सर्वो स्टेप पॉवर के सी एम डी मोहम्मद आलम ने अपने पिता की याद में ख़लील-उल-उलूम स्कूल की रखी बुनियाद
समुदाय के उत्थान के लिए ज़रूरी है मॉडर्न एजुकेशन : हाजी कमरुद्दीन सिद्दीक़ी
ताक़ि देश की तरक़्क़ी में मुस्लिम बच्चों की भागीदारी बढ़ सके : ज़ाकिर सिद्दीक़ी
विष्णुगढ़ कन्नौज। खलील-उल-उलूम हिंदी इंग्लिश उर्दू अरबी मॉडल स्कूल की बुनियाद सर्वोकॉन सिस्टम लिमिटेड के सी० एम० डी० व उत्तर प्रदेश अनमोल रत्न से सम्मानित हाजी कमरुद्दीन सिद्दीक़ी द्वारा जनपद कन्नौज के विष्णुगढ़ में आलम सिद्दीकी सीएमडी सर्वो स्टेप पावर की सदारत में तिरंगा झंडा फहराकर रखी गई।
इस मौक़े पर हाजी कमरुद्दीन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि मुसलमानों के बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर की तालीम हो, उसी सोच से प्रभावित होकर इस स्कूल की बुनियाद रखी गई है। उन्होंने आगे कहा कि समुदाय के उत्थान के लिए मज़हबी तालीम के साथ साथ मॉडर्न एजूकेशन हासिल करना बेहद ज़रूरी है।
सर्वोकॉन के डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने कहां है कि इस स्कूल में दीनी तालीम के साथ साइंस, मैथ,जीके,और आधुनिक शिक्षा के पाठ्यक्रम भी पढ़ायें जाएंगे ताकि देश की तरक़्क़ी में मुस्लिम समुदाय के बच्चों की भागीदारी बढ़ सके।
इस मौक़े पर उपस्थित मौलाना मोहम्मद हारुन रज़ा ने क़ुरान मज़ीद की तिलावत की।
आलम सिद्दीकी ने कहा इस स्कूल की बुनियाद रख कर मेरे पिता जी के सपने को साकार करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा समुदाय में शिक्षा के अभाव को लेकर वालिद साहब बेहद चिंतित रहते थे।
इस शुभ अवसर पार ग्राम वासियों द्वारा आए हुए मेहमानों का माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जिला कार्य समिति सदस्य सुधीर कुमार द्विवेदी, डीआरपी डॉ० सलीम, आजाद सिद्दीकी, शमशाद सिद्दीकी, दिलशाद सिद्दीकी, मो० नौशाद नन्हे, इलियास हुसैन उर्फ टंकी, अतीक अहमद छुट्टन, अच्छे भाई, शहबाज शरीफ, शाहिद सहित और भी बहुत से लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment