आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी : चौ० अनिल कुमार

 





नई दिल्ली 21 मई।आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार और अ0भा0क0कमेटी के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिन्ह गोहिल ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में राजीव जी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।  प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने प्रातः अपने प्रिय नेता राजीव जी के समाधि स्थल वीर भूमि पर भी श्रद्धाजंलि दी।


इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर, अ0भा0क0कमेटी के एस.सी. विभाग के चैयरमेन राजेश लिलौठिया, पूर्व सांसद रमेश कुमार, अ0भा0क0कमेटी सचिव सी.पी. मित्तल, कम्युनिकेशन विभाग के चैयरमेन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, अल्का लाम्बा, विजय लोचव, कुंवर करण सिंह, अमरीश गौतम, भीष्म शर्मा, वीर सिंह धींगान, जिला अध्यक्ष धर्मपाल चंदेला, मनोज यादव, सतबीर शर्मा, आदेश भारद्वाज तथा विष्णु अग्रवाल, डा0 नरेश कुमार, अनुज आत्रे और सुनील कुमार ने भी राजीव जी को श्रद्धाजंलि दी।


चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि श्री राजीव गांधी जी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने जिनकी दूरदर्शी और परिपक्व सोच की नीतियों ने भारत को वैश्विक स्तर पर तकनीकि क्षेत्र में बराबरी पर लाकर खड़ा किया। आज विश्व में भारत को कम्प्यूटरीकृत तकनीक में आधुनिकता और डिजीटल स्वरुप में जो उच्च स्थान मिला है जिसकी आधारशिला राजीव गांधी ने अपने प्रधामंत्रीत्व काल में रख दी थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा की केन्द्र सरकार देश की सम्पति को बेचने और वगीकृत विभाजन की सोच रखती है, जबकि राजीव जी यह मानते थी कि राष्ट्र की एकता और अंखडता से बढ़कर कुछ भी नही है, क्योंकि भारत अविभाज्य है।


चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि राजीव जी 21वीं सदी के आधुनिक भारत के निर्माता थे। राजीव जी ने शिक्षा के विकास और संचार व तकनीकि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाकर देश की प्रगति में अमिट योगदान दिया। राजीव जी ने 18 वर्ष के युवा को मतदान का अधिकार देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदार बनाया तथा गांवों को शासन में प्राथमिकता देने हेतू पंचायती राज की शुरुआत की। राजीव जी ने महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को संसद, विधानसभा और रोजगार में 33 प्रतिशत के आरक्षण का अधिकार दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजीव जी ने देश की युवा शक्ति को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने लिए हमेशा प्रयासरत रहे ।





Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन