सराहनीय है क्यूरा हैल्थ केयर सेंटर का प्रयास : राजू सचदेवा
रोगियों का फ्री उपचार है उत्तम समाज सेवा : डॉ० मुश्ताक अंसारी
पूर्वी दिल्ली 7 अगस्त। फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी की देखरेख में एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन आराम पार्क इलाके में किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय निगम पार्षद राजू सचदेवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। क्यूरा हैल्थ केयर सेंटर की डॉक्टर्स की टीम डॉ० खालदा, डॉ० कमरूल हक, डॉ० मौ0 इमरान व नर्सिंग स्टाफ सौरभ खुराना, नवनीत सिंह, कपिल गौरवाल, सलमान व अरमान द्वारा 130 से अधिक रोगियों का हैल्थ चेकअप व दवाईयां भी फ्री वितरित की गई।
इस मौके पर डॉ० अंजारूल हक, एजाज़ हाशमी, मुमताज अली गुड्डू, डॉ० बिलाल अंसारी, शाईस्ता सिद्दीकी, शिवम वर्मा आदि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। निगम पार्षद राजू सचदेवा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में लम्बी-लम्बी कतारें होती हैं, वहां सभी रोगियों को उपचार भी नही मिल पाता, महंगाई दवाईयां बाजार से लेने के लिए बोला जाता है, ऐसी स्थिति में इस तरह के मेडिकल कैम्प गरीब व जरूरतमंद रोगियों को काफी राहत पहुंचाते हैं। डॉ० मुश्ताक अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैम्प में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवाईयां भी निःशुल्क वितरित की गई। उन्होंने कहा रोगियों का फ्री उपचार उत्तम समाज सेवा की श्रेणी में आता है। डॉ० खालदा हनीफ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के रोगियों में नेत्र रोग, फीवर वायरल, कैलिशियम की कमी के कारण होने वाली बीमारियों के रोगियों की संख्या अधिक रही। डॉ० कमरूल ने बताया इस कैम्प में हड्डियों की जांच, बी० पी० शुगर, यूरिक एसिड आदि की फ्री जांच व जुकाम, खांसी, बुखार, डेंगू, मलेरिया, पथरी, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, गठिया बॉय, सामान्य रोग, चमड़ी रोग, स्त्री रोग आदि का उपचार, परामर्श व दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। डॉ० मौ० इमरान ने जानकारी देते हुए बताया कि हर माह इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जायेगा ताकि गरीब व कमजोर वर्ग के रोगियों को भी अच्छा उपचार मिल सके।
Comments
Post a Comment