रोज़ा रफ़्तार पार्टियों से इस्लामी मोहब्बत का पैग़ाम अन्य धर्म के मानने वालों को भी पहुँचता है : हाजी इमरान अंसारी

सामाजिक आयोजनों से पुलिस पब्लिक के बीच की दूरी कम होती है : थाना प्रभारी बिसम्बर दयाल मीणा

    नई दिल्ली। ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ़्रेन्स के राष्ट्रीय वर्किंग प्रेसिडेंट हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी द्वारा उनके निवास अंसारी हाउस फ़ैयाज़ गंज आज़ाद मार्केट में रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बाड़ा हिंदू राव थाना के नवनियुक्त एस एच ओ बिसम्बर दयाल मीणा सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने मुख्य रूप से शिरकत की। इस मौक़े पर मोहम्मद उस्मानअंसारी, महमूद इमरान अंसारी, शाकिर अंसारी, आतिफ़ इरफ़ान, फ़ैसल इरफ़ान, नतीक मोहम्मद अंसारी आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

    इस अवसर पर हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी ने कहा कि रोज़ा इफ़्तार पार्टियों से सभी धर्म के मानने वालों को इसलिए शामिल किया जाता है ताकि इस्लामी मोहब्बत का पैग़ाम अन्य धर्म के मानने वालों तक पहुँच सके। उन्होंने कहा पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्तों की मज़बूती के चलते अपराधों में भी कमी आती है। क्योंकि बहुत सी समस्याएँ आपसी तालमेल से सुलझ जाती हैं। थाना अध्यक्ष बिसम्बर दयाल मीणा ने अंसारी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की रोज़ा इफ़्तार पार्टी बहुत ही खुशग्वार माहौल के बीच सम्पन्न हुई।उन्होंने कहा इस तरह के आयोजनों से जहाँ एक तरफ़ आपसी सौहार्द को बल मिलता है वहीं समाज के बीच बेहतर संदेश भी जाता है जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियां कम होती है।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन