दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने भगवान गौतम बुद्ध की जयंती पर किया सेमिनार का आयोजन
नई दिल्ली 16 मई।दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन महाराष्ट्र सदन में किया गया।इस मौके पर दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।इसके अलावा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर खान,आयोग की सदस्य नैंसी बार्लो, मौ० इलियास सैफी, करुनेष, डॉ अख्तर, जी वी चौहान, सैय्यद शादाब आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी व समाज सेवी सलीम अंसारी द्वारा डिप्टी स्पीकर राखी बिडला का विशेष सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने अपने सम्बोधन में कहा की समाज व देश के सम्पूर्ण विकास के लिए हर क्षेत्र में महिलाओं की बराबर की भागीदारी जरुरी है।उन्होंने कहा भगवान बुद्ध ने शांति का संदेश पूरे विश्व को दिया तथा भय वा अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद की।उन्होंने यह भी कहा कि अपने अधिकारों के लिए शिक्षित व संगठित होना होगा।
ज़ाकिर खान ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध का मानव कल्याण पर विशेष बल रहा। उन्होंने कहा धर्म कोई बुरा नहीं है, सभी धर्म के पीर पैग़म्बरों व संस्थापकों ने मानव हित का संदेश दिया है तथा आपसी भाईचारे को प्रमुखता दी है लेकिन वर्तमान परिवेश में कुछ धार्मिक संगठन व राजनीतिक पार्टी अपने निजी स्वार्थ के लिए जनता के बीच नफ़रत का माहौल पैदा करके जनता को विभाजित करने का कार्य कर रहे हैं।हमें ऐसे लोगों से परहेज़ रखना चाहिए। नैन्सी बार्लो के भाषण के साथ सैमीनार सम्पन्न हुआ तथा मंच का संचालन डॉ० मनीष ग़ोगई द्वारा किया गया ।
Comments
Post a Comment