शास्त्री नगर आराम पार्क आर-डब्लू-ए- पदाधिकारियों ने थाना अध्यक्ष से क्षेत्रीय कानूनी व्यवस्था के सम्बंध में मुलाकात की
नई दिल्ली। शास्त्री नगर आराम पार्क आर-डब्लू-ए- के पदाधिकारियों ने गीता कॉलोनी थाना अध्यक्ष सत्यवान लठवाल से मुलाकात की। भेंटवार्ता के दौरान क्षेत्रीय कानून व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा में जावेद अनवर समानी (अध्यक्ष), मौहम्मद जावेद (महासचिव) डॉ0 मुश्ताक अंसारी (सलाहकार), अज़ीमअख्तर (उपाध्यक्ष, )मौहम्मद अलताफ़ हाशमी (सचिव) और मौहम्मद अखलाक (सक्रिय सदस्य)आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष ने हाल ही में सम्भल में हुए साम्प्रदायिक दंगे का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह की वारदात हमारे क्षेत्र में ना पनपे इसके लिए आप सब क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से सहयोग की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधों में कमी लाने के लिए आप हमारा सहयोग करें पुलिस सदैव आपके साथ है।
जावेद अनवर समानी ने कहा कि जब से थानाध्यक्ष पद पर सत्यवान जी की नियुक्ति हुई है, निःसंदेह क्षेत्रीय अपराधों में कमी आई है। जावेद अनवर ने बीट ऑफिसर की कार्यशैली की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है।
Comments
Post a Comment