Posts

Showing posts from November, 2024

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी का मंडी व्यापारियों ने तीन वर्ष पूर्ण होने पर किया भव्य स्वागत

Image
  नई दिल्ली। मुर्गा मछली मंडी समिति दिल्ली सरकार की एक महत्वपूर्ण संस्था है जिसमें व्यापारियों से सम्बंधित अनेकों समस्याओं के समाधान हेतु दिल्ली के गवर्नर द्वारा इस संस्था का चेयरमैन नियुक्त किया जाता है, जो एक संवैधानिक पद है। जिसका पहला चेयरमैन वर्ष 1992 में नियुक्त किया गया था, उस वक्त से लेकर अब लगभग 14 चेयरमैन अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं लेकिन अभी वर्तमान में इस मंडी के चेयरमैन पद का कार्यभार हाजी मेहरबान कुरैशी संभाल रहे है। जिनके कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समिति के सदस्यों व अन्य व्यापारियों द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजित समिति के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। इस मौके पर थाना गाज़ीपुर के अध्यक्ष निर्मल कुमार झा, नज़ीर फ़ूडस के चेयरमैन हाजी आफ़ताब कुरैशी, युवा नेता फ़ैसल मेहरबान, फ़ेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी, सीनियर जर्नलिस्ट जावेद रहमानी, फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौक़े पर मंडी के चेयरमैन हाजी मेहरबान कुरैशी द्वारा पिछले तीन वर्ष में मंडी के उत्थान हेतु किए गए विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई। उ...

ब्रह्मकुमारी आश्रम बिना किसी भेदभाव के सभी की सेवा मे जुटा हुआ है : गुरचरण सिंह राजू

Image
 ब्रह्माकुमारी द्वारा एक दिसंबर को होगा हर पल उत्सव का आयोजन  नई दिल्ली। ब्रह्मकुमारी आश्रम स्वास्थ्य विहार सेंटर की प्रमुख बी० के० उर्मिला ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एक दिसंबर को भारती पब्लिक स्वास्थ्य विहार में हर पल उत्सव शीर्षक के तहत एक  मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशन स्पीकर बी० के० शिवानी बहन जनमानस को संबोधित करेंगी । और यह कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे आरंभ होकर एक बजे संपन्न होगा । इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कृष्णा नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि ब्रह्माकुमारी  आश्रम के माध्यम से समाज सेवा का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने बताया कि यहां पर बिना किसी भेदभाव के आम जनमानस को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है और  उन्हें सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है।  उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशन स्पीकर शिवानी बहन  के जरिए हमेशा लोगों को जोड़ने, एकजुट रहने और  समाज की सेवा करने की  प्रेरणा...

Movie Review: Jahankilla

Image
  A Story of Dreams, Determination, and Development Rating: ★★★½ In an era where filmmakers often rely on cheap thrills like exaggerated action, forced humor, or risqué content to ensure box office success, Jahankilla stands as a breath of fresh air. Director Vicky Kadam deserves applause for staying true to the story's essence, delivering a heartfelt narrative on the big screen. The sincerity of this effort even drew praise from cricket legend Kapil Dev, who not only watched the film but also appreciated its message and significance. Despite its honest storytelling and social relevance, the film's release has been overshadowed by a lack of proper promotion. Had the makers organized pre-release campaigns across major cities with the cast, Jahankilla could have garnered better attention and box office returns. The Story Set against the backdrop of a vibrant and progressive Punjab, Jahankilla contrasts the often gloomy portrayal seen in movies like Udta Punjab . Instead, it of...

शास्त्री नगर आराम पार्क आर-डब्लू-ए- पदाधिकारियों ने थाना अध्यक्ष से क्षेत्रीय कानूनी व्यवस्था के सम्बंध में मुलाकात की

Image
  नई दिल्ली। शास्त्री नगर आराम पार्क आर-डब्लू-ए- के पदाधिकारियों ने गीता कॉलोनी थाना अध्यक्ष सत्यवान लठवाल से मुलाकात की। भेंटवार्ता के दौरान क्षेत्रीय कानून व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा में जावेद अनवर समानी (अध्यक्ष), मौहम्मद जावेद (महासचिव) डॉ0 मुश्ताक अंसारी (सलाहकार), अज़ीमअख्तर (उपाध्यक्ष, )मौहम्मद अलताफ़ हाशमी (सचिव) और मौहम्मद अखलाक (सक्रिय सदस्य)आदि शामिल रहे।  इस अवसर पर थाना अध्यक्ष ने हाल ही में सम्भल में हुए साम्प्रदायिक दंगे का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह की वारदात हमारे क्षेत्र में ना पनपे इसके लिए आप सब क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से सहयोग की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधों में कमी लाने के लिए आप हमारा सहयोग करें पुलिस सदैव आपके साथ है।  जावेद अनवर समानी ने कहा कि जब से थानाध्यक्ष पद पर सत्यवान जी की नियुक्ति हुई है, निःसंदेह क्षेत्रीय अपराधों में कमी आई है। जावेद अनवर ने बीट ऑफिसर की कार्यशैली की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है।

रॉय फ़िल्म्स 22 दिसंबर को करेगा रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवॉर्ड का आयोजन

Image
नई दिल्ली। रॉय फिल्म्स के डायरेक्टर अमित राय ने एल टी जी सभागार  में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रॉय फिल्म्स 22 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के एल टी जी सभागार में रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड का आयोजन करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम का असल मकसद जो संघर्षरत कलाकार बड़े प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाते उनको मंच उपलब्ध कराना है। श्री अमित ने आगे बताया कि रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड में ऐसे लोगों को मौका दिया जाएगा जिन्होंने समाज व देश के बेहतर निर्माण में अपनी भागीदारी रखी है। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को नेपाल के राजदूत प्रोग्राम का हिस्सा होंगे तथा बॉलीवुड से भी कई बड़े नाम आपके बीच होंगे। राय इंटरनेशनल म्यूजिक अवॉर्ड के बोर्ड मेंबर अनिल चौहान ने बताया कि यह प्रोग्राम एक ऐतिहासिक प्रोग्राम साबित होगा। दूसरे बोर्ड मेंबर मुश्ताक अंसारी ने प्रोग्राम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मनोरंजन से लबरेज इस कार्यक्रम में विभिन क्षेत्रों के कर्मठ लोगों को अवार्ड से सम्मानित भी किया जाएगा। अन्य बोर्ड सदस्य पवन शर्मा ने कहा कि सभी कलाकारों को तै...

जामिया हमदर्द के एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर में आठ हज़ार से अधिक बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

Image
  नई दिल्ली। जामिया हमदर्द के स्कॉलर हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारी सचिव शौकत मुफ्ती ने कहा कि 30 नवंबर को यहां एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जो जामिया हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसाइटी जामिया हमदर्द और एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के सहयोग से आयोजित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि 1972 में मरहूम हकीम अब्दुल हमीद ने बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए एक संगठन स्थापित करने का सपना देखा था, इसी को देखते हुए पचास साल पहले बीईबी की स्थापना की गई थी।उन्होंने आगे कहा कि यह हमारा ग्यारहवां रोजगार मेला है जिसमें अब तक हजारों लोगों को नौकरियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस काम में हमें चांसलर हम्माद  अहमद और साजिद अहमद का पूरा सहयोग मिलता है। एएमपी के एक प्रमुख सदस्य फारूक सिद्दीकी ने विस्तार से बताया कि हम हमदर्द के साथ लगभग पांच वर्षों से नौकरी मेला आयोजित कर रहे हैं और हमारी संस्था पिछले 19 वर्षों से नौकरी मेला आयोजित कर रही हैं।  यह हमारा 99 वां रोजगार मेला है। हमने कभी किसी संगठन के सा...

समाज में फैली आपसी दूरियों को भी कम करती है उर्दू : भाई मेहरबान कुरैशी

Image
  उर्दू को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक हैं मुशायरे : प्रोफेसर शैपर रसूल मशहूर शायरा डॉ० अना देहलवी की पुस्तक आबरू-ए-ग़ज़ल का भी हुआ विमोचन  नई दिल्ली। फे़स इस्लामिक कल्चरल कम्यूनिटी इंटीग्रेशन (फिक्की) द्वारा ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर लोधी रोड में किया गया। उर्दू अकादमी दिल्ली सरकार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर शायरा अना देहलवी की छटी पुस्तक आबरू-ए-ग़ज़ल का विमोचन भी किया गया। फिक्की के फाऊंडर चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी की देखरेख में आयोजित इस मुशायरे में गाज़ीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की और अध्यक्षता उर्दू अकादमी के वाईस चेयरमैन प्रोफेसर शेपर रसूल ने की और मंच का संचालन बहुत ही मनमोहक अंदाज में डॉ0 हिलाल बदायुनी द्वारा किया गया। मुशायरे की शमा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जाकिर खान, डॉ० अना देहलवी, डॉ० मुक़ीम मक्की व काशीनाथ मिश्रा उर्फ बाबा ने संयुक्त रूप से रोशन की। इसके अलावा दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज सैयद काशिफ़ अली निज़ामी, सर्वोस्...

اردو معاشرے میں باہمی فاصلے بھی کم کرتی ہے: بھائی مہربان قریشی

Image
  مشاعرے اردو کو عوام تک پہنچانے میں معاون ہیں: پروفیسر شیپر رسول  معروف شاعرہ ڈاکٹر انا دہلوی کی کتاب آبروئے غزل کا اجرا بھی ہوا۔   نئی دہلی۔  انڈیا اسلامک کلچرل سنٹر لودھی روڈ میں فیس اسلامک کلچرل کمیونٹی انٹیگریشن (فککی) کے ذریعہ آل انڈیا مشاعرہ کا انعقاد کیا گیا۔  اردو اکیڈمی، دہلی حکومت کے تعاون سے منعقد اس پروگرام میں مشہور شاعرہ انا دہلوی کی چھٹی کتاب آبروئے غزل کا اجراء بھی کیا گیا۔  فککی کے بانی چیئرمین ڈاکٹر مشتاق انصاری کی نگرانی میں منعقد ہونے والے اس مشاعرہ میں دہلی حکومت کے غازی پور مرگا مچھلی منڈی  کے چیئرمین بھائی مہربان قریشی نے بطور مہمان خصوصی شرکت کی اور اس کی صدارت پروفیسر شیپر رسول، وائس چیئرمین نے کی۔ اردو اکیڈمی اور اسٹیج کو ایک بہت ہی اچھے شخص نے ترتیب دیا تھا اسی دلکش انداز میں ڈاکٹر ہلال بدایونی نے کیا  مشاعرہ کا چراغ دہلی اقلیتی کمیشن کے سابق چیئرمین ذاکر خان، ڈاکٹر انا دہلوی، ڈاکٹر مقیم مکی اور کاشی ناتھ مشرا عرف بابا نے مشترکہ طور پر روشن کیا۔  اس کے علاوہ درگاہ حضرت نظام الدین اولیاء کے چیف انچارج سید کاشف ...

Film Review: Gladiator 2 - A Thrilling, Action-Packed Epic That Exceeds Expectations

Image
It’s hard to believe that nearly 24 years have passed since I first stepped into a theater to review Gladiator , the film that left audiences breathless with its epic battles and unforgettable characters. Fast forward to today, and the excitement of that first screening seems to have been revived with Gladiator 2 . Once again, the theaters are packed, with fans eager to witness the next chapter of this legendary saga. But this time, it’s not just about Maximus – the iconic gladiator played by Russell Crowe – it’s about his son, Lucius, portrayed by the talented Paul Mescal. And the energy in the room? Electric. The weight of a legendary legacy hangs over this sequel, but thankfully, Gladiator 2 doesn’t just rest on its predecessor’s shoulders. Ridley Scott, returning as director, has created a film that is both a worthy follow-up and a bold expansion of the original story. From the first frame to the last, Gladiator 2 is an intense, thrilling ride that offers bigger action, deeper ch...

India Style Fashion Week Season 7: A Grand Celebration of Fashion and Talent in Gurugram

Image
Gurugram, November 10, 2024 – The India Style Fashion Week Season 7 turned the spotlight on creativity, style, and innovation at the AEPC Convention Centre, where the who's who of the fashion industry came together for a dazzling showcase. Presented by Usha Silai School and directed and produced by Kaushik Ghosh, the event was a perfect blend of glamour, sophistication, and talent.  The evening saw an impressive lineup of participants, including top design institutions such as NIIFT (Northern India Institute of Fashion Technology), IIFT, AAFT, and Lingaya Vidyapeeth, which played key roles in the show’s success. Adding to the excitement, VLCC School of Beauty co-sponsored the event, bringing a touch of elegance to the runway.  The highlight of the evening was the spectacular Grand Finale Show presented by Usha Silai School, where designers from across the country, trained by the school, showcased their unique collections. The finale, aptly titled the Festival of India Show, ce...

डॉ० हक़ीम अयाज़ हाशमी महात्मा गांधी एक्सीलैंस अवार्ड से सम्मानित

Image
 नई दिल्ली। फे़स ग्रुप द्वारा हाशमी ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के डायरेक्टर डॉ० हकीम अयाजुद्दीन हाशमी एडवोकेट को महात्मा गांधी एक्सीलैंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, मशहूर शायरा डॉ० अना देहलवी व सीनियर जर्नालिस्ट अरशद नदीम के कर कमलों द्वारा भेंट किया गया। डॉ० अयाज़ हाशमी को यह सम्मान पिछले दिनों फेस ग्रुप द्वारा आयोजित अवॉर्ड कार्यक्रम में दिया जाना था लेकिन किसी कारणवश डॉ० अयाज़ हाशमी उस कार्यक्रम में शामिल नही हो सके थे। इस मौके पर डॉ० अयाज़ हाशमी ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर दिए गए इस सम्मान को पाकर मैं गौरान्वित मेहसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा सम्मान पाकर समाज व देश के प्रति जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। हैल्थ और समाज सेवा के क्षेत्र में जो हमारे ग्रुप की उपलब्धियां हैं वह किसी से छुपी नही हैं। इस अवसर पर डॉ० अना देहलवी ने फे़स ग्रुप की कारगुजारियों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान स्वार्थी दौर में समाज सेवियों को चुनकर उन्हें सम्मान देना प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने कहा फे़स ग्रुप समय-समय पर राष्ट्रीय एकता, आपसी सौह...

दिल्ली में यूथ कांग्रेस के चुनाव में हुई है बड़ी धांधली : गुरचरन सिंह राजू

Image
  नई दिल्ली। यूथ कांग्रेस के चुनाव नतीजे आ चुके हैं परन्तु इस यूथ कांग्रेस चुनाव में बड़ी धांधली हुई है। प्रैस क्लब ऑफ इंडिया में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए ज़िला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव पर दिल्ली यूथ कांग्रेस के चुनाव में बड़ी धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की छवि को लगातार दिल्ली में धूमिल कर रहे हैं। श्री गुरचरण सिंह ने अपने संबोधन में नाराज़गी जताते हुए कहा कि दिल्ली यूथ कांग्रेस का चुनाव बहुत निष्पक्ष होता है बल्की हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के आदेश की भी देवेंद्र यादव जी ने धज्जियां उड़ाई हैं। हालांकि माननीय राहुल गांधी ने कहा था कि युवाओं को अपना चुनाव ख़ुद लड़ने दो। उन्होंने यहां तक कहा था कि यूथ कांग्रेस चुनाव में कोई बड़ा नेता हस्तक्षेप नहीं करेगा और न ही किसी विशेष एक प्रत्याशी के स्पोर्ट में वोट देने की अपील करेगा परन्तु दिल्ली यूथ प्रदेश कांग्रेस के चुनाव में देवेंद्र यादव जी ने उनकी बात को अनसुना कर के लोगों को एक पक्ष में वोट डालने क...

भुवनेश सिंघल ने जनमानस को चॉकलेट वितरित कर मनाई दिवाली

Image
पूर्वी दिल्ली । पंच पर्वोत्सव दीपावली के अवसर पर भाजपा भजनपुरा मण्डल अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने भजनपुरा मैन मार्किट में नए अंदाज में दीपावली मनाई। उन्होंने मार्किट में आने वाले सभी लोगों को मिठाई के रूप में चॉकलेट वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी व जय श्री राम के जयकारे लगवाए। लोगों से बात करने पर प्रवीण नामक व्यक्ति ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ मार्किट में खरीदारी करने आया था तो यहां मैंने देखा कि भुवनेश सिंघल सभी को अपने हाथों से चॉकलेट भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे थे, उन्होंने मुझे तथा मेरे परिवार को भी चॉकलेट देकर दीवाली की बधाई दी तो दिल खुश हो गया। वहीं शकुंतला देवी ने बताया कि मैने ऐसा नजारा पहली बार देखा है कि कोई व्यक्ति आम जनमानस के साथ इस प्रकार से दीपावली मना रहा है। मार्किट के दुकानदार ललित आनंद ने बताया कि भुवनेश सिंघल को मैं अनेकों वर्षों से ऐसे सेवा कार्य करते देख रहा हूँ वो हर पर्व पर ऐसे भी सामूहिक रूप से पर्व को मनाते हैं और लोगों को खुशियां बांटते हैं, भुवनेश सिंघल को हमारे क्षेत्र का बच्चा बच्चा, बड़े बुजुर्ग माता बहने आदि सभी गिफ्ट वाले भैया के नाम से ...