किसी से छुपा नही है कांग्रेस का बलिदारी इतिहास : संदीप दीक्षित


कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने किया ध्वजारोहण

     नई दिल्ली। कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू द्वारा जश्न-ए-आजादी के मौके़ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन प्रीत विहार इलाके में किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद संदीप दीक्षित मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे और पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार डॉ० नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक नसीब सिंह,पूर्व मेयर वरयाम कौर व पूर्व विधायक कैंडीडेंट हरीदत्त शर्मा ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। 

    इस मौके पर संदीप दीक्षित ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के मोह में इतना नीचे गिर चुकी है कि इतिहास को तोड़-मरोड कर जनता के समक्ष पेश किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस का बलिदानी इतिहास किसी से छुपा नही है, कांग्रेस नेताओं की बदौलत ही देश को आजादी मिली। उन्होंने कहा सत्ता में बैठे लोगों के पूर्वजों कीविस्वतंत्रता संग्राम में कोई भागीदारी नही रही, इन्होंने तो स्वंत्रता सैनानियों को हमेशा कष्ट पहुंचाने का कार्य किया। 

    डॉ० नरेंद्र नाथ ने कहा देश में नफरत का माहौल देखने को मिल रहा है उसमें केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार का पूरा-पूरा हाथ है, जनता को समझना चाहिए कि मोदी जी अपनी सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए हिन्दु-मुस्लिम के बीच नफ़रत पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यकों को चाहिए कि वह अल्पसंख्यकों के साथ सहयोग, प्रेम का व्यवहार रखें और अल्पसंख्यक भी बहुसंख्यकों का आदर करें तभी देश तरक्की करेगा। गुरचरन सिंह राजू ने कहा कि देश में अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं, उसकी तैयारी भाजपा ने मणिपुर, नूंह, मेवात जैसे इलाकों से शुरू कर दी है। मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, विकस व भ्रष्टाचार पर बात नही करना चाहती, भाजपा के नेता धार्मिक कार्यों को खूब रूचि लेकर करते हैं। धर्म को आपसी नफ़रत के लिए हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। 

    इस मौके पर जुगल किशोर, धीरज तंवर, ललित गर्ग, प्रदीप एडवोकेट, सलीम अंसारी, अजीत चौहान गुड्डू आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन