहा सम्मान पाकर कार्य  क्षमता में भी बढ़ोत्तरी होती है। 

प्रतिनिधि मंडल में ताहिर सिद्दीक़ी, विनोद शर्मा, पवन सोबती, जावेद सिद्दीक़ी व मीनू ठाकुर भी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन