पूर्व कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ा जनसमूह
नई दिल्ली। विकास की देवी कहलाए जाने वाली दिल्ली की लोकप्रिय मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित का 15 अगस्त को जन्म दिवस होता है।इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए भारी संख्या में कांग्रेसजन संदीप दीक्षित के निवास पर पहुँचे और उन्हें बधाई पेश की।पूर्व सांसद संदीप दीक्षित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।उनके जन्मदिवस पर उमड़ा जन समूह इस बात का प्रतीक है कि आज भी लोग उन्हें दिल से प्रेम करते हैं।समस्त दिल्ली के कोने कोने से लोग इनको बधाई देने पहुँचे।जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद भी शामिल रहे। चूँकि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र यह सांसद थे तो पूर्वी दिल्ली के कांग्रेसी अधिक संख्या में दिखाई दिए। एक डेलिगेशन ने फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में पूर्व सांसद से मुलाक़ात करके उन्हें बधाई। इस प्रतिनिधिमंडल में दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज सैय्यद काशिफ़ अली निज़ामी, सोनम बेकर्स के चेयरमैन हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, ऑल इंडिया एजुकेशन मोमेंट के सचिव मोहम्मद इलयास सैफ़ी, फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी, मानव जागरूकता विकास समिति के उपाध्यक्ष मुस्तफ़ा गुड्डू आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए सैय्यद काशिफ़ अली निज़ामी ने कहा कि संदीप दीक्षित कांग्रेस के कर्मठ नेता के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्रीय विकास को गति प्रदान की और क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान बढ़ चढ़कर किया। उन्होंने कहा कि संदीप दीक्षित ने क्षेत्रीय व राष्ट्रीय मुद्दों को बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ संसद में उठाया। सैय्यद काशिफ़ निज़ामी ने ये भी कहा कि संदीप दीक्षित का आपसी सौहार्द् को क़ायम रखने में भी पूरी भागीदारी रहती है और वर्तमान में भी कांग्रेस की नीतियों में विश्वास रखते हुए जनमानस को समर्पित रहते हैं।
Comments
Post a Comment