अंतर्राष्ट्रीय कवित्री के साथ-साथ व्यवहारिक महिला हैं उर्वशी अग्रवाल : बी-एल-गौड़

डॉ० उर्वशी अग्रवाल का अधिकार है जश्न-ए-उर्वी : डॉ०  मुश्ताक अंसारी

    नई दिल्ली। पिछले 24 वर्षों से मीडिया के फील्ड में एक्टिव फे़स ग्रुप ने मशहूर कवियत्री उर्वशी अग्रवाल ‘उर्वी’ के सम्मान में ‘जश्न-ए-उर्वी’ शीर्षक के एक कार्यक्रम का आयोजन कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में किया गया। महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2024 को आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर कंस्ट्रेक्शन कम्पनी गौड संस इंडिया के संस्थापक व मशहूर साहित्यकार श्री बी० एल० गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद देश-विदेश की जानी पहचानी हस्तियों ने उर्वशी अग्रवाल को फूल पेश कर बधाई दी तथा फे़स ग्रुप की टीम ने भी श्रीमति उर्वशी अग्रवाल का विशेष सम्मान किया। 

    इस कार्यक्रम में गाजीपुर मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी, विश्व प्रसिद्ध सर्वो स्टेबलाइजर कम्पनी सर्वोकॉन सिस्टम लिमिटेड के फाऊंडर चेयरमैन हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, इंटरनेशनल शायर, डॉ० एजाज पापुलर मेरठी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रितू चौधरी, शिरोमणी अकाली दल दिल्ली प्रदेश महिला विंग की अध्यक्षा बीबी रंजीत कौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मंच का संचालन कवित्री शैलजा सिंह व उज़मा अंसारी द्वारा किया गया। इस मौके पर साहित्यकार बी० एल० गौड ने अपने वक्तव्य में डॉ० उर्वशी अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि डॉ० उर्वशी अग्रवाल अब तक 1000 से अधिक कविताएं और 2500 से अधिक दौहे लिख चुकी हैं। इनकी दो पुस्तकें ‘‘व्यथा कहे पंचाली’’ और ‘‘मैं शबरी हूं राम की’’ अधिक पसंद की जाती हैं और यह जिस मंच पर भी होती हैं खूब वाह-वाही बटोरती हैं। 


डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि महिलाओं के हिस्से में घर परिवार व बच्चों के पालन पोषण की स्थाई जिम्मेदारी होती है, जिनका निर्वाह करते हुए अगर कोई महिला किसी अन्य क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करती है तो यह बड़ी उपलब्धि है जिसे डॉ० उर्वशी अग्रवाल ने हासिल किया है। उन्होंने कहा डॉ० उर्वशी एक बेहतरीन लेखिका के साथ-साथ ऊंचे दर्जे की कवियत्री भी हैं, जो देश के विभिन्न राज्यों के साहित्यक मंचों पर तो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती नज़र आती ही है इसके अतिरिक्त विदेशों में भी इनके फैंस प्रतिक्षा में रहते हैं। फे़स ग्रुप ने जो कार्यक्रम इनके सम्मान में आयोजित किया यह इनका अधिकार है।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन