नरेंद्र पाल सिंह चौहान जी की पुण्यतिथि पर हुआ फ़्री मेडिकल कैम्प का आयोजन
पूर्वी दिल्ली 14 मई। कांग्रेस नेता व प्रमुख समाजसेवी अजीत चौहान गुड्डू ने अपने पिता स्वर्गीय श्री नरेन्द्र पाल सिंह चौहान की दूसरी पुण्यतिथि के मौक़े पर फ़्री मेडिकल कैंप एवं भंडारे का आयोजन कड़कड़डूमा स्थित सामुदाय भवन मे किया। इस अवसर पर समर्पित संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों से पीड़ित लोगों का इलाज किया गया तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।
हम आपको बता दें कि अजीब चौहान गुड्डू समाज सेवा के क्षेत्र को नि:स्वार्थ समर्पित हैं और सामाज भी इनको पूरा सम्मान देता है तभी शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी के बावजूद भारी संख्या में क्षेत्र के ज़िम्मेदार लोगों ने इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता नसीब सिंह, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू , फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, समर्पित एन जी ओ के अध्यक्ष विनोद कुमार, समाज सेवी नरेंद्र जैन, राहुल जैन, पंकज कोचर, सुनील मग्गो, विनोद पाल, अतुल जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 
इस मौक़े पर पूर्व विधायक नसीब ने कहा कि बड़े बड़े वादे करने वाली केजरीवाल सरकार की वास्तविकता यह है कि वह जनता को स्वास्थ्य सुविधाएँ भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है, इसीलिए समाज सेवी संगठनों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन करना पड़ता है। उन्होंने कहा दिल्ली सरकार कांग्रेस द्वारा निर्मित अस्पतालों को सुचारु रूप से चला भी नहीं पा रही है, नए अस्पतालों का निर्माण तो बहुत दूर की बात है।
कार्यक्रम के आयोजक अजीत चौहान गुड्डू ने अपने विचारों से अवगत करते हुए कहा कि इस तरह के मेडिकल कैंपों से रोगियों को काफ़ी लाभ पहुँचता है। अस्पतालों में लंबी लाइनों के उपरांत भी रोगियों को पूर्ण लाभ व दवाइयां नहीं मिलती लेकिन हमने प्राइवेट अस्पतालों के क़ाबिल डॉक्टरों से ना सिर्फ़ रोगियों की जाँच कराई बल्कि नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई हैं।
कैंप के प्रबंधक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के कैंप में सामान्य रोगों के अलावा, दाँत व आखों के संबंधित रोगों का इलाज भी किया गया। उन्होंने कहा कि हम समाज सेवी संस्थाओं समर्पित के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय से जनमानस की सेवा कर रहे हैं। इस तरह के शिविरों में उन मध्य व ग़रीब लोगों को लाभ पहुँचता है जो आर्थिक तंगी व व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य की जाँच नहीं करा पाते।
कार्यक्रम की सफलता मैं अनिल चौहान, राजीव मल्होत्रा, डीसी गुप्ता, भारत, हरी राम, प्रकाश आदि का विशेष सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment