उपचार जगत की रीड़ हैं नर्सिस : पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान


 नई दिल्ली 18 मई। नर्सिस ऐसोसिएशन ऑफ जी० बी० पंत हॉस्पिटल द्वारा इंटरनेशनल नर्सिस डे सेलीब्रेशन व अवार्ड समारोह का आयोजन जी० बी० पंत अस्पताल के सभागार में किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एल० डी० रामचंदानी की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में सेंट्रल डिस्ट्रिक की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इसके अलावा दिल्ली नर्सिस कौंसिल की अध्यक्ष अंचना ढाल, दिल्ली नर्सिस कौंसिल की रजिस्ट्रार सविता वशिष्ट, नर्सिस सुपरीटेंडेंट सुलचना कटारिया, डिप्टी नर्सिस सुपरीटेंडेंट विमला कुमारी, जी० टी० बी० नर्सिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र रोहिल्ला, दिल्ली नर्सिस फेडरेशन के सचिव गितेश पांडे, लोकनारायण अस्पताल नर्सिस एसोसिएशन के महासचिव अमित पांडे, बी०,एस० ए० नर्सिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजेश कुमार, डी-डी-यू- नर्सिस एसोसिएशन के चेयरमैन नंदलाल दयाल, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी आदि ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर तथा लेडीज सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाली किरण सेठी ने नर्सिस को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी तथा बस मेट्रो व सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को सबक सिखाने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। इस अवसर पर गायक एवं डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली, सिंगर सुमन अरोड़ा ने जहां गीत पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया वहीं हेमा, मीना शर्मा की डांस परफोरमेंस की भी खूब प्रशंसा हुई। मंच का संचालन सीमा एवं अनिता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में कांता राजपूत, अंजली अतरेजा, पुष्पा यादव, देवेन्द्र जैन, मौ० इमरान, उमेश शर्मा, नीलम शर्मा, अनिता, राजरानी, राजेश, यश आदि की कड़ी मेहनत रही। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने अपने वक्तव्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सिस के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि नर्से उपचार जगत की रीड़ की हड़्डी हैं। उन्होंने कहा कोविड काल में डॉक्टरों के साथ-साथ नर्सों के महत्वपूर्ण योगदान को भी सबने देखा, जहां रोगियों से उनके परिवार के सदस्य भी बात करने तक को तैयार नहीं थे वहीं नर्सों ने अपने कर्तव्य का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी के साथ किया। 

श्वेता चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस की ओर से नारी सुरक्षा हेतु ट्रैनिंग शिविर भी आयोजित किए जाते हैं जिसमें सेल्फ डिफेंस की जानकारी मुहैया कराई जाती है, मैं चाहती हूं कि उसमें नर्सिस भी अपनी भागीदारी रखें तथा अपने परिवार की अन्य महिलाओं को भी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दिलाएं। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष लीलाधर रामचंदानी ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि दो वर्ष बाद कोविड महामारी से बाहर निकलने के बाद सभागार में एकत्रित हुए हैं, सभी ने बहुत अच्छा मेहसूस किया। उन्होंने कहा कोविड के दौरान जो भूमिका नर्सिस की रही उसे भुलाया नही जा सकता। सरकार को चाहिए कि नर्सो की समस्याओं के समाधान पर भी गम्भीर विचार करे।

डॉ० मुश्ताक अंसारी ने कहा कि निःसंदेह डॉक्टर्स के बिना रोगी का इलाज सम्भव नही है लेकिन रोगियों के उपचार पर अधिक समय नर्सों का खर्च होता है, वह हमेशा रोगी की सेवा में तत्पर रहती हैं। लेकिन जो सम्मान समाज में नर्सों को मिलना चाहिए वह नही मिलता। उन्होंने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नर्सिस डे पर जो आज परफोरमेंस के आधार पर नर्सों को सम्मानित किया गया वह बेहद सराहनीय है, इस तरह के आयोजनों से कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन