Posts

Showing posts from August, 2023

विवेकानंद योग आश्रम में ऐतिहासिक तरीके से मुस्लिम महिलाओं के साथ मनाया गया रक्षाबंधन।

Image
मुस्लिम महिलाओं ने हिंदू भाइयों के बांधी राखी।      पूर्वी दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के विवेकानंद प्राकृतिक चिकित्सालय, खुरेजी खास में विवेकानंद आश्रम के अध्यक्ष आचार्य विक्रमादित्य के सानिध्य में कृष्णा नगर विधान सभा के  डॉ अनिल गोयल के नेत्तृव में मुस्लिम बहनो के साथ भाई-बहन के प्रेम का बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा  ने मुस्लिम बहनो से राखी बंधवाकर हिन्दू मुस्लिम भाई चारे के मिशाल कायम की। इस अवसर पर उन्होंने कहा रक्षा बंधन के  त्यौहार के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी धर्म की बहनो को रसोई गैस के दाम 200 रूपये एवं उज्ज्वला योजना पर 400 रूपये  कम करके रक्षाबंधन का उपहार दिया है ।      कृष्णा नगर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रभारी डॉ अनिल गोयल ने कहा तथाकथित सेकुलर पार्टियों का सेकुलरिज़म सबके सामने आ चुका है अब समय है कि देश में भाई चारा कायम किया जाये। इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओ के अतिरिक्त मुस्लिम समाज की 500 से ज्यादा महिलाएं उपस्थित रही। सभी महिलाओं ने भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा,

फुटबॉल की परमोशन हेतु विभिन्न क्लबों ने किया चिंतन

Image
     नई दिल्ली। उत्तरी भारत एफ सी नई दिल्ली स्थित एक फुटबॉल क्लब, जो अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन के साथ पंजीकृत है, वर्तमान में दिल्ली फुटबॉल लीग के बी डिवीजन में खेल रहा है और इसमें U13, U15, U18, U 19 और वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए तीन अकादमी केंद्र हैं। न्यू एक्स कॉर्पोरेशन हाउस ऑफ स्पोर्ट्स एक पंजीकृत. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय दिल्ली के साथ मिलकर, देश के युवाओं के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए, उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से, देश का प्रतिनिधित्व करने और गौरव लाने के लिए स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ियों को तैयार करना है। इस विषय पर बात करने के लिए  नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया  जिसमे  सभी क्लब से जुड़े प्रतिनिधियों  ने भाग लिया  जिसमे दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एन के भाटिया, कार्यकारी निदेशक, कार्यकारी निदेशक पूर्व निदेशक फीफा यू17 वर्ल्ड इंडिया पूर्व निदेशक एस ए आई पूर्व प्रमुख एन ए आई एएस डॉ बीरूमल, महानिदेशक  सीएसडी म्युनिसिपल  जुआन पाब्लो रेनोसो व चैयरमेन न्यू स्पोर्ट्स ग्रुप के व

किसी से छुपा नही है कांग्रेस का बलिदारी इतिहास : संदीप दीक्षित

Image
कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने किया ध्वजारोहण      नई दिल्ली। कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू द्वारा जश्न-ए-आजादी के मौके़ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन प्रीत विहार इलाके में किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद संदीप दीक्षित मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे और पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार डॉ० नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक नसीब सिंह,पूर्व मेयर वरयाम कौर व पूर्व विधायक कैंडीडेंट हरीदत्त शर्मा ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।       इस मौके पर संदीप दीक्षित ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के मोह में इतना नीचे गिर चुकी है कि इतिहास को तोड़-मरोड कर जनता के समक्ष पेश किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस का बलिदानी इतिहास किसी से छुपा नही है, कांग्रेस नेताओं की बदौलत ही देश को आजादी मिली। उन्होंने कहा सत्ता में बैठे लोगों के पूर्वजों कीविस्वतंत्रता संग्राम में कोई भागीदारी नही रही, इन्होंने तो स्वंत्रता सैनानियों को हमेशा कष्ट पहुंचाने का कार्य किया।       डॉ० नरेंद्र नाथ ने कहा देश में नफरत का माहौल देखने को मिल रहा है उसमें केन्द्र में बैठी भा

‘‘फूट डालो राज करो’’ अंग्रेजों की नीति का समर्थन करने वाले कुछ नेता आज भी हमारे बीच मौजूद हैं : भाई मेहरबान

Image
गाजीपुर मंडी में भी शान से लहराया तिरंगा  नई दिल्ली। गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी की देखरेख में आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के मौके पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंडी परिसर में किया गया। इस मौके पर विधायक कुलदीप सिंह, निगम पार्षद वीरेंद्र कुमार बंटी, सारिका चौधरी, हाजी अफज़ल, गाजीपुर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार, नज़ीर फूड्स के सी-एम-डी- हाजी मौ० आफताब, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, युवा नेता फ़ैसल मेहरबान, चौधरी निजाम अहमद, मौ० जावेद, हाजी ज़ाहिद, हाजी इक़बाल,हाजी सलाहुद्दीन, सलीम कुरैशी, मौ० इलयास, संजय कामवाल, संजीव कुमार, मौ० अखलाक, वाजिद अली, सलीम अंसारी, शमीम खान, डॉ- बिलाल अंसारी, बी-आर-चौहान, रूबी न्यूटन आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर गायक सलीम मुकेश ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तृति भी की। इस मौके पर भाई मेहरबान कुरैशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता के लालची जो लोग देशवासियों को धर्म, जाति के नाम पर बांटने का कार्य कर रहे हैं वह देशभक्त नही हो सकते। उन्होंने कहा यह देश आपसी एकता और भाईचारे

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी ने किया ज़रूरतमंद व ग़रीबों हेतु मैगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

Image
     पूर्वी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिला अंतर्गत जगत पुरी थाना परिसर में पिछले 28 वर्ष से विकास चैरिटेबल सोसायटी के मार्गदर्शन में दिल्ली पुलिस के  सहयोग से जनसेवार्थ चल रही पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजा पेपर्स के सहयोग से मेगा हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन थाना परिसर में किया गया । इस कैम्प में रोगियों का चैक अप मेट्रो हॉस्पिटल प्रीत विहार के योग्य डाक्टरों  द्वारा किया गया । कैम्प डिस्पेंसरी प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष निर्मल शाह व उपाध्यक्ष राजीव शर्मा की देखरेख में आयोजित हुआ ।इस मौक़े पर दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राजीव रंजन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा इस मेगा कैम्प का उदघाटन शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा द्वारा डीएसपी आर पी सेमवाल, एसीपी विवेक विहार जगदीश प्रसाद, थाना जगतपुरी के एसएचओ सी एल मीणा की मौजूदगी में किया गया । तथा विधायक एडवोकेट सुरेश कुमार बग्गा, निगम पार्षद राजू साईं, पूर्व विधायक नसीब सिंह, पूर्व पार्षद  रमेश पंडित, फ़ेस समूह के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी आदि विशिष्ट अतिथि की हैसियत से उपस्थित रहे।

सर्वो स्टेप पॉवर के सी एम डी मोहम्मद आलम ने अपने पिता की याद में ख़लील-उल-उलूम स्कूल की रखी बुनियाद

Image
समुदाय के उत्थान के लिए ज़रूरी है मॉडर्न एजुकेशन : हाजी कमरुद्दीन सिद्दीक़ी ताक़ि देश की तरक़्क़ी में मुस्लिम बच्चों की भागीदारी बढ़ सके : ज़ाकिर सिद्दीक़ी  विष्णुगढ़ कन्नौज। खलील-उल-उलूम हिंदी इंग्लिश उर्दू अरबी मॉडल स्कूल की बुनियाद सर्वोकॉन सिस्टम लिमिटेड के सी० एम० डी० व उत्तर प्रदेश अनमोल रत्न से सम्मानित हाजी कमरुद्दीन सिद्दीक़ी द्वारा जनपद कन्नौज के विष्णुगढ़ में आलम सिद्दीकी सीएमडी सर्वो स्टेप पावर की सदारत में तिरंगा झंडा फहराकर रखी गई। इस मौक़े पर हाजी कमरुद्दीन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि मुसलमानों के बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर की तालीम हो, उसी सोच से प्रभावित होकर इस स्कूल की बुनियाद रखी गई है। उन्होंने आगे कहा कि समुदाय के उत्थान के लिए मज़हबी तालीम के साथ साथ मॉडर्न एजूकेशन हासिल करना बेहद ज़रूरी है।      सर्वोकॉन के डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने कहां है कि इस स्कूल में दीनी तालीम के साथ साइंस, मैथ,जीके,और आधुनिक शिक्षा के पाठ्यक्रम भी पढ़ायें जाएंगे ताकि देश की तरक़्क़ी में मुस्लिम समुदाय के बच्चों की भागीदारी बढ़

वक़ार चौधरी आम आदमी पार्टी के जिला सचिव नियुक्त

Image
      नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को निःस्वार्थ समर्पित कर्मठ समाज सेवी वक़ार चोधरी को पार्टी संगठन में पटपड़गंज जिला का सचिव मनोनीत किया गया है। नियुक्ति उपरांत वकार चौधरी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल राय, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप पांडे, प्रदेश संगठन सचिव सुयोग भाई व पटपड़गंज जिला अध्यक्ष नितिन त्यागी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो नई जिम्मेदारी मुझे दी है उसका निर्वाह करने में कोई कसर बाकी नही छोड़ूंगा तथा जो विश्वास वरिष्ठ नेताओं ने मेरे प्रति जागृत किया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।       वक़ार चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आला कमान ने मुझे जंगपुरा विधानसभा का प्रभार दिया है तो वहां का संगठन मजबूत करने में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी तथा पार्टी के उपलब्धियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी पूरा प्रयास करूंगा।      हम आपको बता दें कि वक़ार चौधरी शुरूआती दौर से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं तथा पार्टी आला

सभी धर्म के लोगों ने सूफियाना महफ़िल में की शिरकत

Image
देश एकता व आपसी सौहार्द के लिए दुआ भी की गई     पूर्वी दिल्ली। सूफी अब्दुल रब रहमतुल्ला अलैही का 14 वां उर्स मुबारक आराम पार्क इलाके में आयोजित किया गया। सूफी आबिद मियां जहांगीराबादी की अध्यक्षता में आयोजित इस रूहानी मेहफिल में दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया के चीफ इंचार्ज सैय्यद काशिफ अली निजामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, निगम पार्षद राजू सचदेवा, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सिख सलाहकार समिति के सदस्य अमनजीत सिंह, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी, ऑल इंडिया एजुकेशन मुवमेंट के सचिव मौ० इलयास सैफी, हाफिज सलीम साबरी, अमन सुलतानी, मियां खालिद शाह आदि ने विशेष अतिथि की हैसियत से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।      इस सूफी महफिल में कव्वाली और लंगर का भी अहतमाम किया गया तथा यह महफिल मुमताज अली चिश्ती, सूफी जावेद नकीवी, सर्वो स्टेप पॉवर के सी-एम-डी- मौहम्मद आलम, एजाज बिलाल अंसारी की देखरेख में मुकम्मल हुई। इस महफिल में राष्ट्रीय एकता के लिए भी दुआ की गई।       इस मौके पर स

देश के लिए ज़रूरी है सांप्रदायिक सद्भाव और शांति : एडवोकेट हरीश गोला

Image
    नई दिल्ली 6अगस्त।  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी दक्षिण भारतीय सेल द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव और शांति विषय पर राजनीतिक सम्मेलन डी डी यू मार्ग स्थित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित किया गया।  सम्मेलन की अध्यक्षता डीपीसीसी दक्षिण भारतीय सेल के अध्यक्ष डॉ. राजीव जोसेफ ने की और उद्घाटन मुख्य अतिथि कमलेश मेमोरियल ग्रुप ऑफ स्कूल्स एंड हॉस्पिटल्स के चेयरमैन सामाजिक कार्यकर्ता कपिल निश्चल ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कानूनी और मानवाधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला सहित दिल्ली नगर निगम पार्षद मोहम्मद जुबेर, ग्लोबल इंडियन एसोसिएशन के राष्ट्रीय समन्वयक रेजी जॉर्ज, प्रदेश कांग्रेस कानूनी और मानवाधिकार विभाग की सदस्य व दिल्ली हाईकोर्ट अधिवक्ता मेगा सेहरा, लक्ष्मी नगर वार्ड से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता धवन, लक्ष्मी नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जवाहरलाल धवन, यतीश खत्री, प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव पिंकी साहनी, पूर्वी दिल्ली जिला कृष्णा नगर महिला कांग्रेस की महासचिव प्रेम मिश्रा, शकरपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस क

सराहनीय है क्यूरा हैल्थ केयर सेंटर का प्रयास : राजू सचदेवा

Image
रोगियों का फ्री उपचार है उत्तम समाज सेवा : डॉ० मुश्ताक अंसारी      पूर्वी दिल्ली 7 अगस्त। फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी की देखरेख में एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन आराम पार्क इलाके में किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय निगम पार्षद राजू सचदेवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। क्यूरा हैल्थ केयर सेंटर की डॉक्टर्स की टीम डॉ० खालदा, डॉ० कमरूल हक, डॉ० मौ0 इमरान व नर्सिंग स्टाफ सौरभ खुराना, नवनीत सिंह, कपिल गौरवाल, सलमान व अरमान द्वारा 130 से अधिक रोगियों का हैल्थ चेकअप व दवाईयां भी फ्री वितरित की गई।      इस मौके पर डॉ० अंजारूल हक, एजाज़ हाशमी, मुमताज अली गुड्डू, डॉ० बिलाल अंसारी, शाईस्ता सिद्दीकी, शिवम वर्मा आदि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। निगम पार्षद राजू सचदेवा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में लम्बी-लम्बी कतारें होती हैं, वहां सभी रोगियों को उपचार भी नही मिल पाता, महंगाई दवाईयां बाजार से लेने के लिए बोला जाता है, ऐसी स्थिति में इस तरह के मेडिकल कैम्प गरीब व जरूरतमंद रोगियों को काफी राहत पहुंचाते हैं। डॉ० मुश्ताक अंसारी ने जानकारी देते हुए बता

राहुल गाँघी जी की संसद में बहाली, नफ़रत के ख़िलाफ़ मोहब्बत की जीत : एडवोकेट हरीश गोला

Image
  सत्य की जीत : सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान नई दिल्ली 4 अगस्त। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए मोदी सरनेम केस के फैसले का सम्मान किया है। इस फैसले के माध्यम से सत्य की जीत हुई है और सत्यमेव जयते का एक बार फिर सत्य से बढ़कर उच्चतर स्तर पर उठने का अभिप्रेत किया गया है। एडवोकेट हरीश गोला ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है और उनकी सजा पर रोक लगाई है। इसमें निर्णय के दौरान, जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने ध्यान से मामले की सुनवाई की। राहुल गांधी के वकीलों ने अदालत में तर्क देते हुए खुद शिकायतकर्ता (पूर्णेश) का मूल सरनेम ही मोदी नहीं है, बल्कि उनका मूल उपनाम भुताला है यह बताया। फिर यह मामला कैसे बन सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए इस प्रमाण से प्रमाणित किया कि मोदी नाम वाले 13 करोड़ लोग हैं, बल्कि समस्या सिर्फ बीजेपी से जुड़े लोगों को ही हो रही है। पिछले गलत फैसले द्वारा सिर्फ एक व्यक्ति राहुल गांधी का ही नहीं, बल्कि उनके पूरे