उड़ान एक नई पहल चैरिटेबल ट्रस्ट व संस्कार भारती ने किया तीज महोत्सव का आयोजन

    बबराला, उत्तर प्रदेश 8 अगस्त। उड़ान एक नई पहल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं संस्कार भारती के तत्वधान में तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन आदित्य गार्डन बबराला में किया गया जिसमें संस्कार भारती के सभी पदाधिकारी द्वारा मां भगवती के आगे दीप प्रचलित कर एवं माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कजरी नृत्य मल्हार गीत जैसे गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी और प्रशंसनीय रही जिसमें सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। तीज महोत्सव में तीज मलिक 30 टैलेंटेड और तीज क्यूट 2024 को चुना गया जिसमें मॉडलिंग, नृत्य एवं संस्कार से जुड़ी हुई बातों को लेकर बहुत ही सूझबूझ के साथ निर्णय करता के द्वारा मिस्टेक एवं मिस टैलेंटेड मिस क्यूट 2024 को चुना गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला मुख्य विकास अधिकारी एवं मृदुल भट्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अलका आए हुए मुख्य अतिथि एवं बेसिक शिक्षा जिलाधिकारी अतिथियों का पका पिलाकर संस्था के सभी पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया । निर्णयकर्ता का कार्यभार सुनैना एवं कमल शर्मा  ने अंजाम दिया। इस प्रतियोगिता में तीज टैलेंटेड का प्राइस भावना यादव को दिया गया एवं मिस पीहू वर्मा को मिस क्यूट का प्राइस दिया गया एवं मिस्टीज मल्लिका 2024 का ग्राउंड रागिनी जी को दिया गया। इन तीनों विजेताओं को मृदुल भट्ट के शुभ हाथों से क्राउन बनाकर एवं पट्टी पहनकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वंदना वासनिक, अंजली गुप्ता, डॉ० राहुल यादव, डिंपल वासने, प्रियंका गुप्ता, गुंजन वासने, नितिन वासने, 

    योगेंद्र सिंह, अन्नपूर्णा पाठक, तनीषा राजपूत, लक्ष्मी प्रवेश, अनीता पारुल, मिस्टी राजपूत, उषा यादव, नीता यादव, सरोज रेनू वासने,  कविता वासनी, सोनम निषाद , प्रियंका गुप्ता एवं उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप के सभी पदाधिकारी एवं संस्कार भारती के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।मंच का संचालन डॉक्टर ममता राजपूत  द्वारा किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को उपहार भेट किए गए एवं जलपान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन