अल्पसंख्यक आयोग ने हकीम अजमल खां की याद में किया सेमिनार का आयोजन


 नई दिल्ली 23 मई। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने मसीह उल मुल्क एवं स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खाँ की याद में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन आयोग के सभागार में किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने की और मंच का संचालन हकीम अताउल रहमान अली ने किया । तथा दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और हकीम अजमल खां तिबिया कालेज के प्रिन्सिपल  प्रोफेसर डॉ.जुबैर अहमद, पूर्व प्रधानाचार्य प्रो.इदरीस खान, ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ.सैयद अहमद खान, समेत यूनानी से जुड़ी प्रमुख शख्सियतों ने विशिष्ट अतिथि की हैसियत से शिरकत की । इस मौके  पर वक्ताओं ने करोलबाग स्थित तिब्बिया कालेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की मांग को दोहराया गया।
इस मौक़े पर दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने कहा देश कि आजादी में हकीम अजमल खान के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, एक समय था जब दिल्ली की पहली यूनिवर्सिटी बनाने की बात चल रही थी उस समय हुई मीटिंग में हकीम अजमल खां ने जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी की स्थापना की, उस समय मीटिंग में मौजूद गांधी जी ने उसमें इस्लामिया का नाम जोड़ा था। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर वर्ग हर समाज के लिए काम कर रही है, दिल्ली सरकार धर्म जाति देखकर काम नहीं करती। आज के दौर में सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि खुद हमें भी यह देखना चाहिए कि हम अपनी जिंदगी कैसे गुजार रहे हैं। हमें अपने रोजमर्रा के जीवन में सुधार करने की जरूरत है।
इस मौके पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने कहा कि यकीनन देश की आजादी के लिए हकीम अजमल खां के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अजा के दौर में युवा पीढ़ी को यह बताने की बेहद जरूरत है कि देश की आजादी में हमारे बुजुर्गों ने कितना योगदान दिया है। इस मौके पर सफदरगंज अस्पताल में यूनानी पद्धति के इंचार्ज एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉ.सैयद अहमद खान और तिहाड़ जेल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ.हबीबुल्लाह को यूनानी के प्रति उनकी भूमिका को लेकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के कनवीनर हकीम अता उर रहमान अजमली, हाजी शमीम अहमद, हाजी इरशाद कुरेशी, डॉ० अख्तर,फिरोज जमाई, डॉ० मौ० इलयास सैफी, अमिल मालिक, शफी देहलवी, डॉ. एस पी भटनागर, डॉ.संजय ढींगरा, डॉ० मुफ्ती जावेद अनवर देहलवी, मोहम्मद हारून, डॉ.अल्ताफ अहमद खान, डॉ. डी आर सिंह, हकीम नौशाद सिद्दीकी, हकीम मुर्तजा देहलवी, डॉ.शहनाज़ परवीन, डॉ.शकील अहमद,  डॉ.फहीम मलिक, मौहम्मद सुहैल रहमानी समेत बहुत से जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन