‘‘फूट डालो राज करो’’ अंग्रेजों की नीति का समर्थन करने वाले कुछ नेता आज भी हमारे बीच मौजूद हैं : भाई मेहरबान
गाजीपुर मंडी में भी शान से लहराया तिरंगा
नई दिल्ली। गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी की देखरेख में आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के मौके पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंडी परिसर में किया गया। इस मौके पर विधायक कुलदीप सिंह, निगम पार्षद वीरेंद्र कुमार बंटी, सारिका चौधरी, हाजी अफज़ल, गाजीपुर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार, नज़ीर फूड्स के सी-एम-डी- हाजी मौ० आफताब, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, युवा नेता फ़ैसल मेहरबान, चौधरी निजाम अहमद, मौ० जावेद, हाजी ज़ाहिद, हाजी इक़बाल,हाजी सलाहुद्दीन, सलीम कुरैशी, मौ० इलयास, संजय कामवाल, संजीव कुमार, मौ० अखलाक, वाजिद अली, सलीम अंसारी, शमीम खान, डॉ- बिलाल अंसारी, बी-आर-चौहान, रूबी न्यूटन आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर गायक सलीम मुकेश ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तृति भी की। इस मौके पर भाई मेहरबान कुरैशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता के लालची जो लोग देशवासियों को धर्म, जाति के नाम पर बांटने का कार्य कर रहे हैं वह देशभक्त नही हो सकते। उन्होंने कहा यह देश आपसी एकता और भाईचारे से चलेगा नफरत से नही।
नफ़रत से देश को सिर्फ और सिर्फ नुकसान पहुंचता है। भाई मेहरबान ने आगे कहा कि आज़ादी की लडाई अगर सबने मिलकर ना लड़ी होती तो यह देश आज़ाद होने वाला नही था, अंग्रेजों ने फूट डालो राज करो की नीति को काफी दिन चलाया लेकिन जल्द ही देशवासियों को समझ आ गई, लेकिन अंग्रेजों की नीति का समर्थन करने वाले कुछ लोग आज भी हमारे बीच में हैं हमें उन लोगों से बचकर रहना होगा। इस कार्यक्रम में झंडा सलामी के बाद शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा। समारोह के उपरांत सभी ने संगठित रूप से लजीज़ खाने का लुत्फ उठाया।
Comments
Post a Comment