गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी का मंडी व्यापारियों ने तीन वर्ष पूर्ण होने पर किया भव्य स्वागत

 






नई दिल्ली। मुर्गा मछली मंडी समिति दिल्ली सरकार की एक महत्वपूर्ण संस्था है जिसमें व्यापारियों से सम्बंधित अनेकों समस्याओं के समाधान हेतु दिल्ली के गवर्नर द्वारा इस संस्था का चेयरमैन नियुक्त किया जाता है, जो एक संवैधानिक पद है। जिसका पहला चेयरमैन वर्ष 1992 में नियुक्त किया गया था, उस वक्त से लेकर अब लगभग 14 चेयरमैन अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं लेकिन अभी वर्तमान में इस मंडी के चेयरमैन पद का कार्यभार हाजी मेहरबान कुरैशी संभाल रहे है। जिनके कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समिति के सदस्यों व अन्य व्यापारियों द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजित समिति के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। इस मौके पर थाना गाज़ीपुर के अध्यक्ष निर्मल कुमार झा, नज़ीर फ़ूडस के चेयरमैन हाजी आफ़ताब कुरैशी, युवा नेता फ़ैसल मेहरबान, फ़ेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी, सीनियर जर्नलिस्ट जावेद रहमानी, फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौक़े पर मंडी के चेयरमैन हाजी मेहरबान कुरैशी द्वारा पिछले तीन वर्ष में मंडी के उत्थान हेतु किए गए विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई। उनके महत्वपूर्ण कार्यों की अगर बात करें तो इन्होंने व्यापारियों के लम्बित पड़े लाइसेंस रिन्यू कराए, पानी की समस्या का समाधान बोरबेल लगवाकर किया, पानी निकासी समस्या का भी समाधान ड्रेन सीवर लाईन चालू कराकर किया, व्यापारियों को एटीएम सुविधा मंडी परिसर में ही आरम्भ कराई, बिजली के खम्बों पर पर्याप्त लाईट व्यवस्था चालू की गई, व्यापारियों व आम नागरिकों के लिए पीने के पानी हेतु आर-ओ- प्लांट लगाया गया तथा वातावरण स्वच्छ रहे इसके मद्देनजर वृक्षारोपण भी किया गया। व्यापारियों की सुविधा हेतु कम्पयूटराईज़ एसएमएस व्यवस्था भी आरम्भ की गई। इसके अतिरिक्त मंडी के अंदर गंदे पानी को साफ करने के लिए ईटीपी प्लांट भी लगाया गया। इस अवसर पर भाई मेहरबान कुरैशी ने समिति के सभी सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारी व व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल रॉय के प्रयासों से नया बिजली प्लांट लगवाने में हम सफल हुए और केजरीवाल सरकार की बदोलत ही मुर्गा मंडी के व्यापारियों की नई बिल्डिंग मिली, इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में यहां के व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं का जो निवारण किया गया उसके पीछे मंत्री गोपाल राय की खास रूचि रही जिसके लिए हम उनका व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल व मुख्य मंत्री अतिथि का विशेष आभार व्यक्त करते हैं। 

इस अवसर पर चौधरी हाजी निज़ाम कुरैशी, मौ0 सलीम कुरैशी, सुल्तान अहमद, बिलाल अहमद, कमाल खान, कदीर खान, चौधरी समीरूद्दीन, हाजी सलाहुद्दीन, रिज़वान अहमद, रज़िया बेगम, मौ0 जावेद, उमैद कुरैशी आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थिति थे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन