Posts

Showing posts from May, 2022

गुजरात के साबरमती गांधी आश्रम से चलकर गुडगावँ पहुंची आजादी गौरव यात्रा का दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने किया गर्मजोशी से स्वागत किया।

Image
नई दिल्ली 29 मई । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज गांधी आश्रम, साबरमती (गुजरात) से टोल टैक्स प्लाजा पर एंबियंस मॉल, गुड़गांव के पास पहुंचने वाली आजादी गौरव यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। दिल्ली हरियाणा बार्डर पर कांग्रेस सांसद श्री दीपेन्द्र हुड्डा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार को आगे की यात्रा के लिए तिरंगा झण्डा सुपुर्द किया। यात्रा का समापन 1 जून, 2022 को गांधी समाधि, राजघाट, नई दिल्ली में होगा। गुड़गांव से गौरव यात्रा छतरपुर के रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सेवादल के स्वयंसेवकों ने यात्रा का कई जगहों पर स्वागत किया। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि आजादी गौरव यात्रा 6 अप्रैल को गुजरात के साबरमती गांधी आश्रम से शुरू हुई और भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली पहुंचने से पहले राजस्थान और हरियाणा से होते हुए यात्रा की। उन्होंने कहा कि यात्रा स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के संघर्षों और बलिदानों और ब्रिटिश शासन क

अल्पसंख्यक आयोग ने हकीम अजमल खां की याद में किया सेमिनार का आयोजन

Image
 नई दिल्ली 23 मई। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने मसीह उल मुल्क एवं स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खाँ की याद में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन आयोग के सभागार में किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने की और मंच का संचालन हकीम अताउल रहमान अली ने किया । तथा दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और हकीम अजमल खां तिबिया कालेज के प्रिन्सिपल  प्रोफेसर डॉ.जुबैर अहमद, पूर्व प्रधानाचार्य प्रो.इदरीस खान, ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ.सैयद अहमद खान, समेत यूनानी से जुड़ी प्रमुख शख्सियतों ने विशिष्ट अतिथि की हैसियत से शिरकत की । इस मौके  पर वक्ताओं ने करोलबाग स्थित तिब्बिया कालेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की मांग को दोहराया गया। इस मौक़े पर दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने कहा देश कि आजादी में हकीम अजमल खान के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, एक समय था जब दिल्ली की पहली यूनिवर्सिटी बनाने की बात चल रही थी उस समय हुई मीटिंग में हकीम अजमल खां ने जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया आनेवाली फिल्म 'बाल नरेन' का पोस्टर लॉन्च

Image
     केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने राजधानी  दिल्ली के एक पार्क में सफाई अभियान की शुरुआत कर फिल्म 'बाल नरेन' का पोस्टर लॉन्च किया। हलंकि, लोगों को ऐसा लगता है, जैसे 'बाल नरेन' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म होगी, लेकिन असल में ऐसा है नहींं। 'बाल नरेन' का मतलब यह नहीं कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की कहानी है, बल्कि यह फिल्म उनसे प्रेरित और प्रभावित होकर कैसे एक बच्चा गांव राजनगर में स्वच्छता अभियान चलाता है, 'बाल नरेन' की कहानी उस पर केंद्रित है। लेकिन, इसमें दो राय नहीं कि इस फिल्म का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से किया गया है और फिल्म का निर्देशन पवन केके नागपाल ने किया है।  पोस्टर लॉन्च के मौके पर अभिनेता रजनीश दुग्गल ने कहा, 'मैं पहली बार किसी ऐसी फिल्म में काम कर रहा हूं जो एक सार्थक संदेश देती है। समाज को अनूठा संदेश देने वाली इस फिल्म में काम करके मुझे वाकई में बहुत मजा आया।'  पोस्टर लॉन्च के इस मौके पर फिल्म से जुड़े बाल कलाकार योग्य भसीन के साथ फिल्म के अहम कलाकार बिंदु दारा सिंह, अभिनेत्र

उपचार जगत की रीड़ हैं नर्सिस : पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान

Image
नई दिल्ली 18 मई। नर्सिस ऐसोसिएशन ऑफ जी० बी० पंत हॉस्पिटल द्वारा इंटरनेशनल नर्सिस डे सेलीब्रेशन व अवार्ड समारोह का आयोजन जी० बी० पंत अस्पताल के सभागार में किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एल० डी० रामचंदानी की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में सेंट्रल डिस्ट्रिक की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इसके अलावा दिल्ली नर्सिस कौंसिल की अध्यक्ष अंचना ढाल, दिल्ली नर्सिस कौंसिल की रजिस्ट्रार सविता वशिष्ट, नर्सिस सुपरीटेंडेंट सुलचना कटारिया, डिप्टी नर्सिस सुपरीटेंडेंट विमला कुमारी, जी० टी० बी० नर्सिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र रोहिल्ला, दिल्ली नर्सिस फेडरेशन के सचिव गितेश पांडे, लोकनारायण अस्पताल नर्सिस एसोसिएशन के महासचिव अमित पांडे, बी०,एस० ए० नर्सिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजेश कुमार, डी-डी-यू- नर्सिस एसोसिएशन के चेयरमैन नंदलाल दयाल, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी आदि ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर तथा लेडीज सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाली किरण सेठी ने नर्सिस को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी तथा बस मेट्रो व सा

11 लाख किलोमीटर का सफ़र तय करेगी महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा

Image
पूर्वी दिल्ली 21 मई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महालक्षी जन आशीर्वाद यात्रा का आयोज उत्तर पूर्वी दिल्ली में किया जा रहा है। यह यात्रा घोंडा विधानसभा में लगभग 7 दिन अलग अलग स्थानों से होकर भारतवर्ष में लगभग 11 लाख किलोमीटर का सफर तय करेगी । उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा से इसका आरंभ 15 मई 2022 को भजनपुरा के अंबिका पैलेस से प्राम्भ हुई जहा से विधि विधान के साथ हवन पूजन करके हुई उसके बाद अगले यात्रा का पड़ाव यमुना विहार के अग्रसेन भवन में रह जहा उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना किया आज यानी कि शनिवार 21 मई 2022 को आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा" का अंतिम पड़ाव अरविंद नगर में सम्मेलन के संरक्षक ट्रस्टी व यात्रा के स्वागत अध्यक्ष नीरज गुप्ता के निवास पर किया गया । यात्रा में मुख्य रूप से दिल्ली प्रदेश युवा के अध्यक्ष व सम्पूर्ण दिल्ली (द.पू.) रथ यात्रा के संयोजक श्री भुवनेश सिंघल मुख्य रूप से रहे और माता महालक्ष्मी की दिव्य प्रतिमा पर पुष्पा की वर्षा कर आरती पूजन कर यात्रा को नगर में घुमाया गया । इस यात्रा का उद्देश्यों औ

उपचार जगत की रीड़ हैं नर्सिस : पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान

 नई दिल्ली 18 मई। नर्सिस ऐसोसिएशन ऑफ जी० बी० पंत हॉस्पिटल द्वारा इंटरनेशनल नर्सिस डे सेलीब्रेशन व अवार्ड समारोह का आयोजन जी० बी० पंत अस्पताल के सभागार में किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एल० डी० रामचंदानी की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में सेंट्रल डिस्ट्रिक की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इसके अलावा दिल्ली नर्सिस कौंसिल की अध्यक्ष अंचना ढाल, दिल्ली नर्सिस कौंसिल की रजिस्ट्रार सविता वशिष्ट, नर्सिस सुपरीटेंडेंट सुलचना कटारिया, डिप्टी नर्सिस सुपरीटेंडेंट विमला कुमारी, जी० टी० बी० नर्सिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र रोहिल्ला, दिल्ली नर्सिस फेडरेशन के सचिव गितेश पांडे, लोकनारायण अस्पताल नर्सिस एसोसिएशन के महासचिव अमित पांडे, बी०,एस० ए० नर्सिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजेश कुमार, डी-डी-यू- नर्सिस एसोसिएशन के चेयरमैन नंदलाल दयाल, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी आदि ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर तथा लेडीज सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाली किरण सेठी ने नर्सिस को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी तथा बस मेट्रो व स

आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी : चौ० अनिल कुमार

Image
  नई दिल्ली 21 मई।आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार और अ0भा0क0कमेटी के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिन्ह गोहिल ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में राजीव जी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।  प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने प्रातः अपने प्रिय नेता राजीव जी के समाधि स्थल वीर भूमि पर भी श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर, अ0भा0क0कमेटी के एस.सी. विभाग के चैयरमेन राजेश लिलौठिया, पूर्व सांसद रमेश कुमार, अ0भा0क0कमेटी सचिव सी.पी. मित्तल, कम्युनिकेशन विभाग के चैयरमेन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, अल्का लाम्बा, विजय लोचव, कुंवर करण सिंह, अमरीश गौतम, भीष्म शर्मा, वीर सिंह धींगान, जिला अध्यक्ष धर्मपाल चंदेला, मनोज यादव, सतबीर शर्मा, आदेश भारद्वाज तथा विष्णु अग्रवाल, डा0 नरेश कुमार, अनुज आत्रे और सुनील कुमार ने भी राजीव जी को श्रद्धाजंलि दी। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि श्री राजीव गांधी जी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने ज

सूचना क्रांति के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए राजीव गांधी ने

Image
  जनता को नफ़रत की आग में ढकेल रहे हैं वर्तमान राजनीतिज्ञ नई दिल्ली 21 मई। मानव जागरूकता विकास समिति द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा एवं विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन आराम पार्क स्थित फे़स स्टूडियों में किया गया। इस मौके पर यमुनापार विकास बोर्ड दिल्ली सरकार के पूर्व वाईस चेयरमैन अबजीत सिंह गुलाटी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनुज आत्रेय, सर्वोकाँन वोल्टेज स्टेपलाइज़र कम्पनी के सी० एम० डी० हाजी कमरुद्दीन सिद्दीक़ी, कांग्रेस नेता मजीबुर्रहमान सिद्दीक़ी, विधिक एवं मानवाधिकार विभाग दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश गोला एडवोकेट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गिलोत्रा, राजेन्द्र अरोड़ा, धीरज तंवर, कृष्णा नगर जे० जे० कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जुगल किशोर, दिल्ली प्रदेश मोमिन कांफ्रेस के सचिव हाजी रियाजुद्दीन अंसारी आदि वक्ताओं ने राजीव गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सरदार अबजीत सिंह गुलाटी ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि राजीव गांधी सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं। भा

कृष्णा नगर ब्लॉक कांग्रेस ने किया बूथ स्तर की बैठक का आयोजन

Image
पूर्वी दिल्ली 15 मई । कृष्णा नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज कँवर के नेतृत्व में एक बूथ स्तर की बैठक का आयोजन राधे पुरी एक्सटेंशन इलाक़े में किया गया। संगठन को मज़बूती प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस बैठक में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने ख़ास मेहमान की हैसियत से शिरकत की। इस बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों व भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।                     इस अवसर पर अनुज आत्रेय ने राजस्थान में हुए पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन ‘चिंतन शिविर’ पर चर्चा करते हुए कांग्रेसजनों को बताया कि हमारे राष्ट्र नेता श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी के दिशा निर्देश पर पूरे देश में बूथ स्तर की बैठकें की जाएंगी और इन बैठकों में क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा तथा उनके समाधान हेतु प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा चिंतन शिविर में देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बेरोज़गारी, महँगाई व भ्रष्टाचार जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की गई और कांग्रेसजनों को निर्देश दिया गया कि

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने भगवान गौतम बुद्ध की जयंती पर किया सेमिनार का आयोजन

Image
नई दिल्ली 16 मई।दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन महाराष्ट्र सदन में किया गया।इस मौके पर दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।इसके अलावा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर खान,आयोग की सदस्य नैंसी बार्लो, मौ० इलियास सैफी, करुनेष, डॉ अख्तर, जी वी चौहान, सैय्यद शादाब आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी व समाज सेवी  सलीम अंसारी द्वारा डिप्टी स्पीकर राखी बिडला का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने अपने सम्बोधन में कहा की समाज व देश के सम्पूर्ण विकास के लिए हर क्षेत्र में महिलाओं की बराबर की भागीदारी जरुरी है।उन्होंने कहा भगवान बुद्ध ने शांति का संदेश पूरे विश्व को दिया तथा भय वा अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद की।उन्होंने यह भी कहा कि अपने अधिकारों के लिए शिक्षित व संगठित होना होगा। ज़ाकिर खान ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि महात्मा  गौतम बुद्ध का मानव कल्याण पर विशेष बल रहा।

नरेंद्र पाल सिंह चौहान जी की पुण्यतिथि पर हुआ फ़्री मेडिकल कैम्प का आयोजन

Image
  पूर्वी दिल्ली 14 मई। कांग्रेस नेता व प्रमुख समाजसेवी अजीत चौहान गुड्डू ने अपने पिता स्वर्गीय श्री नरेन्द्र पाल सिंह चौहान की दूसरी पुण्यतिथि के मौक़े पर फ़्री मेडिकल कैंप एवं भंडारे का आयोजन कड़कड़डूमा स्थित सामुदाय भवन मे किया। इस अवसर पर समर्पित संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों से पीड़ित लोगों का इलाज किया गया तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।             हम आपको बता दें कि अजीब चौहान गुड्डू समाज सेवा के क्षेत्र को नि:स्वार्थ समर्पित हैं और सामाज भी इनको पूरा सम्मान देता है तभी शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी के बावजूद भारी संख्या में क्षेत्र के ज़िम्मेदार लोगों ने इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।              इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता नसीब सिंह, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष  गुरचरण सिंह राजू , फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, समर्पित एन जी ओ के अध्यक्ष विनोद कुमार, समाज सेवी नरेंद्र जैन, राहुल जैन, पंकज कोचर, सुनील मग्गो, विनोद पाल, अतुल जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  इस मौक़े पर पूर्व विधायक नसीब ने कहा कि

दिल्ली में गरीबों पर चल रहा है भाजपा का बुलडोजर : चौ0 अनिल कुमार

Image
 नई दिल्ली, 9 मई । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने शाहीन बाग में भाजपा शासित निगम द्वारा बुलडोजर की कार्यवाही का जायजा लेने के लिए वहां का दौरा किया। गरीबों के मकानों को तोड़ने से बचाने पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कालकाजी पुलिस स्टेशन भी पहुँचे। शाहीन बाग में पहुँचकर चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि 15 वर्षों से दिल्ली नगर निगम में शासित भाजपा दिल्ली में अनाधिकृत अधिग्रहण को लगातार संरक्षण देती रही है परंतु तीनों निगमों के विलय के बाद तुरंत भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा बदले की भावना से निगम को पत्र लिखकर दिल्ली में जहांगीर पुरी में बेगुनाह गरीबों पर बुलड़ोजर चलाने के आदेश देना पूरी तरह नफरत की कार्यवाही है। उन्होंने कहा कि यह एमसीडी का नही भाजपा की सोच का बुलडोजर है जो दिल्ली में चल रहा है जिसका दिल्ली की केजरीवाल सरकार मौन समर्थन कर रही है। औखला में शाहीन बाग का दौरा करने के वक्त चौ0 अनिल कुमार के साथ जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष संदीप गोस्वामी, कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चैयरमेन परवेज आलम,

राष्टपति रामनाथ कोविन्द ने किया भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास

Image
  दिल्ली के मधुबन चौक पर स्थित भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नवीनीकरण हेतु शिलान्यास भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के शुभ हाथो से अक्षय तृतीया के पावन दिवस के दिन अपार हर्ष के मध्य किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भगवान् महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करते हुए कहा की मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि अक्षय तृतीया के विलक्षण दिवस पर भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण कल्याणक वर्ष में इस हॉस्पिटल के नवीनीकरण हेतु शिलान्यास का अवसर मुझे प्राप्त हुआ, मै ह्रदय से आशा करता हूँ कि अहिंसा प्रेमी जैन समाज की देख रेख में यह हॉस्पिटल भगवान् महावीर के सिद्धांतो का प्रतीक रूप बनेगा . इसके साथ ही वहां उपस्थित  साधु और साध्वी वर्ग ने मंगल आशीर्वाद की भावना व्यक्त की और कहा की आरोग्यम सर्वेषाम की भावना से बनाये जाने वाले इस हॉस्पिटल से समाज का प्रत्येक वर्ग स्वास्थ्य लाभ उठाएगा . इसके साथ ही उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा की मुझे विश्वास है की जैन समाज की यह संस्था जातिवाद के विद्वेषक की भावना से ऊपर उठकर कार्य करेंगे  इस अवसर के समारोह पर बतौर प्रमुख आधार स्

फ़ीचर फ़िल्म ‘गेम 100 करोड़ का’ 13 मई को होगी रिलीज़

Image
प्रोडूसर कुमार बब्लू एवं रविन्द्र कुमार कसाना द्वारा निर्मित फ़ीचर फ़िल्म ‘गेम 100 करोड़ का’ 13 मई को रिलीज़ होने जा रही है।इस फ़िल्म में राहुलरॉय, मुकेश ऋषि, विशाल मोहन, मेनका शर्मा, सोनिया बंसल, पंकज बैरी, किशोर भानुशाली, व ज्योति कलश आदी कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।फ़ेस न्यूज़ के साथ बात करते हुए रविंदर कसाना ने बताया की इस फ़िल्म का निर्देशन मेरे साथी प्रोडूसर कुमार बब्लू ने किया है और फ़िल्म की कहानी आर के  कसाना द्वारा लिखी गई है। उन्होंने बताया इस फ़िल्म के गीतों को अपने स्वर से सजाया है प्लेबैक सिंगर सुरेश वाडेकर, कुणाल गांजावाला, व पॉमिला जैन ने तथा डी ओ पी हेमंत शर्मा, एडिटर प्रकाश झा व कोरियोग्राफर लॉलीपॉप प्रधान का टैलेंट भी दर्शकों को देखने को मिलेगा। फ़िल्म को मुंबई, गुजरात, राजस्थान,व नोएडा की कई दिलकाश़ लोकेशन पर शूट किया गया है।फ़िल्म की कहानी के संबंध में जानकारी देते हुए रविंदर कसाना ने बताया कि फ़िल्म मिस्ट्री है जिसमें सौ करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए तीन क़त्ल होते हैं । डॉक्टर राहुल की शादी मेनका के साथ तय कर ली जाती है लेकिन मैनका विशाल से प्रेम करती है।परिस्

Indo-Argentinean film ‘Thinking of Him’ set to release in theatres across India on the occasion of Tagore’s 161st birth anniversary

Image
Argentine film director Pablo César’s Indo-Argentinean film ‘Thinking of Him’ is set to release in theatres across India on May 6, 2022.  The film, co-produced by award-winning Indian filmmaker Suraj Kumar, explores the Indian Nobel Laureate Rabindranath Tagore’s relationship with the Argentine writer Victoria Ocampo.  Having read the French translation of ‘Gitanjali,’ Ocampo idolized Tagore and when he fell ill during his Bueno Aires visit in 1924, she is said to have taken care of him.  César has been making films right from the age of 13 when his older brother presented him with a Super 8mm camera and taught him the first techniques to film. He is a professor at the University of Cinema in Buenos Aires since 1992. ‘Thinking of Him’ stars the legendary Victor Banerjee in the role of Tagore and the Argentine actor Eleonora Wexler in the part of Victoria. The film also stars the noted Bengali actress Raima Sen and Héctor Bordoni in pivotal roles.  Pablo Cesar has recreated the Tagore-O

Jatin Sethi ventures into punjabi films with Saunkan Saunkne under his production Naad Sstudios

Image
 Naad Sstudios is all set to venture into Punjabi cinema with a family Entertainer Saunkan Saunkne. The film’s cast has known Punjabi film actors. The star cast includes the best and  popular talents like Ammy Virk, Sargun Mehta, Nimrat Khaira. Producer Jatin Sethi says, “Punjabi films have a different charm to it.It’s all about entertainment and emotions since punjabis are all heart. I am happy to be associated with a sterling  cast for Saunkan Saunkne.” Adds Ammy , “Making a film like Saunkan Saunkne with a producer who loves and respects Punjab’s culture is incredible.This film is very close to my heart.” Directed by Amarjit Singh Saron, the film is set to release on May 13 and produced in association with Dreamiyata.

'मेरे देश की धरती' की स्टारकास्ट ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन

Image
 हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'मेरे देश की धरती' की स्टारकास्ट अपनी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंची। कनॉट प्लेस के ली मेरिडियन होटल में प्रमोशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दिव्येंदु, अनुप्रिया गोयनका और अनंत विधात अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन फ़राज़ हैदर ने किया है। 'मेरे देश की धरती' 6 मई 2022 को रिलीज होगी उल्लेखनीय है कि एक अनकही और अनसुनी कहानी को जन-जन तक पहुंचाते हुए 'मेरे देश की धरती' देश के युवाओं के सामने शहरी और ग्रामीण विभाजन के वास्तविक मुद्दों को उजागर करेगी जिससे युवा रोज रूबरू होते हैं। डॉ. श्रीकांत भासी के नेतृत्व वाले कार्निवल ग्रुप के प्रमुख प्रोडक्शन स्टूडियो में से एक कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने हाल ही में बहुप्रतीक्षित 'मेरे देश की धरती' को रिलीज करने की घोषणा की है। यह फिल्म निहायत प्रासंगिक कहानी को हास्य और पावर-पैक प्रदर्शन के साथ सामने लाती है। Report by: UZMA

अमन शांति का पैग़ाम पूरे देश को पहुँचना चाहिए : हाजी इमरान अंसारी

Image
  नई दिल्ली । नागरिक सुरक्षा समिति थाना बाड़ा हिंदू राव के बैनर तले रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किशन गंज स्थित जोहरा गर्ल्स स्कूल में किया गया। हाजी इमरान अंसारी की देखरेख में आयोजित इस रोजा इफ्तार पार्टी में सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा आनंद व थाना अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने मुख्य रूप से शिरकत की, इसके अलावा एडिशनल एस एच ओ, आईटीओ सहित पुलिस विभाग के करीब 20 पुलिसकर्मियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर कांग्रेस नेता सैयद अहमद खान, झंडेवालान मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य  , अनिल राठौड़ व राजीव शर्मा, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, मोहम्मद यामीन , फारुख इंजीनियर, आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।आपसी सौहार्द को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस रोज़ा इफ़्तार पार्टी में सभी धर्म जाति के लोगों ने शिरकत की और एक दूसरे को ईद की बधाई भी पेश की। इस मौके पर हाजी इमरान अंसारी और उनके साथियों द्वारा क्षेत्र के निवासियों और दुकानदारों को मिठाई बांटकर ईद की मुबारकबाद दी गई । इस अवसर पर एसीपी प्रज्ञानंद ने रोजा इफ्तार पार्टी की सराहना करते हुए कहा कि स