रॉय फ़िल्म्स 22 दिसंबर को करेगा रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवॉर्ड का आयोजन


नई दिल्ली। रॉय फिल्म्स के डायरेक्टर अमित राय ने एल टी जी सभागार 
में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रॉय फिल्म्स 22 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के एल टी जी सभागार में रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड का आयोजन करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम का असल मकसद जो संघर्षरत कलाकार बड़े प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाते उनको मंच उपलब्ध कराना है। श्री अमित ने आगे बताया कि रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड में ऐसे लोगों को मौका दिया जाएगा जिन्होंने समाज व देश के बेहतर निर्माण में अपनी भागीदारी रखी है। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को नेपाल के राजदूत प्रोग्राम का हिस्सा होंगे तथा बॉलीवुड से भी कई बड़े नाम आपके बीच होंगे। राय इंटरनेशनल म्यूजिक अवॉर्ड के बोर्ड मेंबर अनिल चौहान ने बताया कि यह प्रोग्राम एक ऐतिहासिक प्रोग्राम साबित होगा। दूसरे बोर्ड मेंबर मुश्ताक अंसारी ने प्रोग्राम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मनोरंजन से लबरेज इस कार्यक्रम में विभिन क्षेत्रों के कर्मठ लोगों को अवार्ड से सम्मानित भी किया जाएगा। अन्य बोर्ड सदस्य पवन शर्मा ने कहा कि सभी कलाकारों को तैयारी के बाद ही स्टेज पर उतारा जाएगा और उम्मीद है कि सभी बोर्ड मेंबर्स के प्रयास से यह कार्यक्रम एक यादगार कार्यक्रम साबित होगा। वीणा गुप्ता ने भी प्रोग्राम के बारे में बताते हुए कहा कि अमित राय जी के प्रोग्राम क्वालिटी के होते हैं कोई भी व्यक्ति उसका हिस्सा बनना चाहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन