स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी ने किया ज़रूरतमंद व ग़रीबों हेतु मैगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

    पूर्वी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिला अंतर्गत जगत पुरी थाना परिसर में पिछले 28 वर्ष से विकास चैरिटेबल सोसायटी के मार्गदर्शन में दिल्ली पुलिस के  सहयोग से जनसेवार्थ चल रही पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजा पेपर्स के सहयोग से मेगा हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन थाना परिसर में किया गया । इस कैम्प में रोगियों का चैक अप मेट्रो हॉस्पिटल प्रीत विहार के योग्य डाक्टरों  द्वारा किया गया । कैम्प डिस्पेंसरी प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष निर्मल शाह व उपाध्यक्ष राजीव शर्मा की देखरेख में आयोजित हुआ ।इस मौक़े पर दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राजीव रंजन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा इस मेगा कैम्प का उदघाटन शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा द्वारा डीएसपी आर पी सेमवाल, एसीपी विवेक विहार जगदीश प्रसाद, थाना जगतपुरी के एसएचओ सी एल मीणा की मौजूदगी में किया गया । तथा विधायक एडवोकेट सुरेश कुमार बग्गा, निगम पार्षद राजू साईं, पूर्व विधायक नसीब सिंह, पूर्व पार्षद  रमेश पंडित, फ़ेस समूह के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी आदि विशिष्ट अतिथि की हैसियत से उपस्थित रहे।

               इस कैंप की सफलता में पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव सुरेन्द्र नागपाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अरोड़ा, समाज सेवी राजेश जैन, सुन्दर लाल जैन, डिस्पेंसरी इंचार्ज करन सिंह मेहरा, डॉ० पंकज अग्रवाल डा० स्लेहा अग्रवाल, महावीर गोयल, रमेश गर्ग, दीपक कपूर, संदीप मित्तल,के अलावा  कैम्प के प्रमुख सहयोगी राजा पेपर्स से संजीव जैन, अतिशय जैन, सार्थक जैन, विमला जैन , अरुणा जैन , अनु जैन, समीक्षा जैन, सृष्टि जैन, पंकज जैन, आशीष गुप्ता व आदित्य प्रकाश आदि का विशेष योगदान रहा।

             इस अवसर पर शाहदरा जिला के डी सी पी रोहित मीणा ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों से जरूरत मंद व गरीब रोगियों को काफी लाभ पहुँचता है, जो रोगी महंगे व बड़े अस्पतालों में अपना इलाज नही करा पाते उन्हें इस तरह के कैम्पों में घर के नजदीक ही निःशुल्क उपचार मिल जाता है

                 पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी की कार्यशैली की विवेचना करते हुए प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि इस चैरीटेबल डिस्पेंसरी में प्रतिदिन करीब 150 रोगियों की ओपीडी की जाती है, जिसमें दवाईयां भी दी जाती है, बहुत बड़ा खर्च होता है जिसे दानवीर व मैनेजमेंट कमेटी केलोग मिलकर पूरा करते हैं। 

              विकास चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष निर्मल शाह ने इस मौके पर बताया कि 28 वर्ष पूर्व इस डिस्पेंसरी का जो पौधा लगाया गया था, हमें खुशी है कि वह आज फल फूल रहा है और उसकी छाया से गरीब व असहायों को लाभ मिल रहा है। 

                 मेगा कैम्प में रोगियों की सेवा में जुटी होमियोपैथी की बाल रोग विशेषज्ञ डा स्लेहा अग्रवाल ने इस मौके पर बताया कि कैंप में आए सैकड़ों रोगियों व उनके तामीरदारों ने होमियोपैथिक चिकित्सा को सराहते हुए बताया कि इस पैथी में इलाज अन्य पैथियो से ज्यादा सरल व प्रभावी है ।

                कैम्प में आंखों की जांच, जनरल ई-सी-जी-, ब्लड शुगर नेचुरोपैथी, बोनडेंसिटी, बी-पी-, हीमोग्लोबिन, सामान्य रोग एवं दंत रोगों से पीडित 200 से अधिक रोगियों की निःशुल्क जांच की गई। जिसमें शॉर्प आई सेंटर एवं मेट्रो अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन