शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

नई दिल्ली 14 अगस्त। शिरोमणि अकाली दल के पार्टी प्रधान सरदार सुखबीर सिंघ बादल के दिल्ली में स्थित् फ़ार्म हाऊस “रहमत” पर दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से पार्टी वर्करों को बुला कर उन से दिल्ली में मौजूदा पार्टी की स्थिती के बारे में चर्चा हुई। जिसमें महिला विंग की प्रधान बीबी रणजीत कौर, पार्टी शुभचिन्तक सरदार प्रीतपाल सिंह खेड़ा, वार्ड-45 से सरदार सतनाम सिंघ जग्गा और कई लोग भी मौजूद रहे। 

इस मीटिंग में वार्ड-46 से, तेज़ी से हरमन प्यारे होते, इलाक़ा वासियों का दिल जीतने और इलाके में शिरोमणि अकाली दल की नुमाइन्दगी करने वाले सरदार अमनजीत सिंघ प्रीत विहार ने जहाँ पार्टी की नीतियों के बारे में बेबाक़ी से अपने विचार रखे। यहाँ ख़ासकर जमनापार में पार्टी की कारगुज़ारी में क्या ज़रूरी है उस पर भी अपने सुझाव दिये। जिसकी पार्टी प्रधान श्री बादल ने सराहना की और अमल में लाने का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन