कृष्णा नगर ब्लॉक कांग्रेस ने किया बूथ स्तर की बैठक का आयोजन
पूर्वी दिल्ली 15 मई । कृष्णा नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज कँवर के नेतृत्व में एक बूथ स्तर की बैठक का आयोजन राधे पुरी एक्सटेंशन इलाक़े में किया गया। संगठन को मज़बूती प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस बैठक में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने ख़ास मेहमान की हैसियत से शिरकत की। इस बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों व भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर अनुज आत्रेय ने राजस्थान में हुए पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन ‘चिंतन शिविर’ पर चर्चा करते हुए कांग्रेसजनों को बताया कि हमारे राष्ट्र नेता श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी के दिशा निर्देश पर पूरे देश में बूथ स्तर की बैठकें की जाएंगी और इन बैठकों में क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा तथा उनके समाधान हेतु प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा चिंतन शिविर में देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बेरोज़गारी, महँगाई व भ्रष्टाचार जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की गई और कांग्रेसजनों को निर्देश दिया गया कि उक्त विषयों को बूथ स्तर तक लेकर जाएं।श्री आत्रेय ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार और निगम में बैठी भाजपा सरकार से दिल्ली की जनता तंग आ चुकी है। दिल्ली की जनता बिजली पानी के बिल देने में सक्षम है। और वास्तविकता यह है कि बिजली पानी का लाभ चंद लोगों को ही पहुँच रहा है बाक़ी सबके साथ तो लूट हो रही है। फ़्री बिजली पानी की आड़ में केजरीवाल सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल रही है और भाजपा बुल्डोजर के माध्यम से नफ़रत की राजनीति कर रही है।
कृष्णा नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज कँवर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली व देश की जनता महँगाई और बेरोज़गारी से परेशान है, महिलाओं को किचन चलाना दूबर हो गया है, क़ानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है और आप सरकार व भाजपा रेवेन्यू इकट्ठा करने में लगी हैं। उन्होंने कहा दिल्ली में जो शीला सरकार ने 15 वर्षों में विकास किया उसका रखरखाव भी आम आदमी पार्टी नहीं कर पा रही है। धीरज कँवर ने बताया कि आज की बैठक में स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा की गई तथा जनता को जागरूक किया गया कि भाजपा व आप दोनों पार्टियां दिल्ली में विफल साबित हुई हैं तथा वक्त आने पर इन दोनों को उखाड़ फेंकने में ही जनता का हित है ।
हर्ष ढींगरा की देखरेख में आयोजित इस बैठक में
नवीन गौतम, शेखर पलटा, सुखबीर सिंह, भगवान दास कौशिक, सौरभ गुप्ता, रविन्द्र पाल, मनोज कुमार, विमल खुल्लर, सन्नी चन्ना, मनीष अरोड़ा, मनोज कालरा, वीरेंद्र पुरी आदि सभी ने कांग्रेस बूथ को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई तथा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कुमार व सुरेंद्र कुमारी का कांग्रेस परिवार में स्वागत भी किया गया।
Comments
Post a Comment