Posts

Showing posts from December, 2024

पशुपालकों के लिए बड़ौत में हुआ वेट स्कैन डायग्नोस्टिक लैब का शुभारम्भ

Image
  जनपद बागपत के बड़ौत शहर में वेट स्कैन डायग्नोस्टिक लैब प्राईवेट लिमिटेड़ का शुभारम्भ हुआ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डाक्टर नीरज भार्गव ने मुख्य अतिथि व डाक्टर नीरज वशिष्ठ और डाक्टर अर्जुन वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में बागपत के रहने वाले नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को भी आमंत्रित किया गया था। उनका यहां पहुंचने पर कार्यक्रम के आयोजको ने सम्मान किया। वेट स्कैन डायग्नोस्टिक लैब के संचालक डाक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस लैब में हर प्रकार के पशुओं का ब्लड़ सैम्पल लेकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों के साथ-साथ सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, मिल्क कल्चर एण्ड़ सेंसेविटी, गोबर, पेशाब आदि की जांच की जायेगी। डाक्टर राकेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को इस अवसर पर पशुओं से जुड़ी अनेकों बीमारियों से अवगत कराया। डाक्टर नीरज भार्गव ने कहा कि इस लैब के बड़ौत में आ जाने के बाद क्षेत्र के पशुपालकों को बहुत लाभ होगा। कहा कि किसानों को समय से पशुओं की बीमारी के बारे में पता चल सकेगा, जिससे वह समय रहते उनकी बीमारी का ईलाज करा सके...

क्षेत्रीय विकास और समस्याओं के समाधान को दी जाएगी प्रमुखता : काजल चौधरी

Image
 नैनीताल ! नियर खान मंजिल तल्लीताल निवासी युवा, जुझारू समाज सेविका काजल चौधरी जो कि इस बार नगर पालिका नैनीताल के वार्ड नंबर 4 से सभासद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं, उनके द्वारा बताया गया कि वो एक लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही हैं, ओर एक लंबे समय से लोगों की कानूनी ओर सामाजिक सहायता करती आई हैं, सरल स्वभाव काजल चौधरी कहती हैं कि मैं प्रथम बार निःस्वार्थ स्तर पर चुनाव लड़ रही हूं, मेरे लिए प्रत्येक समाज, वर्ग, तबके के लोग एक समान हैं, काजल के द्वारा अभी तक कई सराहनीय कार्य किए जा चुके हैं, लेकिन वो सामाजिक सेवा को अपना पहला धर्म मानती हैं, उनका उद्देश्य है कि चुनाव जीतने के बाद वो अपने वार्ड की जनता के लिए उनके अधिकारों ओर वार्ड में बढ़ते हुए नशा, अपराधों को नियंत्रित करने के लिए भी कार्य करेंगी, इसके साथ ही वार्ड में महिलाओं से संबंधित कानूनी सहायता, स्वरोजगार, शिक्षा, आरक्षण, महिला समूह, सरकारी योजनाओं को लोगों तक घर-घर पहुंचाना उनका पहला कर्तव्य रहेगा। काजल चौधरी ने यह भी कि क्षेत्रीय विकास और समस्याओं के समाधान को प्रमुखता दी जाएगी ।

आर-डब्लू-ए- ऑफिस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए सभी पार्टियों के क्षेत्रीय नेता व थानाध्यक्ष

Image
 नई दिल्ली। आराम पार्क शास्त्री नगर नियर सरोजनी पार्क आर-डब्लू-ए- का ऑफिस उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट, क्षेत्रीय निगम पार्षद राजू सचदेवा, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू व कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी विकास बग्गा ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेता डॉक्टर अनिल गोयल, श्री गीता पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रोहित गुप्ता, गीता कालोनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जुगल किशोर, समाज सेवी मनोज छाबड़ा, किशोर कुमार शर्मा, हाफिज़ सलीम अहमद, राहत अली आगा, हाजी युसुफ, हाजी आफ़ताब, परवेज आलम एडवोकेट, सलीम मलिक, इम्तियाज़ अंसारी आदि समाज के जिम्मेदार लोग भी मौजूद रहे। मंच का संचालन फे़स ग्रुप के चेयरमैन व आर-डब्लू-ए- के सलाहकार डॉक्टर मुश्ताक अंसारी ने किया।  इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार बग्गा ने कहा कि भविष्य में हम आर-डब्लू-ए- के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान व विकास योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे। निगम पार्षद राजू सचदेवा ने भी आर-डब्लू-ए- पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि निगम से सम्बंधित समस्याओं का निपटारा करने के ल...

किसी भी फील्ड में स्थापित और साबित करने के लिए जरूरी है कड़ा परिश्रम : एडिशनल पुलिस कमीश्नर राजेन्द्र सागर

Image
 हुमा खान ने किया आईकोनिक अवॉर्ड ऑफ दा ईयर-2024 का आयोजन नई दिल्ली। हुमा खान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आईकोनिक अवॉर्ड ऑफ दा ईयर 2024 का आयोजन लाजपत नगर स्थित लाजपत भवन के सभागार में किया गया। इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के उभरते हुए व प्रोफेशनल गायकों ने गीत पेश किए और इस शाम को यादगार बनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह सागर के हाथों फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी, आई-टी- ऑफिसर विजय किशोर, आबी प्रोडक्शन एम डी योगेश मलिक, तिलक खेड़ा, युनुस नसीब, संजय नारायण, बॉलीवुड एक्टर जुनैद हुसैन खान, फिल्म डायरेक्टर शिवा दादू, फिक्की की फाइनेंस डायरेक्टर शबाना अज़ीम आदि को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन मौहम्मद रेहान व उज़मा अंसारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि किसी भी फील्ड में खुद को स्थापित और साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है। आज जो गायक कलाकार हुमा खान के मंच पर परफोर्म कर रहे हैं इन्हीं में से कुछ कलाकार ऐसे भी होंगे जो परिश्रम और लगन के बल पर बढ़े प्लेटफार्म तक जायेंगे।  डॉक्टर मुश...

NCMEI का 20वां स्थापना दिवस: एकता, शिक्षा और समावेशन की नई दिशा

Image
 नई दिल्ली – राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थानों आयोग का 20 वां स्थापना दिवस विज्ञान भवन में आयोजित किया गया, जिसमें भारत की समावेशी प्रगति पर प्रभावशाली भाषण और विचार प्रस्तुत किए गए। इस आयोजन में प्रमुख नेताओं और विशेषज्ञों की उपस्थिति रही, जिनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार, एन सी एम ई आईं के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. शाहिद अख्तर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इक़बाल सिंह ललपुरा, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. फैज़ान मुस्तफा, और अन्य विशिष्ट व्यक्ति शामिल थे। दिल्ली के उपराज्यपाल, विनय कुमार सक्सेना, और बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी ने अपने वीडियो संदेश में हिंदू-मुस्लिम एकता और अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समुदायों के बीच सद्भावना के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने यह शक्तिशाली संदेश दिया कि भारत को सच में एक महान और मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए, सभी धर्मों को आपसी सम्मान, एकता और भाईचारे के साथ सह-अस्तित्व में रहना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि समृद्ध और सामंजस्यपूर्ण भारत का मार्ग विभिन्न समुदायों के बीच समझ और ...

देश व समाज को जोड़ने वाले लोगों का सम्मान होना चाहिए : भाई मेहरबान कुरैशी

Image
  नई दिल्ली। आईकॉन अवॉर्ड ऑफ दा ईयर 2024 का आयोजन लाजपत भवन में किया गया। हुमा खान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी को भी खास मेहमान की हैसियत से शिरकत करनी थी और आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग चांदनी चौक ज़िला के उपाध्यक्ष फैसल मेहरबान भी इस कार्यक्रम में नही पहुंच सके। कार्यक्रम के उपरांत फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी, सर्वो स्टेप पॉवर के डायरेक्टर मौहम्मद आलम, इवेंट आर्गेनाईजर हुमा खान, भाजपा नेता मुस्तफा कुरैशी सीनियर जर्नालिस्ट जावेद रहमानी के हाथों भाई मेहरबान कुरैशी और फैसल मेहरबान को उनके कार्यालय में सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर भाई मेहरबान कुरैशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग सामाजिक कार्यों में विलीन हैं, निःस्वार्थ समाज की सेवा कर रहे हैं और आपसी भाईचारे की मज़बूती के लिए समाज को समर्पित हैं ऐसे लोगों का सम्मान होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा देश में बढ़ती नफ़रत को कम करने का सबसे उत्तम मार्ग यही है कि समाज को जोड़ने वाले कार्यक्रमों की संख्या को बढ़ाया ज...

साम्प्रदायिक सौहार्द बिना देश का सम्पूर्ण विकास सम्भव नही : सांसद इक़रा हसन

Image
 नई दिल्ली। फे़स इस्लामिक कल्चरल कम्युनिटी इंटीग्रेशन (फिक्की) के एक प्रतिनिधि मंडल ने कैराना लोकसभा की सांसद इकरा हसन से मुलाकात की और उन्हें जनवरी माह में होने वाले फे़स राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025 का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल में फिक्की के फाऊंडर चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी, ऑल इंडिया इमाम फांऊडेशन के चेयरमैन मौलाना आरिफ़ क़ासमी, सीनियर जर्नालिस्ट जावेद रहमानी, डॉ0 मौहम्मद इमरान अंसारी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।  इस अवसर पर सांसद इकरा हसन ने फिक्की का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवी संगठन देश के निर्माण में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा देश के वर्तमान नफ़रत भरे माहौल में देश भक्त समाज सेवी संगठनों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। इक़रा हसन ने आगे कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द कायम हुए बिना देश का सम्पूर्ण विकास सम्भव नही है। भारत देश अनेकता में एकता के लिए पूरे विश्व में पहचाना जाता है लेकिन कुछ कट्टरपंथी संगठन धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं, देशवासियों को चाहिए कि इस तरह के लोगों से दूरी बनाकर रखें, इसी में सबका हित है। इस मौके पर डॉ0 मुश्त...

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

Image
       नई दिल्ली। मुर्गा मछली मंडी समिति दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के कर कमलों द्वारा मंडी परिसर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम स्थापित किया गया। उद्घाटन अवसर पर समिति के सचिव आनंद शाही, ट्रेफिक पुलिस इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र यादव, नज़ीर फ़ूडस के चेयरमैन हाजी आफ़ताब कुरैशी, फ़ेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी, चौधरी निजामुद्दीन क़ुरैशी, बिलाल क़ुरैशी, हाजी सलाउद्दीन, रज़िया बेगम, मौहम्मद इमरान क़ुरैशी, जावेद क़ुरैशी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौक़े पर हाजी मेहरबान कुरैशी ने कहा कि मंडी परिसर में एटीएम सुविधा उपलब्ध होने से व्यापारियों को काफ़ी राहत मिलेगी क्योंकि यहाँ आसपास दूर दूर तक बैंक या एटीएम नहीं है। हाजी आफ़ताब क़ुरैशी ने कहा कि भाई मेहरबान कुरैशी व्यापारियों की समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाते हुए जल्द समाधान करते हैं। हाजी चौधरी निज़ाम ने कहा की भाई मेहरबान कुरैशी के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।

धार्मिक भेदभाव देश की प्रगति व देशवासियों के उत्थान में बाधक है : मौ0 ताहिर सिद्दीकी

Image
  सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ की अहम बैठक दिल्ली में सम्पन्न नई दिल्ली। सर्वसमाज राष्ट्रीय महासंघ की एक अहम बैठक दरियागंज स्थित शबनम विला में सम्पन्न हुई। सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौहम्मद ताहिर सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जावेद सिद्दीकी, चांद खां अब्बासी, डॉ0 मुश्ताक अंसारी, नियाज़ मंसूरी, राहत खान, खुर्शीद आलम, जाहिद हुसैन, असरार कुरैशी, जमील मलिक, नसीम अख्तर, मौहम्मद सलीम व मौहम्मद सुबहान आदि समाज के जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की। इस बैठक में देश में बढ़ती नफ़रत को खत्म करके आपसी सौहार्द को कैसे कायम किया जाए इस विषय पर गहन चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किए और देश की तरक्की, जनमानस के उत्थान व भाईचारा कायम करने पर बल दिया ।  मौ0 ताहिर सिद्दीकी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में धार्मिक भेदभाव अधिक देखने को मिल रहा है, जिस कारण आपसी सौहार्द को भी बहुत नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा यह भेदभाव देश की प्रगति और देशवासियों के उत्थान में बाधक है। इसलिए हम सबको देश की एकता अखंडता के लिए प्रयास करने ...

उम्मत बेअमली और बदअमली से परेशान है : मुफ़्ती सनाउल हुदा

Image
  सीरत-उल-नबी कमेटी द्वारा इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में जलसे का आयोजन नई दिल्ली। सीरत-उल-नबी कमेटी दिल्ली द्वारा इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के सहयोग से सीरत-उन -नबी कार्यक्रम का आयोजन सेंटर के सभागार में किया गया, जिसका आग़ाज़ मुफ्ती अब्दुल रहीम द्वारा कुरान की तिलावत से हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सैयद फारूक ने की और इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर मुफ्ती सनाउल हुदा कासमी नायब नाजिम अमीर-ए- शरियत बिहार,ओडिशा व झारखंड द्वारा सीरत सोविनिर 2024 का औपचारिक विमोचन भी किया गया। मुफ्ती साहब ने हमें हमारे पैगंबर की बात याद दिलाई कि अगर तुम अल्लाह से प्यार करते हो तो मेरे पीछे आओ। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर कहा कि किसी भी समसामयिक शिक्षा को अल्लाह से दूर नहीं करना चाहिए। आज उम्मत दुराचार और बदअमली से परेशान है। शादियों में फिजूलखर्ची और अन्य सामाजिक कुरीतियों के कारण आज हमारी लड़कियाँ धर्मभ्रष्ट हो रही हैं और गैरों में शादी कर रही हैं। पैगम्बर साहब ने महिलाओं को अधिकार दिये और समानता की शिक्षा दी। पैगंबरों को कठिन परिस...

ब्रह्माकुमारीज केंद्र द्वारा स्वास्थ्य विहार में हुआ "हर पल उत्सव" का आयोजन

Image
 नई दिल्ली। ब्रह्माकुमारीज केंद्र स्वास्थ्य विहार द्वारा "हर पल उत्सव" नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भारती पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीके सिस्टर दमिनी (राजयोग प्रशिक्षक एवं गायिका, अहमदाबाद) के प्रेरणादायक गीतों से हुआ। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन का नेतृत्व बीके सिस्टर शिवानी, बीके उर्मिला (संचालिका, स्वास्थ्य विहार), बीके जगरूप (वरिष्ठ राजयोग शिक्षक), राजेश बत्रा (चेयरमैन, भारती पब्लिक स्कूल), सविता बत्रा (प्रधानाचार्य), रमेश गर्ग (काउंसलर, प्रीत विहार), महेंद्र लड्डा (वरिष्ठ भाजपा नेता), साक्षी गोयल, भावना गोयल (व्यवसायी), और शिखा गर्ग (सामाजिक कार्यकर्ता) सहित अन्य अतिथियों ने किया। बीके सिस्टर शिवानी ने “हर पल उत्सव” की अवधारणा को विस्तार से समझाते हुए बताया कि सकारात्मक सोच, शक्तिशाली शब्द, और शुभ कर्म हमारे जीवन को सफल बनाते हैं। उन्होंने जीवन में शुद्ध संकल्प और आत्मबल से आत्मिक उन्नति एवं विश्व परिवर्तन की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में आत्मशुद्धि और ध्यान (मेडिटेशन) के माध्यम से अपनी ऊर्जा को बढ़ाने का अभ्यास कराया गया।