जामिया हमदर्द के एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर में आठ हज़ार से अधिक बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

 


नई दिल्ली। जामिया हमदर्द के स्कॉलर हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारी सचिव शौकत मुफ्ती ने कहा कि 30 नवंबर को यहां एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जो जामिया हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसाइटी जामिया हमदर्द और एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के सहयोग से आयोजित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि 1972 में मरहूम हकीम अब्दुल हमीद ने बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए एक संगठन स्थापित करने का सपना देखा था, इसी को देखते हुए पचास साल पहले बीईबी की स्थापना की गई थी।उन्होंने आगे कहा कि यह हमारा ग्यारहवां रोजगार मेला है जिसमें अब तक हजारों लोगों को नौकरियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस काम में हमें चांसलर हम्माद  अहमद और साजिद अहमद का पूरा सहयोग मिलता है।
एएमपी के एक प्रमुख सदस्य फारूक सिद्दीकी ने विस्तार से बताया कि हम हमदर्द के साथ लगभग पांच वर्षों से नौकरी मेला आयोजित कर रहे हैं और हमारी संस्था पिछले 19 वर्षों से नौकरी मेला आयोजित कर रही हैं।  यह हमारा 99 वां रोजगार मेला है। हमने कभी किसी संगठन के साथ एक साल में चार जॉब फेयर नहीं किए और हमदर्द के साथ एक साल में यह हमारा चौथा जॉब फेयर है, यह भी एक इतिहास बन गया। इसके लिए मैं हमदर्द को आभारी हूं। उन्होंने कहा कि करीब 70 कंपनियां इस जॉब फ़ेयर में भाग लेंगी और 8 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा । उम्मीद है कि करीब 15 हजार अभ्यर्थी आएंगे और अधिक लोगों को नौकरी मिलेगी।
प्रोफेसर एम० ज़ैद आबेदीन ने जॉब फेयर के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि एक बार फिर हम इसे दोबारा करने जा रहे हैं ताकि देश में बेरोजगारी कम हो सके, इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।प्रोफ़ेसर फरहत बसीर खान ने बताया कि हमदर्द हमेशा देश के लोगों की भलाई के लिए विभिन प्रकार के कार्य करता है और यह कार्य आगे भी जारी रहेंगे । प्रोफेसर मंजू छगानी ने कहा कि हमदर्द द्वारा किया जा रहा काम दूसरों के लिए एक मिसाल  की तरह है, उन्होंने कहा कि हाल ही में  एक विश्वविद्यालय ने भी इसकी जॉब फेयर की शुरुआत की है । यह हमदर्द के प्रभाव में किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन