दिल्ली में यूथ कांग्रेस के चुनाव में हुई है बड़ी धांधली : गुरचरन सिंह राजू
नई दिल्ली। यूथ कांग्रेस के चुनाव नतीजे आ चुके हैं परन्तु इस यूथ कांग्रेस चुनाव में बड़ी धांधली हुई है। प्रैस क्लब ऑफ इंडिया में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए ज़िला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव पर दिल्ली यूथ कांग्रेस के चुनाव में बड़ी धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की छवि को लगातार दिल्ली में धूमिल कर रहे हैं। श्री गुरचरण सिंह ने अपने संबोधन में नाराज़गी जताते हुए कहा कि दिल्ली यूथ कांग्रेस का चुनाव बहुत निष्पक्ष होता है बल्की हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के आदेश की भी देवेंद्र यादव जी ने धज्जियां उड़ाई हैं। हालांकि माननीय राहुल गांधी ने कहा था कि युवाओं को अपना चुनाव ख़ुद लड़ने दो। उन्होंने यहां तक कहा था कि यूथ कांग्रेस चुनाव में कोई बड़ा नेता हस्तक्षेप नहीं करेगा और न ही किसी विशेष एक प्रत्याशी के स्पोर्ट में वोट देने की अपील करेगा परन्तु दिल्ली यूथ प्रदेश कांग्रेस के चुनाव में देवेंद्र यादव जी ने उनकी बात को अनसुना कर के लोगों को एक पक्ष में वोट डालने की अपील की जिस बड़ी संख्या में युवाओं के दिल को ठेस पहुंची है और वह बहुत आहत हैं।
गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कार्यालय से फोन कर के पूर्व पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, ऑब्जर्वर और कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी अक्षय लाकड़ा के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा गया था। बल्की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव जी ने लोगों को डरा धमका कर प्रत्याशी अक्षय लाकड़ा को वोट डलवाए।
जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि उत्तराखंड पंजाब के चुनाव में साज़िश करके कांग्रेस को हराया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं सभी ने बड़ी ईमानदारी से अपना काम किया है लेकिन देवेंद्र यादव जी हैं जो बेईमानी पर उतरे हुए हैं।
जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष के पूछे बिना हमारे ज़िले के वार्ड बना रहे हैं। जगतपुरी वार्ड का अध्यक्ष राजीव कुमार ढिल्लो को बनाया गया है जबकि सब को मालूम है कि वह एक अपराधी है जिस पर अपराधिक मामले चल रहे हैं। इसके अलावा आनंद विहार में रोहित रस्तोगी को वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया है जिसे कोई नहीं जानता है।
पत्रकारों के एक प्रशन क्या आप ज़िला कृष्णा नगर अध्यक्ष पद या कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देंगे ? के जवाब पर श्री गुरचरण सिंह राजू ने उत्तर देते हुए कहा कि मैं जिला अध्यक्ष के रूप में काम नहीं कर सकता अगर मुझे पार्टी किसी और पद पर कार्य करने को कहती है तो मैं करूंगा। मैं कांग्रेस का सिपाही हूं और पार्टी में कार्यकर्ता के रुप में अपने नेता राहुल गांधी जी के साथ रहूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में अपनी बात को स्पष्ट रूप से सभी को रखने का अधिकार है जो हमने उससे आप सब को अवगत कराया है। आखिरी में एक बार फिर उन्होंने दोहराया कि मैं दिल्ली युवा कांग्रेस चुनाव की गिनती दोबारा चाहता हूं ताकि जो धांधली हुई है उन युवाओं को इंसाफ मिले। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फ़िर मजबूरी में मुझे इस्तीफ़ा के लिए सोचना होगा।
Comments
Post a Comment