ब्रह्मकुमारी आश्रम बिना किसी भेदभाव के सभी की सेवा मे जुटा हुआ है : गुरचरण सिंह राजू


 ब्रह्माकुमारी द्वारा एक दिसंबर को होगा हर पल उत्सव का आयोजन 

नई दिल्ली। ब्रह्मकुमारी आश्रम स्वास्थ्य विहार सेंटर की प्रमुख बी० के० उर्मिला ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एक दिसंबर को भारती पब्लिक स्वास्थ्य विहार में हर पल उत्सव शीर्षक के तहत एक  मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशन स्पीकर बी० के० शिवानी बहन जनमानस को संबोधित करेंगी । और यह कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे आरंभ होकर एक बजे संपन्न होगा ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कृष्णा नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि ब्रह्माकुमारी  आश्रम के माध्यम से समाज सेवा का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने बताया कि यहां पर बिना किसी भेदभाव के आम जनमानस को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है और  उन्हें सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है।  उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशन स्पीकर शिवानी बहन  के जरिए हमेशा लोगों को जोड़ने, एकजुट रहने और  समाज की सेवा करने की  प्रेरणा दी जाती है।  

इस मौके पर दीदी बीके उर्मिला ने बताया कि  एक दिसंबर को  भारती पब्लिक स्कूल में  स्वास्थ्य विहार में  शिवानी बहन का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में डॉ० दामिनी गुजरात से भाग लेने के लिए आ रही है जोकि  सिंगर भी हैं ।  उन्होंने बताया कि  ब्रह्माकुमारी आश्रम स्वास्थ्य विहार  बी 135 में  2-4 दिसम्बर तीन दिनों का राजयोग मेडिटेशन शिविर का भी आयोजन करने जा रहा है  जिसमें डॉ० बी० के० दामिनी  और उनकी टीम उपस्थित लोगों को मेडिटेशन कराएंगी। इस शिविर का विषय है मैजिक आफ मेडिटेशन। इस मौके पर दीदी ने कहा कि पत्रकारों का जीवन काफी व्यस्त और तनावपूर्ण होता है इसलिए उन्हें भी इस शिविर में भाग  लेना चाहिए ताकि वह और ऊर्जावान होकर अपनी सेवाएं दे सकें। इस मौके पर बीके अनिल, महेंद्र लड्डा भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन