सभी धर्म के लोगों ने सूफियाना महफ़िल में की शिरकत
इस मौके पर सैय्यद काशिफ अली निजामी ने अपने ख्यालात का इज़हार करते हुए कहा कि इस तरह की सूफियाना महफिलों से मौहब्बत का संदेश पूरे देश को पहुचंता है और साथी ही बुजुर्गों की संगत से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा बेहतर जिंदगी जीने का सलीका भी सूफियाना महफिलों से मिलता है। गुरचरन सिंह राजू ने कहा कि आज देश को आपसी सौहार्द की सख्त जरूरत है और इस तरह की महफिलों में सभी धर्मों के मानने वालों का शामिल होना आपसी एकता की दलील है। राजू सचदेवा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में भाईचारे को बल मिलता है। डॉ० मुश्ताक अंसारी ने कहा कि इस तरह की महफिलें फिरकापरस्त ताकतों के मुंह पर तमाचा हैं। उन्होंने कहा देश में जहां कुछ लोग नफ़रत फैलाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं सेकूलर लोगों की भारी तादाद भी देश में मौजूद हैं। जिनकी मौजूदगी इस तरह की महफिलों में रहती है।
इस मौके पर हीरा बेकरी की डायरेक्टर आलमगीर पप्पू भाई, अब्दुल कलाम, इम्तियाज अंसारी, ग्यास वारसी, वाहिब वारसी, सोनू सुलतानी, मेहताब साबरी, रमज़ान निज़ामी, नईम नक़ीबी, राहुल सुलतानी, बॉबी नक़ीवी, नईमुद्दीन आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment